प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार, 19 सितंबर को वॉट्सएप चैनल से जुड़ गए हैं। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (x) इससे जुड़ने के लिए चैनल का लिंक भी साझा किया है। उन्होंने अपने पहले पोस्ट में नए संसद भवन की तस्वीर शेयर की है।
पीएम ने एक्स पोस्ट में ने जानकारी दी, “मैंने आज अपना वॉट्सएप चैनल शुरू किया है। इस माध्यम से जुड़े रहने के लिए उत्सुक हूं! जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें –
https://www.whatsapp.com/channel/0029Va8IaebCMY0C8oOkQT1F”
https://x.com/narendramodi/status/1704137687546863825?s=20
पीएम मोदी ने व्हाट्सएप चैनल के अपने पहले पोस्ट में कहा, “व्हाट्सएपसमुदाय से जुड़कर रोमांचित हूं! यह निरंतर बातचीत की हमारी यात्रा में एक और कदम है। आइए यहां जुड़े रहें ! यहां नए संसद भवन की एक तस्वीर है…
इस व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री से जुड़ना और भी आसान हो गया है।