पढिए ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैय्या परिचय
MLA In Waitingबुरहानपुर। मिशन 2023 विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही दिन शेष है भारत निर्वाचन आयोग ने जिला प्रशासन के माध्यम से जबकि सभी राजनैतिक दलों ने भी अपनी अपनी तैयारिया शुरू कर दी है अब जनता यानी मतदाता भी धीरे धीरे सही अपने अगले नुमाईंदे को चुनने को लेकर विचार मंथन शुरू कर रहा है अभी किसी भी राजनैतिक दल ने अपना प्रत्याशी फायनल नहीं किया है लेकिन संभावित प्रत्याशियो का हम आपको परिचय प्रस्तुत कर रहे है ताकि आपको आने वाले विधानसभा चुनाव में अपना जनप्रतिनिधी चुनने में आसानी हो
मनोज तारवाला – बीजेपी
मनोज तारवाला बुरहानपुर सीट से बीजेपी के टिकट के दावेदारों में शामिल है मनोज तारवाला भी किसी परिचय के मोहताज नहीं है फिर भी हम उनसे मिली जानकारी को आप तक पहुंचा रहे है
30 मई 1963 को बुरहानपुर शहर के प्रतिष्ठित वल्लभदास जी तारवाला के परिवार में जन्मे मनोज तारवाला कॉमर्स से ग्रेज्युट की शिक्षा हासिल की उसके बाद कृषि और नलकुप खनन के व्यवसाय में व्यस्त हो गए है इसके अलावा बीजेपी के सच्चे सिपाही के रूप में निरंतर अपनी सेवाए बीजेपी में देते चले आ रहे है मनोज तारवाला मानते है कि पार्टी पांच क से चलती है उन्होने पांच क के बारे में बताया कार्यकर्ता, कार्यकारिणी, कार्यक्रम, कोष, कार्यालय
यह ही पांच क के कारण बीजेपी पूरे विश्व में सबसे बडी राजनैतिक पार्टी बनकर उभरी है मनोज तारवाला की शुरू से ही समाजसेवा में रूचि रही है वर्तमान में 2022 से वह वृहद गुजराती समाज के निर्विरोध अध्यक्ष है गणेश स्कूल को संचालित करने वाली संस्था निमाड एज्युकेशन सोसायटी के संचालक सदस्य है
पढिए अजय सिंह रघुवंशी का परिचय
आरोग्य सेवा मंडल वर्तमान में मातृ सेवा सदन के भी मनोज तारवाला संचालक पद पर है शहर में खेलकूद का प्रशिक्षण देने वाली संस्था खेलकूद विकास समिति में मनोज तारवाला अध्यक्ष पद पर है साथ ही शहर में संचालित हार्डवेअर व्यापारियों की संस्था हार्डवेअर व्यापारी एसोसिएशन में उपाध्यक्ष पद है भारतीय रेडक्रास सोसायटी के अजीवन सदस्य है शासकीय ठेकेदार एसोसिएशन के भी मनोज तारवाला अध्यक्ष पर पदस्थ है
अब अगर मनोज तारवाला के सियासी सफर पर नजर डाले तो उन्होने सबसे पहले 1978 से राष्ट्रीय स्वंय सेवक से अपने सफर की शुरूआत की इसके बाद एबीवीपी में 1982-83 में विभाग प्रमुख बनाए गए छात्र राजनीति के रूप में सेवा सदन कॉलेज में 1984 – 85 में छात्रसंघ के सचिव निर्वाचित हुए इसके बाद एबीवीपी में खरगोन खंडवा संभाग के उप प्रमुख बनाए गए मनोज तारवाला का राजनीति में और उनके दल में लगातार प्रमोशन होता रहा 1992 से 1994 तक भारतीय जनता युवा मोर्चा खंडवा के जिला अध्यक्ष बनाया गया उसके बाद युवा मोर्चा में 2000 से 2004 तक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए पार्टी ने उनकी योग्यता को देखते हुए वर्ष 2003 में तथा 2004 के लोकसभा चुनाव में बुरहानपुर विधानसभा प्रभारी की जिम्मेदारी दी जिसे तारवाला ने बखुबी निभाया
इसी तरह 2004 में निकाली गई तिरंगा यात्रा के लिए खंडवा बुरहानपुर खरगोन बडवानी का उन्हें प्रमुख बनाया गया इसी तरह 2008 में भाजपा के जिला महामंत्री के रूप में मनोनित हुई आगे 2009 में इसी पद पर निर्वाचित हुए पार्टी ने 2005 -10 के बीच भाजपा उद्योग प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष पद से नवाजा
बुरहानपुर नगर निगम में 2015 से 19 के बीच नगर निगम परिषद के स्पीकर निर्वाचित हुए वर्ष 2017 से 2019 के बीच जिला सहकारी बैंक खंडवा के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए इसके अलावा मनोज तारवाला की कई और सामाजिक व राजनैतिक उपलब्धियां है जिसे शब्दों में बताना मुश्किल है अल्पसंख्यक वर्ग में काफी लोकप्रिय मनोज तारवाला का शहर के सभी समाज वर्गों में अच्छा संपर्क है अपनी इसी काबिलियत के चलते उन्होने अपनी पार्टी से विधानसभा चुनाव में टिकट की मांग की है अब देखना उनकी पार्टी यानी बीजेपी उनके आवेदन पर कितना विचार करती है