Burhanpur Breaking Newsबुरहानपुर(निप्र) केंद्र व राज्य सरकारों व्दारा अपने अधीन स्थानीय निकायों को आत्मनिर्भर Self Depand बनाने का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है 2014 जब से केंद्र में Narendra Modiमोदी सरकार आई है तब से Burhanpur Municipale Coorporation बुरहानपुर नगर निगम योजनाओं में उलझ कर रह गई है नगर निगम ने अपनी नई आय के साधन तो दूर जो आय के साधन परंपरागत रूप से चले आ रहे है उसी से ध्यान हटा दिया है या यह कहे Central & Stste Goverment केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में नगर निगम का अमला इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे पा रहा है लेकिन अब सरकार स्थानीय निकायों को आत्मनिर्भर बनाने के अपने अभियान को तेज करने जा रही है इसी कडी में पिछले दिनोंVallabh BHavav Bhopal भोपाल के वल्लभ भवन में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय Kailash Vijayvargy ने प्रदेश के 16 नगर निगमों के महापौर और आयुक्तों की बैठक आहुत की
इस बैठक का विषय ही था आत्मनिर्भर निकाय। बैठक में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आयुक्तों और महापौरो को अपनी अपनी निकाय में आय को बढाने पर जोर दिया है इसके लिए नगर निगमों को यह निर्देश दिया गया है नगर निगम अपनी आय बढाने के लिए शहर की संपत्तियों का सर्वे ड्रोन से कराएगी बैठक में मौजूद बुरहानपुर महापौर माधुरी अतुल पटेल ने नगर निगम व्दारा पुनर्घनत्वीकरण योजना के प्रस्ताव पर शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने की मांग नगरीय प्रशासन विभाग से की । इस पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस प्रस्ताव पर जल्द स्वीकृति प्रदान करने का आश्वासन दिया
दरअसल प्रदेश के 16 नगर पालिका निगमों के साथ आत्मनिर्भर निकाय विषय पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में यह बैठक हुई। वल्लभ भवन भोपाल में हुई बैठक में 16 नगर पालिका निगमों के महापौर, आयुक्तों के साथ हुई एक दिवसीय कार्यशाला में प्रमुख रूप से प्रदेश के निकायों को वित्तीय रूप से सक्षम बनाना, आय के स्त्रोतों में वृद्धि, राज्य स्तर से नीतिगत स्वीकृति आदि विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में आत्मनिर्भर निकाय विषय के अतिरिक्त प्रदेश में अवैध कॉलोनियों पर रोकथाम लगाने को लेकर निकायों से मिली कार्रवाई, सुझावों पर चर्चा हुई। महापौर माधुरी अतुल पटेल, पूर्व महापौर अतुल पटेल ने अपनी ओर कईं सुझाव दिए। विभाग की प्रमुख योजनाओं, कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में आ रही कठिनाइयों, राज्य स्तर से अपेक्षित सहयोग, नियम निर्देशों में आवश्यक संशोधन के प्रस्ताव, निकायों के अन्य महत्वपूर्ण लंबित विषयों पर विचार विमर्श किया गया।
अवैध कॉलोनी पर लगाम लगाने के लिए बनेंगे नियम
नगरीय प्रशासन विभाग की ओर से अवैध कॉलोनी पर लगाम लगाने के लिए नए नियम बनाए जाएंगे। अवैध कॉलोनियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के लिए नगर निगमों की ओर से सुझाव आए हैं। महापौर माधुरी अतुल पटेल ने भी इसे लेकर सुझाव रखे।
अमृत 2.0 योजना- भोपाल में नगरीय प्रशासन मंत्री से महापौर ने की 25 करोड़ की राशि की मांग
– सीवरेज योजना का दूसरा चरण पूरा करने के लिए मांगी राशि
बुरहानपुर। महापौर माधुरी अतुल पटेल ने शुक्रवार को भोपाल में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात कर अमृत 2.0 योजना के तहत बुरहानपुर शहर में सीवरेज योजना के दूसरे चरण को पूर्ण कराने के लिए 25 करोड़ की अतिरिक्त राशि की स्वीकृति देने की मांग की है।
महापौर श्रीमती पटेल ने मांग पत्र में कहा अमृत 2.0 के तहत बुरहानपुर शहर की सीवरेज योजना के दूसरे चरण के लिए एसएलटीसी द्वारा 120.62 करोड़ रूपए की योजना अनुमोदन करते हुए एसडब्लयूएपी के अनुसार मात्र राशि 85 करोड़ की निविदा आमंत्रित करने की स्वीकृति दी गई है।
महापौर माधुरी अतुल पटेल ने कहा बुरहानपुर शहर पवित्र ताप्ती नदी के किनारे स्थित है और ताप्ती नदी में मिलने वाले शहर के 19 नालों के डायवर्जन, इंटरसेप्शन का काम शामिल करने के कारण योजना की लागत में वृद्धि हुई है। इस काम को शामिल करने से शहर के 5 वार्ड सीवरेज कवरेज से वंचित रहेंगे। इसलिए मांग की गई कि योजना का काम पूर्ण करने के लिए जरूरी अतिरिक्त राशि 25 करोड़ स्वीकृत हो। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राशि स्वीकृति का आश्वासन दिया है।
