रक्तदान सेहत के लिए अच्छा है पुनीत कार्य में आगे आये
Blood Donation Campबुरहानपुर(ईशल इंडिया न्यूज)। रविवार को शासकीय जिला अस्पताल में दी अपना क्रेडिट कमर्शियल कोऑपरेटिव सोसाइटी बुरहानपुर द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में —-20—यूनिट रक्त एकत्र किया गया।सोसाईटी के संस्थापक अध्यक्ष नीरज कक्कड़ ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है, जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। इस अवसर पर डॉ हेमंत महाजन डॉ रमेश सोमानी डॉ निमिषा कक्कड़ आशीष शुक्ला राजेंद्र सलूजा
शरद मोरे धीरज पवार विजय सोनी हेमंत बेस अपना कमर्शियल क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के संचालक एवं सदस्य सोडियम रेजिडेंसी के सदस्य नारायण नगर के संचालक एवं अन्य समाज सेवी संगठन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष नीरज कक्कड ने बताया मनुष्य के शरीर में 4.5 से 5 लीटर रक्त होता है पुरूष के शरीर में प्रति किलोग्राम 76 मिली लीटर और महिलाओं के शरीर में प्रति किलोग्राम 66 मिली लीटर रक्त होता है इसमें से 8 मिलीलीटर प्रति किलोग्राम रक्त ही रक्तदान के लिए लिया जाता है जो कि सामान्यत 300 से 400 मिलीलीटर होता है शऱीर में इस रक्त की कमी शीघ्र ही पूरी हो जाती है
रक्त में मौजूद लाल कणिकाओ की आयु 90 से 120 दिन होती है कोई भी 18 से 6 5 वर्ष की आयु का व्यक्ति जिसका वजन 45 किलोग्राम से अधिक हो रक्तदान कर सकता है कोई भी सामान्य स्वस्थ्य व्यक्ति सामान्यत तीन माह के अंतराल में यानी साल में 4 बार रक्तदान कर सकता है रक्तदान कोई भी दुबला मोटा लंबा या छोटा व्यक्ति कर सकता है रक्तदान करने में 5 मिनट का समय लगता है आपके रक्तदान से किसी की जान बचाई जा सकती है तो आईए मिलकर रक्तदान करें