burhanpurnewsकार्यप्रणाली में गंभीरता एवं सक्रियता लायें- कलेक्टर श्री सिंह
buisnessin burhanpurबुरहानपुर/05 दिसम्बर, 2025/- भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ मर्यादित, जनजातीय कार्य विभाग भारत सरकार ट्राइफेड क्षेत्रीय कार्यालय मध्यप्रदेश द्वारा जिला पंचायत बुरहानपुर में ‘‘जनजातीय शिल्पकार नामिका मेला’’ का सफल आयोजन किया गया। मेला में जनजातीय समाज द्वारा तैयार किए गए पारंपरिक एवं हस्तनिर्मित उत्पादों का प्रदर्शन किया गया।
आयोजित मेला में जनजातीय शिल्पकारों की कला, परंपरा और मेहनत से बने अनेक उत्पादों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इन उत्पादों को ट्राइफेड द्वारा जोड़कर बड़े बाजार तक पहुंचाने की पहल है। मेला में चयनित उत्पादों को और बेहतर बनाने तथा बाज़ार की मांग के अनुरूप ढालने के लिए शासन स्तर से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी अनुसार ‘‘जनजातीय शिल्पकार नामिका मेला’’ में 50 से अधिक सामग्रियों को प्रदर्शित किया गया, जिसमें केले के रेशे से निर्मित टोकरी, झाडू, चटाई, डायरी, पर्स, घड़ी, की-चेन, लकड़ी के बर्तन, देशी हल्दी, जड़ी-बुटियां तथा जंगली फलों का आचार सहित अन्य सामग्रियां शामिल रही।
मेला में भोपाल ट्राईफेड से श्री प्रमोद कुमार रजक, श्री योगेश जी ने ट्राईफेड संबंधी जानकारी दी। आयोजित मेला में डिप्टी कलेक्टर श्रीमति पल्लवी पुराणिक, सहायक आयुक्त श्री भरत जांचपुरे सहित अन्य द्वारा सहभागिता की गयी।
burhanpurlatestnewsकलेक्टर ने पतंगबाजी में चायना धागे के उपयोग पर लगाया प्रतिबंध



