Bhajan Sandhiyaबुरहानपुर(ईशल इंडिया न्यूज)हाल के दिनों में पूरे देश सहित पूरी दुनिया में एक गीत काफी प्रसिध्द हुआ है वह गीत है भारत का बच्चा बच्चा जय श्रीराम बोलेगा इस गीत जो जिस गायिका ने अपनी आवाज दी है जिनका नाम है पूजा गोल्हानी इस गायिका को 16 अप्रैल को बुरहानपुर में आमंत्रित किया गया है
आयोजक गोविंदा सिगोतिया और महेंद्र कामले ने बताया 16 अप्रैल रामनवमी पर कमल टॉकिज तिराहा पर भव्य आयोजन रखा गया है जिसमें आकर्षण के रूप में छोटे छोटे बच्चे वनवासी बनेगे साथ इस अवसर पर धार्मिक झांकियो का भी प्रदर्शन किया जाएगा
उन्होने बताया आज हम सब और पूरी दुनिया एक गीत को काफी सुनते व गुंजते है वह है भारत का बच्चा बच्चा जय श्रीराम बोलेगा यह गीत पूरे देश के साथ साथ विदेशों में भी फेमस हुआ है इसी गीत की फेमस सिंगर पूजा गोल्हानी रामनवमी के कार्यक्रम में बुरहानपुर पधार रही है उनकी आवाज में राम भजन सुनाए जाएंगे इसके साथ ही चली मां विसर्जन फेम गायक नंदु ताम्रकर भी पधार रहे है जो कि माता रानी के भजनों से अपनी प्रस्तुती देंगे आयोजकों ने इस कार्यक्रम में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है