BACHPAN Play Schoolबुरहानपुर(बिजनेस न्यूज)गर्मी का मौसम लगते ही स्कूलों की छुट्टियां भी शुरू हो जाती है यह गर्मियों की छुट्टिया ही पालकों को यह तय करने का समय रहता है कि वह अपने नौनिहालों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए शहर के किस स्कूल में एडमिशन कराए शहर की सभी स्कूलों व्दारा भी अपनी अपनी विशेषताओं का विज्ञापन करने के लिए शहर के मुख्य मार्गों व चौराहों पर सार्वजनिक होर्डिंग्स लगाए गए है इसी क्रम में अब हम आपको बताने जा रहे है शहर के प्रतिष्ठित बचपन स्कूल ने पालकों के लिए सार्वजनिक होर्डिंग्स बोर्ड लगाकर अपनी क्या क्या विशेषताए बताई है
आपको बता दे बचपन एक नामचीन प्री प्रायमरी स्कूल चैन है बुरहानपुर में यह इंदिरा कॉलोनी के पीछे महाराणा प्रताप कॉलोनी में स्थित है स्कूल प्रबंधन व्दारा जारी सार्वजनिक बोर्ड के अनुसार बचपन स्कूल में प्ले ग्रुप, नर्सरी और केजी की शिक्षा देने की व्यवस्था है इन क्लासेस के लिए एडमिशन शुरू हो चुके है
School Admission News : निमाड वैली कीड्स इंटरनेशनल स्कूल की नई सौगात
स्कूल प्रबंधन ने अपनी विशेषताए बताई है कि स्कूल अब एक नए सुसज्जित भवन में संचालित होना आरंभ हो गई है स्कूल भवन में क्लास रूम्स कलरफूल है प्रशिक्षित शिक्षकों व्दारा बच्चों को पढाया जाता है खेल खेल में शिक्षा देने की पध्दति से बच्चों को बुनियादी शिक्षा दी जाती है बच्चों को उनकी उम्र और रूचि अनुसार इनडोर आउट डोर गेम्स की व्यवस्था है स्वीमिंग पूल, ऑडियो वीडियो थियेटर सुविधा नामचीन कंपनी व्दारा तैयार व्यवस्थित डानिंग हॉल सुरक्षा की दृष्टि से संपूर्ण स्कूल में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी और बच्चों को घर से स्कूल लाने ले जाने के लिेए परिवहन की व्यवस्था है स्कूल प्रबंधन ने अग्रेजी भाषा में अपना विज्ञापन प्रदर्शित किया है हमारे पाठको की सुविधा के लिए हमने इसका हिंदी अनुवाद करने का प्रयास किया है स्कूल के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप स्वंय स्कूल पहुंच कर या मोबाईल नंबर 9425414925 धवल ठाकुर जी से संपर्क कर सकते है
(नोट उक्त समस्त जानकारी बचपन स्कूल व्दारा लगाए गए सार्वजनिक होर्डिंग्स के अऩुसार दी गई)