Burhanpur Good Newsबुरहानपुर (प्रशासनिक रिपोर्टर) बुरहानपुर नगर निगम में पिछले दिनों Mp High Court मप्र हाईकोर्ट के आदेश पर Mp Govt राज्य शासन के निर्देशानुसार 8 पदो पर विशेष भर्ती का आयोजन किया गया इस भर्ती में चयनित 8 दिव्यांग अभ्यार्थियों को महापौर माधुरी पटेल, नगर निगम कमिश्नर संदीप श्रीवास्तव ने नियुक्ति प्रमाण पत्र दिए और सभी के उज्जवल भविष्य कामना की इस भर्ती में स्वच्छता संरक्षक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पद पर दिव्यांगजनों को मेरिट सूची के आधार पर नियुक्त किया गया
। चयनित अभ्यर्थियों में सुनीता धर्मा कनाडे, गणेश बारसे, उष्कृष अरुण पाठक, बिलकिस हीफजुल रहमान, अब्दुल कयूम अंसारी, सैयद हसन अली, दीपक विजय महाजन और दिव्य वाधवानी जैसे प्रतिभाशाली दिव्यांगजन शामिल हैं।
इस अवसर पर निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने इन सभी को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। महापौर ने सभी नियुक्त अभ्यर्थियों को अपने कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाने का निर्देश भी दिया।
समारोह में पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल, निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, एमआईसी चेयरमैन धनराज महाजन, भरत इंगले, नितेश रोशन दलाल, पार्षद विनोद पाटिल, कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू, सहायक आयुक्त ज्योति सुनारिया, कार्यालय अधीक्षक संदीप तिवारी, जन संपर्क अधिकारी हरिश मोरे, गणेश पाटिल और निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे।
यह कदम दिव्यांगजनों को रोजगार और सम्मानजनक जीवन की ओर एक बड़ा कदम है और यह नगर निगम की सामाजिक जिम्मेदारी को और भी मजबूती से निभाने का प्रमाण है। कल तक समाज के तानो के झेल रहे इन दिव्यांगजनों ने आज सरकारी नौकरी पा कर खूद समान महसूस किया परिजनों ने भी यह संदेश दिया कि दिव्यांगजन अपने आप को कमजोर ना समझे खूब पढे और बढे साथ उन्होने समाज के लोगो से भी दिव्यांगजनों से भेदभाव नहीं करने का अनुरोध किया