BACHPAN Play School :बुरहानपुर में बचपन स्कूल में प्ले ग्रुप नर्सरी और केजी में शुरू हुए एडमिशन
Coaching Newsबुरहानपुर(बिजनेस न्यूज)शहर में कोचिंग क्रांती आने के पहले से स्कूली बच्चों को कोचिंग देने वाली संस्था देवकर क्लासेस पालकों और विद्यार्थियों की मांग पर शिक्षा के क्षेत्र में दोबारा सेवा देने का संकल्प लिया है देवकर क्लासेस कोचिंग आशीर्वाद भवन राजपुरा में संचालित की जा रही है देवकर क्लासेसे में इच्छुक छात्र छात्राओं के अध्ययन के लिए एडमिशन प्रारंभ हो गए है देवकर क्लासेस की संचालिका डॉ अनीता देवकर (Phd Economics) ने बताया संस्थान में छात्र छात्राओं के लिए एक और सौगात देते हुए अब अंग्रेजी माध्यम के साथ हिंदी माध्यम में भी पढाई की सुविधा रहेगी
उन्होने बताया कक्षा 01 से कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए सीबीएसई और एमपी बोर्ड दोनों बोर्ड के छात्राों के लिए हिंदी और अंग्रेजी माध्यम से अनुभवी शिक्षकों व्दारा प्रशिक्षण दिया जाएगा देवकर क्लासेस आने वाले छात्रों रेगुलेर टेस्ट लिए जाते है साथ ही प्रत्येक छात्र पर पर्सनल अटेंशन दिया जाता है
देवकर क्लासेस में कक्षा 11 वी और 12वी अर्थशास्त्र विषय की कॉमर्स क्लासेस भी प्रारंभ की जा रही है देवकर क्लासेस में सीमित सीटस रहेगी इच्छुक विद्यार्थी देवकर क्लासेस के मोबाईल नंबर 9479600199 और 8109022276 पर संपर्क कर या व्यक्तिगत कोचिंग सेंटर के पते पर उपस्थित होकर अधिक जानकारी और रजिस्ट्रेशन करा सकते है