Burhanpur Buisness Newsबुरहानपुर (बिजनेस रिपोर्टर)। बुरहानपुर शहर में अब महानगरों की तर्ज पर ड्राय फ्रूट्स और डेली फूड यूटिलिटीज़ के आधुनिक शोरूम खुलने लगे हैं। इसी कड़ी में इकबाल चौक स्थित फ्रूट मार्केट मंडी बाजार में संचालित *तवक्कल ड्राय फ्रूट्स* बीते दो दशकों से ग्राहकों की पहली पसंद बना हुआ है।
शोरूम के संचालक सादीक बागवान बताते हैं कि 20 साल पहले उनके पिता खालिक सेठ “मिठाई वालों” के नाम से मशहूर थे, परंतु बदलते समय के साथ मिठाइयों की मांग घटने पर उन्होंने ड्राय फ्रूट्स के क्षेत्र में कदम रखा। ईद पर मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद इस व्यवसाय को स्थायी रूप से शुरू किया गया।
सादीक बागवान के पुत्र समीर और साहिल बागवान के व्यवसाय में जुड़ने के बाद शोरूम को आधुनिक स्वरूप मिला। अब यहां ग्राहकों को सभी तरह के ड्राय फ्रूट्स जैसे काजू, बादाम, पिस्ता, किशमिश, खोपरा, चिलगोजा, खसखस, मखाना, केसर, बीज (कद्दू, खरबूज, तरबूज आदि) एक ही छत के नीचे किफायती दामों में उपलब्ध हैं।
विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं, पहलवानों, और जिम जाने वालों के लिए पोषण से भरपूर कस्टमाइज ड्राय फ्रूट्स किट भी तैयार की जाती हैं। इसके अलावा शादी-ब्याह, पार्टी और अन्य आयोजनों के लिए ड्राय फ्रूट्स की सम्पूर्ण रेंज उपलब्ध है।
समीर बागवान ने बताया कि आज मिठाई के गिफ्ट पैक की जगह ड्राय फ्रूट्स गिफ्ट पैक ने ले ली है, जो शोरूम पर ग्राहकों की मांग और बजट के अनुसार ऑर्डर पर तैयार किए जाते हैं।
शहर ही नहीं, जिले के ग्रामीण क्षेत्र और महाराष्ट्र के कई शहरों से भी ग्राहक यहां से खरीदारी करने आते हैं। संचालकों ने शहरवासियों से अपील की है कि एक बार शोरूम पर आकर सेवा का अवसर अवश्य दें।