spot_imgspot_imgspot_img
Sunday, August 3, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Burhānpur
overcast clouds
25.6 ° C
25.6 °
25.6 °
79 %
2.1kmh
97 %
Sun
34 °
Mon
33 °
Tue
34 °
Wed
33 °
Thu
33 °

Blind Murder : युवक के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, शादीशुदा प्रेमिका का पति निकला युवक हत्यारा

Mp Crime News :घर पर सोए युवक की अज्ञात ने धारदार हथियार से की हत्या

◆ *थाना खकनार पुलिस ने ग्राम खेरखेड़ा में हुए युवक के अंधे कत्ल का किया खुलासा। गांव के ही व्यक्ति ने ही की थी युवक की हत्या ।*

◆ *पत्नी से अवैध संबंध होने के शक में आरोपी ने की थी मृतक चेतन की हत्या। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने सायबर सेल एवं सूचना संकलन की मदद से 8 दिनों के अंदर हत्या के आरोपी को धर दबोचा।*

Blind Murderपुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में खकनार पुलिस ने खेरखेड़ा में दिनांक 23/03/24 को हुए युवक के अंधेकत्ल का खुलासा कर दिया है। दिनांक 23/03/2024 को प्रातः 05/00 बजे खकनार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खैरखेडा में चेतन पिता बाडू पाटील जो अपने घर पर बाहर वाले कमरे में सो रहा था। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से वार करके उसकी हत्या कर दी गई है। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक विनय आर्य स्टॉफ को साथ लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारी ,एफएसएल अधिकारी, डांग स्क्वॉड फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ को दी गई। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना खकनार में अप. क्र. 214/2024 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर अंधे कत्ल के खुलासे हेतु तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। पुलिस अनुसंधान में मृतक चेतन की हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से किया जाना प्रथम दृष्टया पाया गया। जघन्य हत्या से ग्राम खैरखेडा एवं आसपास के क्षेत्रो मे सनसनी फैल गयी। हत्या की घटना का तत्काल खुलासा कर अज्ञात आरोपी की पतारसी कर गिरफ्तार किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10 हजार रुपये का रिवार्ड घोषित किया गया। हत्या के खुलासे हेतु गठित टीम द्वारा बहुत ही अल्प समय में अंधे कत्ल का खुलासा कर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार जप्त किया गया।

*घटना का खुलासा विवरण

हत्या का आरोपी सरदार उर्फ सदु पिता बाबुलाल चौहान जाति बंजारा उम्र 35 वर्ष जो कि ग्राम खैरखेडा में अपनी पत्नि ऊषाबाई उम्र 33 वर्ष व 02 छोटे बच्चो एवं अपनी माता के साथ निवास करता था । दिनांक 19/02/2024 को आरोपी सरदार अपनी पत्नि ऊषाबाई को लेकर पुना के पास ग्राम सनसवाडी जिला दौंड महाराष्ट्र मजदुरी करने चला गया था तथा वहां दोनों मजदुरी कर रहे थे। दिनांक 19/03/2024 को सुबह आरोपी सरदार खेत में मजदुरी गया हुआ था किसी काम से वापस घर आया, तो उसने देखा कि उसकी पत्नि ऊषाबाई किसी से मोबाईल पर बात कर रही है। शंका होने पर उसने पत्नी ऊषाबाई से मोबाइल लेकर उसी मोबाईल नंबर पर कॉल किया, तो मृतक चेतन द्वारा ये सोचकर कि ऊषाबाई ने फोन लगाया है, प्रेम की वार्तालाप करने लगा, जो आरोपी सरदार ने सुन ली और उसको अपनी पत्नी ऊषाबाई एवं मृतक चेतन के आपसी अवैध संबंधो के बारे में जानकारी हो गई। इसके बाद इस बात को लेकर दोनों पति पत्नि में झगडा हुआ। आरोपी सरदार अपनी पत्नि ऊषाबाई व उसके प्रेमी मृतक चेतन के प्रति भारी आक्रोश से भरा हुआ था। दुसरे दिन दिनांक 20/03/2024 की रात को आरोपी सरदार वहाँ से काम छोडकर मालिक से अपने पैसों का हिसाब करके अपनी पत्नि के साथ ट्रेन से दिनांक 21/03/2024 को भुसावल तक आया।
05 हजार रुपये पत्नि को देकर उसको बस में बिठाकर उसके मायके अकोला रवाना कर दिया व स्वयं ट्रेन से दिनांक 22/03/2024 को मृतक चेतन की हत्या करने के उद्देश्य से बुरहानपुर आ गया । बुरहानपुर आने के बाद रिक्शा से खैरखेडा पहुंचा व केली के खेत से होता हुआ अपने घर चला गया। अपनी मां व बच्चो को अपने आने की बात न बताने का बोलकर खाना खाकर सो गया । आरोपी सरदार अपनी पत्नि ऊषाबाई के प्रेमी मृतक चेतन की हत्या करने के लिये रात्री को 12/00 बजे उठा और एक क्वार्टर शराब का पिया। शराब पीकर मृतक चेतन के घर की ओर छुपता हुआ गन्ना काटने की बक्खी (फाल्यानुमा) के साथ पहुंचा तथा आसपास कोई जाग तो नही रहा है यह देखने के बाद घर के बाहर तरफ बने चेतन के कमरे में, जिसका एक दरवाजा खुला था, उस खुले दरवाजे से मृतक चेतन के सोये हुए स्थान पर 01/00 बजे पहुंच गया। चेतन गहरी नींद में सोया हुआ था। सोते हुए में ही आरोपी सरदार द्वारा गन्ना काटने की बक्खी से मृतक चेतन के सिर पर एक जोर का वार किया, जिससे मृतक चेतन की वही घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी । आरोपी सरदार कमरे के खुले दरवाजे से वापस बाहर निकलकर सिरपुर व सिंधखेडा के बीच खेत में हत्या मे प्रयुक्त हथियार को छुपाकर खेतों से पैदल होता हुआ बोदरली फोपनार तक पहुंच गया और ट्रक से लिफ्ट लेकर बर्सी टाकली अकोला पहुंच गया जहां से पुलिस टीम द्वारा आरोपी सरदार को गिरफ्तार
किया गया। सरदार द्वारा हत्या करना कबुल कर हत्या में प्रयुक्त हथियार को छुपाये गये स्थान से जप्त कराया गया। पुलिस टीम द्वारा हत्या के समय पहना हुआ शर्ट, जिस पर खुन के निशान है, जप्त किये गये।

*नाम आरोपी* –

*सरदार उर्फ सदु पिता बाबुलाल चौहान जाति बंजारा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम खैरखेडा थाना खकनार।*

*सराहनीय कार्य -*

सम्पूर्ण प्रकरण के खुलासे एवं आरोपी सरदार की गिरफ्तारी में निम्नलिखित अधिकारी-कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा- थाना प्रभारी खकनार निरी. विनय आर्य, उनि. रामेश्वर बकोरिया, उनि. शिवपाल सरयाम, सउनि. अमित हनोतिया, सउनि. तारक अली, प्रआर. सत्यभानसिंग, आर. दुर्गेश पटेल साइबर सेल, आर. सतीश पटेल व आर. संदीप कास्डे, आर. शादाब अली की महत्वपूर्ण भुमिका रही ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

Blind Murder : युवक के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, शादीशुदा प्रेमिका का पति निकला युवक हत्यारा

Mp Crime News :घर पर सोए युवक की अज्ञात ने धारदार हथियार से की हत्या

◆ *थाना खकनार पुलिस ने ग्राम खेरखेड़ा में हुए युवक के अंधे कत्ल का किया खुलासा। गांव के ही व्यक्ति ने ही की थी युवक की हत्या ।*

◆ *पत्नी से अवैध संबंध होने के शक में आरोपी ने की थी मृतक चेतन की हत्या। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने सायबर सेल एवं सूचना संकलन की मदद से 8 दिनों के अंदर हत्या के आरोपी को धर दबोचा।*

Blind Murderपुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में खकनार पुलिस ने खेरखेड़ा में दिनांक 23/03/24 को हुए युवक के अंधेकत्ल का खुलासा कर दिया है। दिनांक 23/03/2024 को प्रातः 05/00 बजे खकनार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खैरखेडा में चेतन पिता बाडू पाटील जो अपने घर पर बाहर वाले कमरे में सो रहा था। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से वार करके उसकी हत्या कर दी गई है। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक विनय आर्य स्टॉफ को साथ लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारी ,एफएसएल अधिकारी, डांग स्क्वॉड फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ को दी गई। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना खकनार में अप. क्र. 214/2024 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर अंधे कत्ल के खुलासे हेतु तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। पुलिस अनुसंधान में मृतक चेतन की हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से किया जाना प्रथम दृष्टया पाया गया। जघन्य हत्या से ग्राम खैरखेडा एवं आसपास के क्षेत्रो मे सनसनी फैल गयी। हत्या की घटना का तत्काल खुलासा कर अज्ञात आरोपी की पतारसी कर गिरफ्तार किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10 हजार रुपये का रिवार्ड घोषित किया गया। हत्या के खुलासे हेतु गठित टीम द्वारा बहुत ही अल्प समय में अंधे कत्ल का खुलासा कर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार जप्त किया गया।

*घटना का खुलासा विवरण

हत्या का आरोपी सरदार उर्फ सदु पिता बाबुलाल चौहान जाति बंजारा उम्र 35 वर्ष जो कि ग्राम खैरखेडा में अपनी पत्नि ऊषाबाई उम्र 33 वर्ष व 02 छोटे बच्चो एवं अपनी माता के साथ निवास करता था । दिनांक 19/02/2024 को आरोपी सरदार अपनी पत्नि ऊषाबाई को लेकर पुना के पास ग्राम सनसवाडी जिला दौंड महाराष्ट्र मजदुरी करने चला गया था तथा वहां दोनों मजदुरी कर रहे थे। दिनांक 19/03/2024 को सुबह आरोपी सरदार खेत में मजदुरी गया हुआ था किसी काम से वापस घर आया, तो उसने देखा कि उसकी पत्नि ऊषाबाई किसी से मोबाईल पर बात कर रही है। शंका होने पर उसने पत्नी ऊषाबाई से मोबाइल लेकर उसी मोबाईल नंबर पर कॉल किया, तो मृतक चेतन द्वारा ये सोचकर कि ऊषाबाई ने फोन लगाया है, प्रेम की वार्तालाप करने लगा, जो आरोपी सरदार ने सुन ली और उसको अपनी पत्नी ऊषाबाई एवं मृतक चेतन के आपसी अवैध संबंधो के बारे में जानकारी हो गई। इसके बाद इस बात को लेकर दोनों पति पत्नि में झगडा हुआ। आरोपी सरदार अपनी पत्नि ऊषाबाई व उसके प्रेमी मृतक चेतन के प्रति भारी आक्रोश से भरा हुआ था। दुसरे दिन दिनांक 20/03/2024 की रात को आरोपी सरदार वहाँ से काम छोडकर मालिक से अपने पैसों का हिसाब करके अपनी पत्नि के साथ ट्रेन से दिनांक 21/03/2024 को भुसावल तक आया।
05 हजार रुपये पत्नि को देकर उसको बस में बिठाकर उसके मायके अकोला रवाना कर दिया व स्वयं ट्रेन से दिनांक 22/03/2024 को मृतक चेतन की हत्या करने के उद्देश्य से बुरहानपुर आ गया । बुरहानपुर आने के बाद रिक्शा से खैरखेडा पहुंचा व केली के खेत से होता हुआ अपने घर चला गया। अपनी मां व बच्चो को अपने आने की बात न बताने का बोलकर खाना खाकर सो गया । आरोपी सरदार अपनी पत्नि ऊषाबाई के प्रेमी मृतक चेतन की हत्या करने के लिये रात्री को 12/00 बजे उठा और एक क्वार्टर शराब का पिया। शराब पीकर मृतक चेतन के घर की ओर छुपता हुआ गन्ना काटने की बक्खी (फाल्यानुमा) के साथ पहुंचा तथा आसपास कोई जाग तो नही रहा है यह देखने के बाद घर के बाहर तरफ बने चेतन के कमरे में, जिसका एक दरवाजा खुला था, उस खुले दरवाजे से मृतक चेतन के सोये हुए स्थान पर 01/00 बजे पहुंच गया। चेतन गहरी नींद में सोया हुआ था। सोते हुए में ही आरोपी सरदार द्वारा गन्ना काटने की बक्खी से मृतक चेतन के सिर पर एक जोर का वार किया, जिससे मृतक चेतन की वही घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी । आरोपी सरदार कमरे के खुले दरवाजे से वापस बाहर निकलकर सिरपुर व सिंधखेडा के बीच खेत में हत्या मे प्रयुक्त हथियार को छुपाकर खेतों से पैदल होता हुआ बोदरली फोपनार तक पहुंच गया और ट्रक से लिफ्ट लेकर बर्सी टाकली अकोला पहुंच गया जहां से पुलिस टीम द्वारा आरोपी सरदार को गिरफ्तार
किया गया। सरदार द्वारा हत्या करना कबुल कर हत्या में प्रयुक्त हथियार को छुपाये गये स्थान से जप्त कराया गया। पुलिस टीम द्वारा हत्या के समय पहना हुआ शर्ट, जिस पर खुन के निशान है, जप्त किये गये।

*नाम आरोपी* –

*सरदार उर्फ सदु पिता बाबुलाल चौहान जाति बंजारा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम खैरखेडा थाना खकनार।*

*सराहनीय कार्य -*

सम्पूर्ण प्रकरण के खुलासे एवं आरोपी सरदार की गिरफ्तारी में निम्नलिखित अधिकारी-कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा- थाना प्रभारी खकनार निरी. विनय आर्य, उनि. रामेश्वर बकोरिया, उनि. शिवपाल सरयाम, सउनि. अमित हनोतिया, सउनि. तारक अली, प्रआर. सत्यभानसिंग, आर. दुर्गेश पटेल साइबर सेल, आर. सतीश पटेल व आर. संदीप कास्डे, आर. शादाब अली की महत्वपूर्ण भुमिका रही ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest Articles

Blind Murder : युवक के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, शादीशुदा प्रेमिका का पति निकला युवक हत्यारा

Mp Crime News :घर पर सोए युवक की अज्ञात ने धारदार हथियार से की हत्या

◆ *थाना खकनार पुलिस ने ग्राम खेरखेड़ा में हुए युवक के अंधे कत्ल का किया खुलासा। गांव के ही व्यक्ति ने ही की थी युवक की हत्या ।*

◆ *पत्नी से अवैध संबंध होने के शक में आरोपी ने की थी मृतक चेतन की हत्या। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने सायबर सेल एवं सूचना संकलन की मदद से 8 दिनों के अंदर हत्या के आरोपी को धर दबोचा।*

Blind Murderपुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में खकनार पुलिस ने खेरखेड़ा में दिनांक 23/03/24 को हुए युवक के अंधेकत्ल का खुलासा कर दिया है। दिनांक 23/03/2024 को प्रातः 05/00 बजे खकनार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खैरखेडा में चेतन पिता बाडू पाटील जो अपने घर पर बाहर वाले कमरे में सो रहा था। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से वार करके उसकी हत्या कर दी गई है। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक विनय आर्य स्टॉफ को साथ लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारी ,एफएसएल अधिकारी, डांग स्क्वॉड फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ को दी गई। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना खकनार में अप. क्र. 214/2024 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर अंधे कत्ल के खुलासे हेतु तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। पुलिस अनुसंधान में मृतक चेतन की हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से किया जाना प्रथम दृष्टया पाया गया। जघन्य हत्या से ग्राम खैरखेडा एवं आसपास के क्षेत्रो मे सनसनी फैल गयी। हत्या की घटना का तत्काल खुलासा कर अज्ञात आरोपी की पतारसी कर गिरफ्तार किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10 हजार रुपये का रिवार्ड घोषित किया गया। हत्या के खुलासे हेतु गठित टीम द्वारा बहुत ही अल्प समय में अंधे कत्ल का खुलासा कर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार जप्त किया गया।

*घटना का खुलासा विवरण

हत्या का आरोपी सरदार उर्फ सदु पिता बाबुलाल चौहान जाति बंजारा उम्र 35 वर्ष जो कि ग्राम खैरखेडा में अपनी पत्नि ऊषाबाई उम्र 33 वर्ष व 02 छोटे बच्चो एवं अपनी माता के साथ निवास करता था । दिनांक 19/02/2024 को आरोपी सरदार अपनी पत्नि ऊषाबाई को लेकर पुना के पास ग्राम सनसवाडी जिला दौंड महाराष्ट्र मजदुरी करने चला गया था तथा वहां दोनों मजदुरी कर रहे थे। दिनांक 19/03/2024 को सुबह आरोपी सरदार खेत में मजदुरी गया हुआ था किसी काम से वापस घर आया, तो उसने देखा कि उसकी पत्नि ऊषाबाई किसी से मोबाईल पर बात कर रही है। शंका होने पर उसने पत्नी ऊषाबाई से मोबाइल लेकर उसी मोबाईल नंबर पर कॉल किया, तो मृतक चेतन द्वारा ये सोचकर कि ऊषाबाई ने फोन लगाया है, प्रेम की वार्तालाप करने लगा, जो आरोपी सरदार ने सुन ली और उसको अपनी पत्नी ऊषाबाई एवं मृतक चेतन के आपसी अवैध संबंधो के बारे में जानकारी हो गई। इसके बाद इस बात को लेकर दोनों पति पत्नि में झगडा हुआ। आरोपी सरदार अपनी पत्नि ऊषाबाई व उसके प्रेमी मृतक चेतन के प्रति भारी आक्रोश से भरा हुआ था। दुसरे दिन दिनांक 20/03/2024 की रात को आरोपी सरदार वहाँ से काम छोडकर मालिक से अपने पैसों का हिसाब करके अपनी पत्नि के साथ ट्रेन से दिनांक 21/03/2024 को भुसावल तक आया।
05 हजार रुपये पत्नि को देकर उसको बस में बिठाकर उसके मायके अकोला रवाना कर दिया व स्वयं ट्रेन से दिनांक 22/03/2024 को मृतक चेतन की हत्या करने के उद्देश्य से बुरहानपुर आ गया । बुरहानपुर आने के बाद रिक्शा से खैरखेडा पहुंचा व केली के खेत से होता हुआ अपने घर चला गया। अपनी मां व बच्चो को अपने आने की बात न बताने का बोलकर खाना खाकर सो गया । आरोपी सरदार अपनी पत्नि ऊषाबाई के प्रेमी मृतक चेतन की हत्या करने के लिये रात्री को 12/00 बजे उठा और एक क्वार्टर शराब का पिया। शराब पीकर मृतक चेतन के घर की ओर छुपता हुआ गन्ना काटने की बक्खी (फाल्यानुमा) के साथ पहुंचा तथा आसपास कोई जाग तो नही रहा है यह देखने के बाद घर के बाहर तरफ बने चेतन के कमरे में, जिसका एक दरवाजा खुला था, उस खुले दरवाजे से मृतक चेतन के सोये हुए स्थान पर 01/00 बजे पहुंच गया। चेतन गहरी नींद में सोया हुआ था। सोते हुए में ही आरोपी सरदार द्वारा गन्ना काटने की बक्खी से मृतक चेतन के सिर पर एक जोर का वार किया, जिससे मृतक चेतन की वही घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी । आरोपी सरदार कमरे के खुले दरवाजे से वापस बाहर निकलकर सिरपुर व सिंधखेडा के बीच खेत में हत्या मे प्रयुक्त हथियार को छुपाकर खेतों से पैदल होता हुआ बोदरली फोपनार तक पहुंच गया और ट्रक से लिफ्ट लेकर बर्सी टाकली अकोला पहुंच गया जहां से पुलिस टीम द्वारा आरोपी सरदार को गिरफ्तार
किया गया। सरदार द्वारा हत्या करना कबुल कर हत्या में प्रयुक्त हथियार को छुपाये गये स्थान से जप्त कराया गया। पुलिस टीम द्वारा हत्या के समय पहना हुआ शर्ट, जिस पर खुन के निशान है, जप्त किये गये।

*नाम आरोपी* –

*सरदार उर्फ सदु पिता बाबुलाल चौहान जाति बंजारा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम खैरखेडा थाना खकनार।*

*सराहनीय कार्य -*

सम्पूर्ण प्रकरण के खुलासे एवं आरोपी सरदार की गिरफ्तारी में निम्नलिखित अधिकारी-कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा- थाना प्रभारी खकनार निरी. विनय आर्य, उनि. रामेश्वर बकोरिया, उनि. शिवपाल सरयाम, सउनि. अमित हनोतिया, सउनि. तारक अली, प्रआर. सत्यभानसिंग, आर. दुर्गेश पटेल साइबर सेल, आर. सतीश पटेल व आर. संदीप कास्डे, आर. शादाब अली की महत्वपूर्ण भुमिका रही ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

Blind Murder : युवक के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, शादीशुदा प्रेमिका का पति निकला युवक हत्यारा

Mp Crime News :घर पर सोए युवक की अज्ञात ने धारदार हथियार से की हत्या

◆ *थाना खकनार पुलिस ने ग्राम खेरखेड़ा में हुए युवक के अंधे कत्ल का किया खुलासा। गांव के ही व्यक्ति ने ही की थी युवक की हत्या ।*

◆ *पत्नी से अवैध संबंध होने के शक में आरोपी ने की थी मृतक चेतन की हत्या। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने सायबर सेल एवं सूचना संकलन की मदद से 8 दिनों के अंदर हत्या के आरोपी को धर दबोचा।*

Blind Murderपुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में खकनार पुलिस ने खेरखेड़ा में दिनांक 23/03/24 को हुए युवक के अंधेकत्ल का खुलासा कर दिया है। दिनांक 23/03/2024 को प्रातः 05/00 बजे खकनार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खैरखेडा में चेतन पिता बाडू पाटील जो अपने घर पर बाहर वाले कमरे में सो रहा था। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से वार करके उसकी हत्या कर दी गई है। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक विनय आर्य स्टॉफ को साथ लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारी ,एफएसएल अधिकारी, डांग स्क्वॉड फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ को दी गई। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना खकनार में अप. क्र. 214/2024 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर अंधे कत्ल के खुलासे हेतु तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। पुलिस अनुसंधान में मृतक चेतन की हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से किया जाना प्रथम दृष्टया पाया गया। जघन्य हत्या से ग्राम खैरखेडा एवं आसपास के क्षेत्रो मे सनसनी फैल गयी। हत्या की घटना का तत्काल खुलासा कर अज्ञात आरोपी की पतारसी कर गिरफ्तार किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10 हजार रुपये का रिवार्ड घोषित किया गया। हत्या के खुलासे हेतु गठित टीम द्वारा बहुत ही अल्प समय में अंधे कत्ल का खुलासा कर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार जप्त किया गया।

*घटना का खुलासा विवरण

हत्या का आरोपी सरदार उर्फ सदु पिता बाबुलाल चौहान जाति बंजारा उम्र 35 वर्ष जो कि ग्राम खैरखेडा में अपनी पत्नि ऊषाबाई उम्र 33 वर्ष व 02 छोटे बच्चो एवं अपनी माता के साथ निवास करता था । दिनांक 19/02/2024 को आरोपी सरदार अपनी पत्नि ऊषाबाई को लेकर पुना के पास ग्राम सनसवाडी जिला दौंड महाराष्ट्र मजदुरी करने चला गया था तथा वहां दोनों मजदुरी कर रहे थे। दिनांक 19/03/2024 को सुबह आरोपी सरदार खेत में मजदुरी गया हुआ था किसी काम से वापस घर आया, तो उसने देखा कि उसकी पत्नि ऊषाबाई किसी से मोबाईल पर बात कर रही है। शंका होने पर उसने पत्नी ऊषाबाई से मोबाइल लेकर उसी मोबाईल नंबर पर कॉल किया, तो मृतक चेतन द्वारा ये सोचकर कि ऊषाबाई ने फोन लगाया है, प्रेम की वार्तालाप करने लगा, जो आरोपी सरदार ने सुन ली और उसको अपनी पत्नी ऊषाबाई एवं मृतक चेतन के आपसी अवैध संबंधो के बारे में जानकारी हो गई। इसके बाद इस बात को लेकर दोनों पति पत्नि में झगडा हुआ। आरोपी सरदार अपनी पत्नि ऊषाबाई व उसके प्रेमी मृतक चेतन के प्रति भारी आक्रोश से भरा हुआ था। दुसरे दिन दिनांक 20/03/2024 की रात को आरोपी सरदार वहाँ से काम छोडकर मालिक से अपने पैसों का हिसाब करके अपनी पत्नि के साथ ट्रेन से दिनांक 21/03/2024 को भुसावल तक आया।
05 हजार रुपये पत्नि को देकर उसको बस में बिठाकर उसके मायके अकोला रवाना कर दिया व स्वयं ट्रेन से दिनांक 22/03/2024 को मृतक चेतन की हत्या करने के उद्देश्य से बुरहानपुर आ गया । बुरहानपुर आने के बाद रिक्शा से खैरखेडा पहुंचा व केली के खेत से होता हुआ अपने घर चला गया। अपनी मां व बच्चो को अपने आने की बात न बताने का बोलकर खाना खाकर सो गया । आरोपी सरदार अपनी पत्नि ऊषाबाई के प्रेमी मृतक चेतन की हत्या करने के लिये रात्री को 12/00 बजे उठा और एक क्वार्टर शराब का पिया। शराब पीकर मृतक चेतन के घर की ओर छुपता हुआ गन्ना काटने की बक्खी (फाल्यानुमा) के साथ पहुंचा तथा आसपास कोई जाग तो नही रहा है यह देखने के बाद घर के बाहर तरफ बने चेतन के कमरे में, जिसका एक दरवाजा खुला था, उस खुले दरवाजे से मृतक चेतन के सोये हुए स्थान पर 01/00 बजे पहुंच गया। चेतन गहरी नींद में सोया हुआ था। सोते हुए में ही आरोपी सरदार द्वारा गन्ना काटने की बक्खी से मृतक चेतन के सिर पर एक जोर का वार किया, जिससे मृतक चेतन की वही घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी । आरोपी सरदार कमरे के खुले दरवाजे से वापस बाहर निकलकर सिरपुर व सिंधखेडा के बीच खेत में हत्या मे प्रयुक्त हथियार को छुपाकर खेतों से पैदल होता हुआ बोदरली फोपनार तक पहुंच गया और ट्रक से लिफ्ट लेकर बर्सी टाकली अकोला पहुंच गया जहां से पुलिस टीम द्वारा आरोपी सरदार को गिरफ्तार
किया गया। सरदार द्वारा हत्या करना कबुल कर हत्या में प्रयुक्त हथियार को छुपाये गये स्थान से जप्त कराया गया। पुलिस टीम द्वारा हत्या के समय पहना हुआ शर्ट, जिस पर खुन के निशान है, जप्त किये गये।

*नाम आरोपी* –

*सरदार उर्फ सदु पिता बाबुलाल चौहान जाति बंजारा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम खैरखेडा थाना खकनार।*

*सराहनीय कार्य -*

सम्पूर्ण प्रकरण के खुलासे एवं आरोपी सरदार की गिरफ्तारी में निम्नलिखित अधिकारी-कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा- थाना प्रभारी खकनार निरी. विनय आर्य, उनि. रामेश्वर बकोरिया, उनि. शिवपाल सरयाम, सउनि. अमित हनोतिया, सउनि. तारक अली, प्रआर. सत्यभानसिंग, आर. दुर्गेश पटेल साइबर सेल, आर. सतीश पटेल व आर. संदीप कास्डे, आर. शादाब अली की महत्वपूर्ण भुमिका रही ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles