Cyber Crimeबुरहानपुर(शारिक अख्तर दुररानी) बुरहानपुर की शाही जामा मस्जिद के शाही इमाम सैय्यद इकराम उल्लाह बुखारी के नाम से अज्ञात शख्स ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर फर्जी फेक अकाउंट बना दिया है जब इस की जानकारी शाही इमाम के बेटे अनवार उल्ला बुखारी की जानकारी में आया तो उन्होने इसकी लिखित में शिकायत पुलिस थाना सिटी कोतवाली को की है उन्होने शिकायत में कहा कि मेरे पिता जो सैय्यद इकराम उल्ला बुखारी जो कि बुरहानपुर की शाही जामा मस्जिद के शाही इमाम है उनके नाम से किसी ने अज्ञात शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म
इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाई है जबकि मेरे पिता इंस्टाग्राम का उपयोग ही नहीं करते है इस फर्जी आईडी से आए दिन पोस्ट डाली जा रही है ऐसा व्यक्ति भविष्य में गैर जिम्मेदाराना पोस्ट कर सकता है लिहाजा इस फर्जी इंस्टाग्राम आईडी के उपयोगकर्ता के खिलाफ कार्यवाही की जाए

बुरहानपुर शाही इमाम की फेक आईडी की सिटी कोतवाली को शिकायत
शिकायत के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने इसकी जांच के लिए सायबर सेल को
प्रेषित की फिलहाल जामा मस्जिद के शाही इमाम सैय्यद इकराम उल्ला बुखारी के नाम से बनाया गया फर्जी इस्टाग्राम आईडी बंद हो गया है
