Kids wear बुरहानपुर (बिजनेस रिपोर्टर) फेस्टिव सीजन जल्द आने वाला है फेस्टिवल के बाद शादी ब्याह मंगल परिणय शुरू होने वाले है इसी को देखते हुए बुरहानपुर शहर के जयस्तंभ गांधी मार्ग स्थित खानका कॉम्पलेक्स की शॉप नंबर 1 अबीर कलेक्शन जो कि बीते 4 साल से मेन्स वेयर में हजारों ग्राहको उनकी पसंद के अनुसार रेडिमेड मेन्स वेयर उपलब्ध कराते आ रहे है अब ग्राहको की भारी मांग पर अबीर कलेक्शन शोरूम पर इस साल से Kids wear की बडी रेंज ग्राहको के लिए शुरू की गई है
बुरहानपुर में कौन सा हॉस्पीटल मरीजों को दे रहा अनूठी योजना का लाभ जानने के लिए यहां क्लिक करें
शोरूम संचालक मिस्टर अबीर ने बताया 4 साल से हमारे व्दारा मेंस वेयर में हजारों ग्राहकों को उनकी पसंद के अनुरूप गारमेंट्स उपलब्ध कराई जा रही है अब ग्राहकों की मांग पर इस साल से कीड्स वेयर का शुभारंभ किया गया है जिसका ग्राहकों से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है मिस्टर अबीर ने बताया अब हमारे शोरूम में 1 साल से 50 साल की उम्र के मेन्स वेयर उपलब्ध रहेंगे कीड्स वेयर के बारे में उन्होने बताया बच्चों के लिए जैकेट, जींस, शर्ट टी शर्ट कैपरी हाफ टी शर्ट की सभी वैरायटी उपलब्ध है इसी तरह गर्ल्स कीड्स के लिए वेस्टर्न की सभी वैरायटी विभिन्न रेंज में उपब्ध है उन्होने कहा फैशन के इस दौर में आजकल बच्चों को भी काफी फैशनएबल कपडे पहनाने का चलन बढ गया है पैरेंट्स की इसी समस्या का हल हमारे व्दारा निकाला गया है हमारे शो रूम पर फैशन के अनुरूप कीड्स वेयर उपलब्ध रहेंगे उन्होने ग्राहकों से अपील की है कि एक बार हमारे शो रूम पर पधार कर हमें सेवा का मौका जरूर दे
उन्होने बताया गांधी चौक से जयस्तंभ रोड पर स्थित खानका मस्जिद कॉम्पलेक्स की शॉप नंबर 1 पर उनका शो रूम अबीर कलेक्शन स्थित है
