E bike Newsबुरहानपुर(बिजने न्यूज) पेट्रोल के बढते दाम, बाइक के घटते एवरेज और बाइक पर रखरखाव की राशी अधिक होने के चलते अब लोग ई बाइक की तरफ रूख कर रहे है बुरहानपुर में भी ई बाइक की मांग बढती जा रही है शहर में ई बाइक के शो रूम भी काफी खुल चुके है लेकिन होली के इस खास अवसर पर याकूजा एम्पेयर ईलेक्ट्रीक स्कूटर के विक्रेताओं ने बुरहानपुर शहर के ग्राहकों के लिए धमाका ऑफर का ऐलान किया है विक्रेताओं का दावा है सबसे सस्ती ईलेक्ट्रीक स्कूटर बुरहानपुर में महज एक लाख 10 हजार 500 रूपए में तीन ईलेक्ट्रीक स्कूटर (बाईक) का कॉम्बो ऑफर
बुरहानपुर शहर वासियों के लिए सार्वजनिक होर्डिंग्स के माध्यम से विक्रेताओं ने एलान किया है अगर कोई नागरिक एक ई बाईक खरीदता है तो यह उसे 39 हजार 500 रूपए में पडेगी जबकि दो बाईक खऱीदी पर यह 75 हजार रूपए की पडेगा जबकि तीन बाईक खरीदने पर यह एक लाख 10 हजार 500 रूपए में पडेगी
उन्होने ग्राहकों को ई बाइक की विशेषताए बताते हुए कहा इस बाईक में आपकों मिलेगा सेंट्रल रिमोड लॉक, रिवर्स गियर, पार्किंग मोड, साईड स्टैंड सेंसर, ब्लू टूथ डिजिटल स्पीकर, डिजिटल डिस्पले. मेटिंग, साईड मिरर, पार्किंग हजार्ड लाईट और 3 स्पीड गियर के साथ उपलब्ध
ग्राहक और अधिक जानकारी के लिए कंपनी के खंडवा रोड नवलसिंह पेट्रोल पर पधार कर जानकारी ले सकते है अधिक जानकारी के लिए शो रूम संचालक के मोबाईल नंबर 6261548417, 9826087578 पर संपर्क कर अधिक जानकारी ले सकते है
नोट बिजनेस न्यूज विक्रेता व्दारा शहर में लगाए गए सार्वजनिक बोर्ड होर्डिंग्स के अनुसार