शहर में कौन सा हॉस्पीटल त्यौहारों में इलाज के लिए देता है स्कीम पढने के लिए क्लिक करें
Buisness News बुरहानपुर (बिजनेस रिपोर्टर) आज के युग में ऑनलाईन कामकाज, पेन लेस पेपर लेस का चलन बढता जा रहा है लेकिन इसके बावजूद भी स्टेशनरी की आवश्यकता और महत्ता बरकरार है लोगो की इस आवश्यकता और महत्ता को ध्यान में रखते हुए शहर के शनवारा रोड स्थित यूनियन बैंक के सामने कॉम्पलेक्स में बीते 3 साल से शहर के नागरिकों, सरकारी गैर सरकारी कर्मचारियों, पेशेवर, व्यापारियों और सबसे प्रमुख छात्र छात्राओं की स्टेशनरी के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट सेवा दे रहा है संस्थान महेश इंटरप्राईजेस व स्टेशनरी सेंटर।
संस्था के संचालक दीप चंद व्यास जिन्हें शहर में व्यास जी के नाम से जाना व पहचाना जाता है ने बताया हमारे यहां राइटिंग स्टेशनरी काफी किफायती दामों में उपलब्ध है इसके अलावा फोटो कॉपी, कलर व ब्लैक एंड व्हाईट प्रिंटस, स्कूल कॉलेज और ऑफिसेस के प्रोजेक्ट तैयार करने की सामग्री उपलब्ध है स्टेशनरी में सभी नामचीन कंपनियों के पैन, पेन्सिल, लेमिनेशन सेवा, सभी तरह के प्रोजेक्ट सामग्री उपलब्ध है
जिसमें विशेष रूप से बीएड, डीएड के छात्रों के प्रोजेक्ट कार्य की सामग्री, नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राओ के प्रोजेक्ट कार्य की सामग्री उपलब्ध है
शहर में बच्चों के गारमेंट्स का खुला नया शोरूम जानने के लिए क्लिक करें
संस्थान में स्कूली छात्रों के सभी तरह के प्रोजेक्ट चार्ट की सामग्री उपलब्ध है
इसके अलावा उनके यहां रबर स्टैम्प, पैन कार्ड बनाने का भी कार्य किया जाता है
केंद्र व राज्य शासन के ऑन लाईन होने वाले कार्यों के लिए यहां सीएससी सेंटर कॉमन सर्विस सेंटर की भी सुविधा है सरकारी गैर सरकारी कर्मचारियों को लगने वाली कार्यालीन स्टेशनरी जैसे छुट्टी का आवेदन फार्म, पीएफ निकासी फार्म, पेंशन, ईएसआईसी कर्मचारी राज्य बीमा आदि सभी तरह की फार्म उपलब्ध है
संचालक व्यास जी ने बताया हमारे व्दारा हर ग्राहक की जरूरत के अऩुसार किफायती दामों में सामग्री उपलब्ध कराने के चलते ग्राहकों का यह फीड बैक है कि एक बार ग्राहक हमारे संस्थान में आता है तो वह दोबारा फिर कही नहीं जाता है उन्होने नागरिकों से एक बार संस्थान में पधार कर सेवा का मौका देने का अनुरोध किया है
किस क्षेत्र में शहर की बेटी ने अपने माता पिता और शहर का नाम किया रोशन पढने के लिए क्लिक करें