Burhanpur Newsबुरहानपुर/18 अप्रैल, 2025/- कलेक्टर श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार चालक-परिचालकों के नेत्र परीक्षण का आयोजन इन्दौर-इच्छापुर हाईवे की निर्माण एजेन्सी कल्याण टोल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राईवेट लिमिटेड एवं बीएनए इंफ्रास्ट्रक्चर प्राईवेट लिमिटेड के सहयोग से नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।
जिला परिवहन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, कल्याण टोल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राईवेट लिमिटेड द्वारा असीरगढ़ पुलिस चौकी पर नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रोड निर्माण कंपनी द्वारा कंपनी के चालक, परिचालक एवं इन्दौर-इच्छापुर मार्ग पर संचालित यात्री बसों के चालक-परिचालकों सहित कुल 70 चालक-परिचालकों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें 56 नेत्र परीक्षण में सफल पाए गए एवं 14 चालक-परिचालक नेत्र परीक्षण में असफल पाए गए। जिनकों दूर एवं पास के चश्मे का नंबर बताया गया। असफल चालक-परिचालकों को कंपनी द्वारा तीन दिवस में चश्में प्रदान किये जायेंगे। जिससे वाहन चालकों को वाहन का संचालन करने में परेशानी का सामना ना करना पड़े।
वहीं बीएनए इंफ्रास्ट्रक्चर प्राईवेट लिमिटेड द्वारा ईच्छापुर में बीएनए कैंप ऑफिस में नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। जिसमें कंपनी के चालक-परिचालक सहित कुल 67 चालक-परिचालकों का नेत्र परीक्षण हुआ। जिसमें 54 नेत्र परीक्षण सफल पाए गए असफल चालक-परिचालकों को कंपनी द्वारा तीन दिवस में चश्में प्रदान किये जायेंगे।
इस प्रकार दोनो शिविरों में कुल 137 चालक-परिचालकों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें से 110 चालक-परिचालक नेत्र परीक्षण में सफल पाए गए एवं 27 चालक-परिचालक को नेत्र परीक्षण समस्या होने के कारण नंबर वाला चश्मा लगाकर वाहन संचालन करने के निर्देश दिये गये।
नेत्र परीक्षण दौरान अपर कलेक्टर श्री वीर सिंह चौहान, नेत्र चिकित्सक श्री निलेश डावर, श्री प्रवीण मौर्य, श्री इरफान साहब, परिवहन विभाग से कार्यालय सहायक श्री सी.एस.बाथम, श्री संतोष कनेश, नगर सैनिक श्री चेतन जाधव एवं श्री पवन दांगोरे, नेशनल हाइवे रोड निर्माण एजेन्सी कल्याण ग्रुप के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री शकील खान एवं श्री मुकेश जैन एवं बीएनए कंपनी प्रोजेक्ट मैनेजर श्री यादव ने सहयोग प्रदान किया।