– केंद्रीय बजट में टेक्सटाईल सेक्टर के विशेष प्रावधान की आस
– टेक्सटाईल सेक्टर तकनीक रूप अपडेट करने की केंद्र से दरकार
Budget 2024बुरहानपुर ( बिजनेस रिपोर्टर)केंद्र की मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन 23 जुलाई को बजट प्रस्तुत करने जा रही है इस बजट से बुरहानपुर के टेक्सटाईल सेक्टर को काफी उम्मीदें बंधी हुई है बुरहानपुर टेक्सटाईल सेक्टर से जुडे लोगो की मांग है केंद्र सरकार ने इस सेक्टर को बढावा देने के लिए विशेष प्रावधान और योजनाए शुरू करना चाहिते तभी यह सेक्टर उबर पाएंगा
केंद्र की मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन के माध्यम से प्रस्तुत करने जा रही है देश के साथ साथ मप्र के सबसे बडे टेक्सटाईल सेंटर बुरहानपुर के टेक्सटाईल कारोबारियों व बुनकरों को भी इस बजट से काफी आशाए है टेक्सटाईल कारोबारी

दामोदर तोदी ने कहा कृषि के बाद टेक्सटाईल सेक्टर सबसे बडा रोजगार देने का क्षेत्र है लिहाजा इस बजट में टेक्सटाईल क्षेत्र के लिए कुछ ऐसी योजनाए लाई जाए जिससे इस क्षेत्र को बढावा मिले टेक्सटाईल क्षेत्र को सब्सिडी मिले मशीनरीज अपडेट करने के लिए सब्सिडी मिले नई तकनीक के चलते मशीनरीज यानी पावरलूम के नवीनिकरण के लिए सब्सिडी दी जाए रियायती दरों पर बैंक लोन और ब्याज पर भी सब्सिडी दी जाए
बुरहानपुर टेक्सटाईल प्रोसेस एसोशिएशन के अध्यक्ष सुरेश लखोटिया ने कहा

भारत में कृषि के बाद सबसे अधिक रोजगार देने वाला क्षेत्र है और केंद्र में पिछले दो कार्यकाल से इस सेक्टर की अनदेखी की जा रही है केंद्र सरकार व्दारा टेक्सटाईल में कपडा तैयार करने वाली मशीन पावरलूम को अपग्रेड करने के लिए टफ योजना थी उसे दोबारा शुरू किया जाए जिसका नाम था टेक्सटाईल अपग्रेडेश स्कीम (टफ) पहले ब्याज में सब्सिडी की योजना थी उसे भी दोबारा शुरू की जाए टेक्सटाईल सेक्टर को बढावा देने के लिए अधिक से अधिक योजनाए शुरू की जाए क्योंकि वर्तमान में टेक्सटाईल सेक्टर अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है टेक्सटाईल सेक्टर को उबारने के लिए अगर केंद्र सरकार मदद नहीं करेंगी तो यह सेक्टर बंद होने की कगार पर आ जाएंगा

टेक्सटाईल कारोबारी बजरंग तापडिया का यह भी मत है विदेश से आने वाले कपडे के कारण स्वदेशी टेक्सटाईल क्षेत्र मंदी से जुझ रहा है लिहाजा सरकार ने विदेशों से आने वाले कपडे पर आयात शुल्क में इजाफा करना चाहिए

बुनकर नेता एहकाम अंसारी ने बताया इस सेक्टर को उबारने के लिए सबसे पहले इसको जीएसटी से बाहर करना चाहिए साथ ही बुनकरों को रियायती दरो पर बिजली दी जाना चाहिए यह दो वह उपाय है जिससे टेक्सटाईल सेक्टर दोबारा अपने स्वर्णिम काल की तरह तेज हो सकता है

टेक्सटाईल कारोबार के विशेषज्ञ और टेक्सटाईल उद्योगपित सैय्यद फरीद के अनुसार टेक्सटाईल सेक्टर अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है दो साल से भंयकर मंदी से टेक्सटाईल सेक्टर जुझ रहा है उनके अनुसार अब इस सेक्टर को केंद्र सरकार की योजनाए व बजट में विशेष प्रावधान ही बचा सकता है उन्होने बंगला देश का उदाहरण देते हुए कहा बंगला देश टेक्सटाईल के क्षेत्र में अभी भी प्रवेश किया और हमे ओव्हर टेक कर रहा है इसके कारणों की समीक्षा की जाना चाहिए उन्होने कहा जिस तरह यूपीए सरकार के समय 25 हजार करोड का बजट अपग्रेडेशन के लिए रखा गया था उसी तरह सरकार के 40 हजार करोड का बजट टेक्सटाईल सेक्टर के लिए आरक्षित करना चाहिए तब ही यह सेक्टर उबर पाएगा
क्या कहा बजट को लेकर टेक्सटाईल कारोबारियों व बुनकरों ने सुनने व देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://youtu.be/IexXPpzKmUI