Tuesday, January 27, 2026
Burhānpur
broken clouds
28.5 ° C
28.5 °
28.5 °
40 %
2.3kmh
69 %
Tue
29 °
Wed
29 °
Thu
30 °
Fri
32 °
Sat
34 °

Budget 2024 :जानिए केंद्रीय बजट 2024 से क्या है बुरहानपुर के टेक्सटाईल कारोबारियों व बुनकरों को उम्मीदें

– केंद्रीय बजट में टेक्सटाईल सेक्टर के विशेष प्रावधान की आस
– टेक्सटाईल सेक्टर तकनीक रूप अपडेट करने की केंद्र से दरकार
Budget 2024बुरहानपुर ( बिजनेस रिपोर्टर)केंद्र की मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन 23 जुलाई को बजट प्रस्तुत करने जा रही है इस बजट से बुरहानपुर के टेक्सटाईल सेक्टर को काफी उम्मीदें बंधी हुई है बुरहानपुर टेक्सटाईल सेक्टर से जुडे लोगो की मांग है केंद्र सरकार ने इस सेक्टर को बढावा देने के लिए विशेष प्रावधान और योजनाए शुरू करना चाहिते तभी यह सेक्टर उबर पाएंगा
केंद्र की मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन के माध्यम से प्रस्तुत करने जा रही है देश के साथ साथ मप्र के सबसे बडे टेक्सटाईल सेंटर बुरहानपुर के टेक्सटाईल कारोबारियों व बुनकरों को भी इस बजट से काफी आशाए है टेक्सटाईल कारोबारी

damodar todi

दामोदर तोदी ने कहा कृषि के बाद टेक्सटाईल सेक्टर सबसे बडा रोजगार देने का क्षेत्र है लिहाजा इस बजट में टेक्सटाईल क्षेत्र के लिए कुछ ऐसी योजनाए लाई जाए जिससे इस क्षेत्र को बढावा मिले टेक्सटाईल क्षेत्र को सब्सिडी मिले मशीनरीज अपडेट करने के लिए सब्सिडी मिले नई तकनीक के चलते मशीनरीज यानी पावरलूम के नवीनिकरण के लिए सब्सिडी दी जाए रियायती दरों पर बैंक लोन और ब्याज पर भी सब्सिडी दी जाए
बुरहानपुर टेक्सटाईल प्रोसेस एसोशिएशन के अध्यक्ष सुरेश लखोटिया ने कहा

shri suresh lakhotiya

भारत में कृषि के बाद सबसे अधिक रोजगार देने वाला क्षेत्र है और केंद्र में पिछले दो कार्यकाल से इस सेक्टर की अनदेखी की जा रही है केंद्र सरकार व्दारा टेक्सटाईल में कपडा तैयार करने वाली मशीन पावरलूम को अपग्रेड करने के लिए टफ योजना थी उसे दोबारा शुरू किया जाए जिसका नाम था टेक्सटाईल अपग्रेडेश स्कीम (टफ) पहले ब्याज में सब्सिडी की योजना थी उसे भी दोबारा शुरू की जाए टेक्सटाईल सेक्टर को बढावा देने के लिए अधिक से अधिक योजनाए शुरू की जाए क्योंकि वर्तमान में टेक्सटाईल सेक्टर अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है टेक्सटाईल सेक्टर को उबारने के लिए अगर केंद्र सरकार मदद नहीं करेंगी तो यह सेक्टर बंद होने की कगार पर आ जाएंगा

shri bajrang tapariya

टेक्सटाईल कारोबारी बजरंग तापडिया का यह भी मत है विदेश से आने वाले कपडे के कारण स्वदेशी टेक्सटाईल क्षेत्र मंदी से जुझ रहा है लिहाजा सरकार ने विदेशों से आने वाले कपडे पर आयात शुल्क में इजाफा करना चाहिए

shri ahkam ansari

बुनकर नेता एहकाम अंसारी ने बताया इस सेक्टर को उबारने के लिए सबसे पहले इसको जीएसटी से बाहर करना चाहिए साथ ही बुनकरों को रियायती दरो पर बिजली दी जाना चाहिए यह दो वह उपाय है जिससे टेक्सटाईल सेक्टर दोबारा अपने स्वर्णिम काल की तरह तेज हो सकता है

shri farid seth maharaja processers

टेक्सटाईल कारोबार के विशेषज्ञ और टेक्सटाईल उद्योगपित सैय्यद फरीद के अनुसार टेक्सटाईल सेक्टर अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है दो साल से भंयकर मंदी से टेक्सटाईल सेक्टर जुझ रहा है उनके अनुसार अब इस सेक्टर को केंद्र सरकार की योजनाए व बजट में विशेष प्रावधान ही बचा सकता है उन्होने बंगला देश का उदाहरण देते हुए कहा बंगला देश टेक्सटाईल के क्षेत्र में अभी भी प्रवेश किया और हमे ओव्हर टेक कर रहा है इसके कारणों की समीक्षा की जाना चाहिए उन्होने कहा जिस तरह यूपीए सरकार के समय 25 हजार करोड का बजट अपग्रेडेशन के लिए रखा गया था उसी तरह सरकार के 40 हजार करोड का बजट टेक्सटाईल सेक्टर के लिए आरक्षित करना चाहिए तब ही यह सेक्टर उबर पाएगा

क्या कहा बजट को लेकर टेक्सटाईल कारोबारियों व बुनकरों ने सुनने व देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://youtu.be/IexXPpzKmUI

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

Budget 2024 :जानिए केंद्रीय बजट 2024 से क्या है बुरहानपुर के टेक्सटाईल कारोबारियों व बुनकरों को उम्मीदें

– केंद्रीय बजट में टेक्सटाईल सेक्टर के विशेष प्रावधान की आस
– टेक्सटाईल सेक्टर तकनीक रूप अपडेट करने की केंद्र से दरकार
Budget 2024बुरहानपुर ( बिजनेस रिपोर्टर)केंद्र की मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन 23 जुलाई को बजट प्रस्तुत करने जा रही है इस बजट से बुरहानपुर के टेक्सटाईल सेक्टर को काफी उम्मीदें बंधी हुई है बुरहानपुर टेक्सटाईल सेक्टर से जुडे लोगो की मांग है केंद्र सरकार ने इस सेक्टर को बढावा देने के लिए विशेष प्रावधान और योजनाए शुरू करना चाहिते तभी यह सेक्टर उबर पाएंगा
केंद्र की मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन के माध्यम से प्रस्तुत करने जा रही है देश के साथ साथ मप्र के सबसे बडे टेक्सटाईल सेंटर बुरहानपुर के टेक्सटाईल कारोबारियों व बुनकरों को भी इस बजट से काफी आशाए है टेक्सटाईल कारोबारी

damodar todi

दामोदर तोदी ने कहा कृषि के बाद टेक्सटाईल सेक्टर सबसे बडा रोजगार देने का क्षेत्र है लिहाजा इस बजट में टेक्सटाईल क्षेत्र के लिए कुछ ऐसी योजनाए लाई जाए जिससे इस क्षेत्र को बढावा मिले टेक्सटाईल क्षेत्र को सब्सिडी मिले मशीनरीज अपडेट करने के लिए सब्सिडी मिले नई तकनीक के चलते मशीनरीज यानी पावरलूम के नवीनिकरण के लिए सब्सिडी दी जाए रियायती दरों पर बैंक लोन और ब्याज पर भी सब्सिडी दी जाए
बुरहानपुर टेक्सटाईल प्रोसेस एसोशिएशन के अध्यक्ष सुरेश लखोटिया ने कहा

shri suresh lakhotiya

भारत में कृषि के बाद सबसे अधिक रोजगार देने वाला क्षेत्र है और केंद्र में पिछले दो कार्यकाल से इस सेक्टर की अनदेखी की जा रही है केंद्र सरकार व्दारा टेक्सटाईल में कपडा तैयार करने वाली मशीन पावरलूम को अपग्रेड करने के लिए टफ योजना थी उसे दोबारा शुरू किया जाए जिसका नाम था टेक्सटाईल अपग्रेडेश स्कीम (टफ) पहले ब्याज में सब्सिडी की योजना थी उसे भी दोबारा शुरू की जाए टेक्सटाईल सेक्टर को बढावा देने के लिए अधिक से अधिक योजनाए शुरू की जाए क्योंकि वर्तमान में टेक्सटाईल सेक्टर अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है टेक्सटाईल सेक्टर को उबारने के लिए अगर केंद्र सरकार मदद नहीं करेंगी तो यह सेक्टर बंद होने की कगार पर आ जाएंगा

shri bajrang tapariya

टेक्सटाईल कारोबारी बजरंग तापडिया का यह भी मत है विदेश से आने वाले कपडे के कारण स्वदेशी टेक्सटाईल क्षेत्र मंदी से जुझ रहा है लिहाजा सरकार ने विदेशों से आने वाले कपडे पर आयात शुल्क में इजाफा करना चाहिए

shri ahkam ansari

बुनकर नेता एहकाम अंसारी ने बताया इस सेक्टर को उबारने के लिए सबसे पहले इसको जीएसटी से बाहर करना चाहिए साथ ही बुनकरों को रियायती दरो पर बिजली दी जाना चाहिए यह दो वह उपाय है जिससे टेक्सटाईल सेक्टर दोबारा अपने स्वर्णिम काल की तरह तेज हो सकता है

shri farid seth maharaja processers

टेक्सटाईल कारोबार के विशेषज्ञ और टेक्सटाईल उद्योगपित सैय्यद फरीद के अनुसार टेक्सटाईल सेक्टर अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है दो साल से भंयकर मंदी से टेक्सटाईल सेक्टर जुझ रहा है उनके अनुसार अब इस सेक्टर को केंद्र सरकार की योजनाए व बजट में विशेष प्रावधान ही बचा सकता है उन्होने बंगला देश का उदाहरण देते हुए कहा बंगला देश टेक्सटाईल के क्षेत्र में अभी भी प्रवेश किया और हमे ओव्हर टेक कर रहा है इसके कारणों की समीक्षा की जाना चाहिए उन्होने कहा जिस तरह यूपीए सरकार के समय 25 हजार करोड का बजट अपग्रेडेशन के लिए रखा गया था उसी तरह सरकार के 40 हजार करोड का बजट टेक्सटाईल सेक्टर के लिए आरक्षित करना चाहिए तब ही यह सेक्टर उबर पाएगा

क्या कहा बजट को लेकर टेक्सटाईल कारोबारियों व बुनकरों ने सुनने व देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://youtu.be/IexXPpzKmUI

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Latest Articles

Budget 2024 :जानिए केंद्रीय बजट 2024 से क्या है बुरहानपुर के टेक्सटाईल कारोबारियों व बुनकरों को उम्मीदें

– केंद्रीय बजट में टेक्सटाईल सेक्टर के विशेष प्रावधान की आस
– टेक्सटाईल सेक्टर तकनीक रूप अपडेट करने की केंद्र से दरकार
Budget 2024बुरहानपुर ( बिजनेस रिपोर्टर)केंद्र की मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन 23 जुलाई को बजट प्रस्तुत करने जा रही है इस बजट से बुरहानपुर के टेक्सटाईल सेक्टर को काफी उम्मीदें बंधी हुई है बुरहानपुर टेक्सटाईल सेक्टर से जुडे लोगो की मांग है केंद्र सरकार ने इस सेक्टर को बढावा देने के लिए विशेष प्रावधान और योजनाए शुरू करना चाहिते तभी यह सेक्टर उबर पाएंगा
केंद्र की मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन के माध्यम से प्रस्तुत करने जा रही है देश के साथ साथ मप्र के सबसे बडे टेक्सटाईल सेंटर बुरहानपुर के टेक्सटाईल कारोबारियों व बुनकरों को भी इस बजट से काफी आशाए है टेक्सटाईल कारोबारी

damodar todi

दामोदर तोदी ने कहा कृषि के बाद टेक्सटाईल सेक्टर सबसे बडा रोजगार देने का क्षेत्र है लिहाजा इस बजट में टेक्सटाईल क्षेत्र के लिए कुछ ऐसी योजनाए लाई जाए जिससे इस क्षेत्र को बढावा मिले टेक्सटाईल क्षेत्र को सब्सिडी मिले मशीनरीज अपडेट करने के लिए सब्सिडी मिले नई तकनीक के चलते मशीनरीज यानी पावरलूम के नवीनिकरण के लिए सब्सिडी दी जाए रियायती दरों पर बैंक लोन और ब्याज पर भी सब्सिडी दी जाए
बुरहानपुर टेक्सटाईल प्रोसेस एसोशिएशन के अध्यक्ष सुरेश लखोटिया ने कहा

shri suresh lakhotiya

भारत में कृषि के बाद सबसे अधिक रोजगार देने वाला क्षेत्र है और केंद्र में पिछले दो कार्यकाल से इस सेक्टर की अनदेखी की जा रही है केंद्र सरकार व्दारा टेक्सटाईल में कपडा तैयार करने वाली मशीन पावरलूम को अपग्रेड करने के लिए टफ योजना थी उसे दोबारा शुरू किया जाए जिसका नाम था टेक्सटाईल अपग्रेडेश स्कीम (टफ) पहले ब्याज में सब्सिडी की योजना थी उसे भी दोबारा शुरू की जाए टेक्सटाईल सेक्टर को बढावा देने के लिए अधिक से अधिक योजनाए शुरू की जाए क्योंकि वर्तमान में टेक्सटाईल सेक्टर अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है टेक्सटाईल सेक्टर को उबारने के लिए अगर केंद्र सरकार मदद नहीं करेंगी तो यह सेक्टर बंद होने की कगार पर आ जाएंगा

shri bajrang tapariya

टेक्सटाईल कारोबारी बजरंग तापडिया का यह भी मत है विदेश से आने वाले कपडे के कारण स्वदेशी टेक्सटाईल क्षेत्र मंदी से जुझ रहा है लिहाजा सरकार ने विदेशों से आने वाले कपडे पर आयात शुल्क में इजाफा करना चाहिए

shri ahkam ansari

बुनकर नेता एहकाम अंसारी ने बताया इस सेक्टर को उबारने के लिए सबसे पहले इसको जीएसटी से बाहर करना चाहिए साथ ही बुनकरों को रियायती दरो पर बिजली दी जाना चाहिए यह दो वह उपाय है जिससे टेक्सटाईल सेक्टर दोबारा अपने स्वर्णिम काल की तरह तेज हो सकता है

shri farid seth maharaja processers

टेक्सटाईल कारोबार के विशेषज्ञ और टेक्सटाईल उद्योगपित सैय्यद फरीद के अनुसार टेक्सटाईल सेक्टर अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है दो साल से भंयकर मंदी से टेक्सटाईल सेक्टर जुझ रहा है उनके अनुसार अब इस सेक्टर को केंद्र सरकार की योजनाए व बजट में विशेष प्रावधान ही बचा सकता है उन्होने बंगला देश का उदाहरण देते हुए कहा बंगला देश टेक्सटाईल के क्षेत्र में अभी भी प्रवेश किया और हमे ओव्हर टेक कर रहा है इसके कारणों की समीक्षा की जाना चाहिए उन्होने कहा जिस तरह यूपीए सरकार के समय 25 हजार करोड का बजट अपग्रेडेशन के लिए रखा गया था उसी तरह सरकार के 40 हजार करोड का बजट टेक्सटाईल सेक्टर के लिए आरक्षित करना चाहिए तब ही यह सेक्टर उबर पाएगा

क्या कहा बजट को लेकर टेक्सटाईल कारोबारियों व बुनकरों ने सुनने व देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://youtu.be/IexXPpzKmUI

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

Budget 2024 :जानिए केंद्रीय बजट 2024 से क्या है बुरहानपुर के टेक्सटाईल कारोबारियों व बुनकरों को उम्मीदें

– केंद्रीय बजट में टेक्सटाईल सेक्टर के विशेष प्रावधान की आस
– टेक्सटाईल सेक्टर तकनीक रूप अपडेट करने की केंद्र से दरकार
Budget 2024बुरहानपुर ( बिजनेस रिपोर्टर)केंद्र की मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन 23 जुलाई को बजट प्रस्तुत करने जा रही है इस बजट से बुरहानपुर के टेक्सटाईल सेक्टर को काफी उम्मीदें बंधी हुई है बुरहानपुर टेक्सटाईल सेक्टर से जुडे लोगो की मांग है केंद्र सरकार ने इस सेक्टर को बढावा देने के लिए विशेष प्रावधान और योजनाए शुरू करना चाहिते तभी यह सेक्टर उबर पाएंगा
केंद्र की मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन के माध्यम से प्रस्तुत करने जा रही है देश के साथ साथ मप्र के सबसे बडे टेक्सटाईल सेंटर बुरहानपुर के टेक्सटाईल कारोबारियों व बुनकरों को भी इस बजट से काफी आशाए है टेक्सटाईल कारोबारी

damodar todi

दामोदर तोदी ने कहा कृषि के बाद टेक्सटाईल सेक्टर सबसे बडा रोजगार देने का क्षेत्र है लिहाजा इस बजट में टेक्सटाईल क्षेत्र के लिए कुछ ऐसी योजनाए लाई जाए जिससे इस क्षेत्र को बढावा मिले टेक्सटाईल क्षेत्र को सब्सिडी मिले मशीनरीज अपडेट करने के लिए सब्सिडी मिले नई तकनीक के चलते मशीनरीज यानी पावरलूम के नवीनिकरण के लिए सब्सिडी दी जाए रियायती दरों पर बैंक लोन और ब्याज पर भी सब्सिडी दी जाए
बुरहानपुर टेक्सटाईल प्रोसेस एसोशिएशन के अध्यक्ष सुरेश लखोटिया ने कहा

shri suresh lakhotiya

भारत में कृषि के बाद सबसे अधिक रोजगार देने वाला क्षेत्र है और केंद्र में पिछले दो कार्यकाल से इस सेक्टर की अनदेखी की जा रही है केंद्र सरकार व्दारा टेक्सटाईल में कपडा तैयार करने वाली मशीन पावरलूम को अपग्रेड करने के लिए टफ योजना थी उसे दोबारा शुरू किया जाए जिसका नाम था टेक्सटाईल अपग्रेडेश स्कीम (टफ) पहले ब्याज में सब्सिडी की योजना थी उसे भी दोबारा शुरू की जाए टेक्सटाईल सेक्टर को बढावा देने के लिए अधिक से अधिक योजनाए शुरू की जाए क्योंकि वर्तमान में टेक्सटाईल सेक्टर अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है टेक्सटाईल सेक्टर को उबारने के लिए अगर केंद्र सरकार मदद नहीं करेंगी तो यह सेक्टर बंद होने की कगार पर आ जाएंगा

shri bajrang tapariya

टेक्सटाईल कारोबारी बजरंग तापडिया का यह भी मत है विदेश से आने वाले कपडे के कारण स्वदेशी टेक्सटाईल क्षेत्र मंदी से जुझ रहा है लिहाजा सरकार ने विदेशों से आने वाले कपडे पर आयात शुल्क में इजाफा करना चाहिए

shri ahkam ansari

बुनकर नेता एहकाम अंसारी ने बताया इस सेक्टर को उबारने के लिए सबसे पहले इसको जीएसटी से बाहर करना चाहिए साथ ही बुनकरों को रियायती दरो पर बिजली दी जाना चाहिए यह दो वह उपाय है जिससे टेक्सटाईल सेक्टर दोबारा अपने स्वर्णिम काल की तरह तेज हो सकता है

shri farid seth maharaja processers

टेक्सटाईल कारोबार के विशेषज्ञ और टेक्सटाईल उद्योगपित सैय्यद फरीद के अनुसार टेक्सटाईल सेक्टर अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है दो साल से भंयकर मंदी से टेक्सटाईल सेक्टर जुझ रहा है उनके अनुसार अब इस सेक्टर को केंद्र सरकार की योजनाए व बजट में विशेष प्रावधान ही बचा सकता है उन्होने बंगला देश का उदाहरण देते हुए कहा बंगला देश टेक्सटाईल के क्षेत्र में अभी भी प्रवेश किया और हमे ओव्हर टेक कर रहा है इसके कारणों की समीक्षा की जाना चाहिए उन्होने कहा जिस तरह यूपीए सरकार के समय 25 हजार करोड का बजट अपग्रेडेशन के लिए रखा गया था उसी तरह सरकार के 40 हजार करोड का बजट टेक्सटाईल सेक्टर के लिए आरक्षित करना चाहिए तब ही यह सेक्टर उबर पाएगा

क्या कहा बजट को लेकर टेक्सटाईल कारोबारियों व बुनकरों ने सुनने व देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://youtu.be/IexXPpzKmUI

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles