Kangana Ranaut :जानिए कौन है कंगना रनौत
Dr Ambedkar statue बुरहानपुर(ईशल इंडिया न्यूज IIN) भारत में किसी भी समस्या या मांग की पूर्ति करने के लिए गांधीगिरी को सबसे सशक्त माध्यम माना जाता है इतिहास की तरफ नजर डाले तो बडी से बडी समस्या और मांग को गांधीगिरी के जरिए पूरा किया गया है इसी का अनुसरण करते हुए भीम आर्मी सेना के पदाधिकारियों ने नगर निगम के दफ्तर पहुंचकर लालबाग में डॉ बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा निर्माण कार्य हेतु ठेकेदार व्दारा विलंब से किया जा रहा है इस कार्य को तेज गति से कराने की मांग को लेकर भीम आर्मी सेना के पदाधिकारियों ने नगर निगम दफ्तर पहुंचकर गांधीगिरी की
भीम आर्मी सेना राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तु जी मेढे और जिला अध्यक्ष एडवोकेट विजय कुमार ने अपनी पूरी टीम के साथ नगर निगम कमिशनर संदीप श्रीवास्तव से मुलाकात करने पहुंचे और पहले कमिश्नर संदीप श्रीवास्तव को गुलाब का फूल देकर गांधीगिरी की इसी तरह पदाधिकारियों ने सहायक आयुत्त ज्योति सोनारिया और लाड बाबु को भी गुलाब का फूल देकर गांधीगिरी की और निवेदन किया गया, कि जब टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद वर्कआउट आदेश जारी होने के बाद भी कार्यों में विलंब लगना यह सोची समझी साजिश लग रही है.या डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जी की प्रतिमा निर्माण कार्य से किसी को आपत्ति है तो वह एक बार लिखित अपनी शिकायत दिखाएं अन्यथा पर्दे के आड़ में रहकर हरकत करने वालों को छोडा नहीं जाएगा. कार्य को जल्द से जल्द प्रारंभ करें आखरी निवेदन भीम आर्मी व्दारा किया जा रहा है .
कमिश्नर संदीप श्रीवा्तव ने इंजीनियर के माध्यम से ठेकेदार से बात की और उन्हें शीघ्र अति शीघ्र कार्यों को गति देने के लिए कहां गया. कार्य व वर्कआउट आदेश आचार संहिता के पूर्व से प्रारंभ है यहां श्रमदान के माध्यम से चालू किया गया था. उपनगर में संविधान निर्माता की प्रतिमा लगना सबके लिए गर्व की बात है.किसी को अब तक कोई आपत्ति नहीं है. इंजीनियर पहुंचकर कार्य को गति देंगे.