Coaching News :देवकर क्लासेस में सीबीएसई व एमपी बोर्ड कक्षा 1 से 12 तक एडमिशन शुरू
Blood Donation Camp बुरहानपुर(ईशल इंडिया न्यूज IIN) शहर में सहकारिता के क्षेत्र में संचालति दी अपना कमर्शियल क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी व्दारा स्वैच्छीक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है संस्था के नीरज कक्कड ने आम नागरिकों से इस शिविर में शामिल होकर अपना स्वैच्छिक रूप से रक्तदान करने की अपील की है
संस्था के नीरज कक्कड ने बताया 31 मार्च रविवार को शासकीय नंदकुमार सिंह चौहान जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है
उन्होने बताया मनुष्य के शरीर में 4.5 से 5 लीटर रक्त होता है पुरूष के शरीर में प्रति किलोग्राम 76 मिली लीटर और महिलाओं के शरीर में प्रति किलोग्राम 66 मिली लीटर रक्त होता है इसमें से 8 मिलीलीटर प्रति किलोग्राम रक्त ही रक्तदान के लिए लिया जाता है जो कि सामान्यत 300 से 400 मिलीलीटर होता है शऱीर में इस रक्त की कमी शीघ्र ही पूरी हो जाती है
रक्त में मौजूद लाल कणिकाओ की आयु 90 से 120 दिन होती है कोई भी 18 से 6 5 वर्ष की आयु का व्यक्ति जिसका वजन 45 किलोग्राम से अधिक हो रक्तदान कर सकता है कोई भी सामान्य स्वस्थ्य व्यक्ति सामान्यत तीन माह के अंतराल में यानी साल में 4 बार रक्तदान कर सकता है रक्तदान कोई भी दुबला मोटा लंबा या छोटा व्यक्ति कर सकता है रक्तदान करने में 5 मिनट का समय लगता है आपके रक्तदान से किसी की जान बचाई जा सकती है तो आईए मिलकर रक्तदान करें
Highway News :टेक्समो पाईप फैक्ट्री के सामने शॉर्ट कट टर्न के चक्कर में फंसा ट्रक