– व्यापारी का कर्मचारी ही निकला लूट की वारदात का मास्टरमाइंड
– पकडे गए चार आरोपियों ने एक साल पहले की मालवाहन वाहन की चोरी
– आरोपियों से 23 हजार नकदी 02 मोटर सायकल 07 मोबाईल जप्त
Mp Crime Newsबुरहानपुर(क्राईम रिपोर्टर) बुरहानपुर Burhanpur News जिले के खकनार थाना क्षेत्र के डोईफोडिया में 6 महीने पहले हाट बाजार से लौट रहे कपास व्यापारी Cotton Trader से आंख में मिर्च डालकर करीब 35 हजार रूपए नकदी की अज्ञात बाइक सवारों व्दारा लूट Loot की घटना को अंजाम दिया गया था पीडित व्यापारी ने तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन खकनार थाना Police Station Khaknar पहुंच कर अपनी आप बीती सुनाई और लिखित में शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने पीडित व्यापारी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी लेकिन पुलिस को सफलता हाथ नहीं लग रही थी लिहाजा पुलिस ने तकनीकी साधनों का सहारा लिया लेकिन पुलिस को इसमे भी सफलता नहीं मिली
पुलिस ने पारंपरिक तरीके से तफ्तीश शुरू की
इस मामले में बुरहानपुर एसपी देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में पुलिस अधिकारियों ने सीसीटीवी कॉल डिटेल से अपनी तफ्तीश शुरू लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी इस पर पुलिस ने अपनी जांच का तरीका बदलते हुए अपने पारंपरिक ढंग को अपनाया पुलिस ने इस घटना का पता लगाने के लिए घटना स्थल पर रात्री गश्त बढाई इस दौरान यहां मिलने वालों से कडी और हिकमत ए अमली से पूछताछ की साथ ही पुलिस ने अपने खबरिया नेटवर्क को एक्टिव किया और इस लूट की वारदात का पता लगाने के लिए मुखबिरों की मदद ली पुलिस के निर्देशन में मुखबिरों ने यह पता लगाया लूट की घटना का मास्टर माईंड कोई और नहीं बल्कि कपास व्यापारी का ही सहयोगी कर्मचारी है पुलिस ने कपास व्यापारी के सहयोगी कर्मचारी से हिकमत ए अमली से पूछताछ की तो उसने अपना सारा जुर्म कबूला
इस तरह की वारदात
एएसपी अंतरसिंह कनेश ने बताया पीडित कपास व्यापारी का सहयोगी कर्मचारी विशाल उर्फ जीतेंद्र ने अपने साथ सूरज और सुखलाल को अपने सेठ व्यापारी के बाजार से पैसा ले जाने की गतिविधी की जानकारी दी इस पर सूरज और सुखलाल ने शाहपुर थाना क्षेत्र के अपने अन्य साथी अनिल, सत्तार, संजय और सूरज को व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम करने की सुपारी दी
शाहपुर थाना क्षेत्र के चारो आरोपियों ने अपने साथियों की रैकी और बताए गए अनुसार व्यापारी के बाजार से लौटने के दौरान आरोपी सत्तार ने व्यापारी की आंख में मिर्च डालकर उसे गिराया अऩ्य ने मारपीट कर उसका बैग लूट कर फरार हो गए
पुलिस ने सभी 7 आरोपियों को लूट के आरोप में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है आरोपियों के कब्जे से दो बाईक व 07 मोबाईल व 23 हजार रूपए नकदी बरामद किए गए है
पिकअप वाहन चोरी के भी आरोपी निकले शाहपुर से गिरफ्तार आरोपी
एएसपी अंतर सिंह कनेश ने बताया एक साल पहले शाहपुर थाना क्षेत्र के मप्र महाराष्ट्र मार्ग पर एक पिकअप वाहन को रोककर उस अज्ञात लोग भाग खडे हुए थे पिकअप वाहन तो लावारिस हालात में बरामद हो गया था लेकिन पूछताथ में आरोपी सत्तार, अनिल, सुखलाल और संजय ने इस वारदात को करना कबूल किया है पुलिस को उम्मीद है इन आरोपियों से और भी जिले में हुई चोरी की वारदात का पता चल सकता है
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
टीआई अभिषेक जाधव, सब इंस्पेक्टर शिवपाल सरयाम, सब इंस्पेक्टर बीएल मंडलोई, एएसआई अमित हनोतिया, एएसआई तारक अली, प्रधान आरक्षक 356 मुकेश पाटीदार, प्रधान आरक्षक 06 शादाब अली, प्रधान आरक्षक 350 सत्यभान सिंह, आरक्षक 377 शुभम पटेल, आरक्षक अनिल डावर, आरक्षक चाल 301 संदीप कास्डे की सराहनीय भूमिका रही