– त्यौहारों के पहले सडको में गड्ढो की समस्या को लेकर कांग्रेस के निशाने पर बीजेपी
Govermet Miror Burhanpur ।बुरहानपुर में सार्वजनिक गणेश पंडालों के सदस्यों ने गांधीगिरी करके प्रदेश और शहर की बीजेपी सरकार को आईना दिखाया है दरअसल महाराष्ट्र सीमावर्ती बुरहानपुर जिले में 10 दिवसीय गणेश उत्सव की काफी धूम होती है भारी बारिश के चलते शहर की सडको में छोटे बडे गड्ढे हो गए थे गणेश उत्सवों ने जिला प्रशासन व नगर निगम से गड्ढे भरने की मांग की थी लेकिन मांगों को अनदेखा किया गया लिहाजा ऐसे में सार्वजनिक गणेश मंडल शनवारा के सदस्यों ने अपने खर्चे पर सडको में हुए गड्ढो को भरकर न केवल गांधीगिरी की बल्कि प्रदेश और शहर की बीजेपी सरकार को उनकी जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाही का आईना भी दिखाया इधर कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर बीजेपी को घेरते हुए Collector के नाम ज्ञापन देकर आगामी त्यौहारों को देखते हुए सडको में हुए गड्ढो को भरने की मांग की Congress ने मांग पूरी नहीं होने पर बीच त्यौहारों में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है
सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति शनवारा के कार्यकर्ताओं ने शासन प्रशासन को दिखाया आईना

श्री शनवारा सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति बुरहानपुर शनवारा का राजा के व्दारा स्वंय के व्य से दुरूस्त एवं समतलीकरण मुरूम एवं चूरी व्दारा किया गया पंडाल के कार्यकर्ताओ ने कहा जो काम शासन प्रशासन का था उनकी अनदेखी के चलते स्वंय यह कार्य जीजा माता प्रतिमा शिकारपुरा से शनवारा मार्ग तक शनवारा उत्सव समिति व्दारा किया गया उक्त जानकारी देवेंद्र चौधरी बंटी, चेतन यादव, लोकेश पटेल, चेतन शाह, सचिन किशोरीवाला, अंकित व्यास, तरूण शाह, अक्षय काले, सत्यम काले, कुणाल काले गणेश भाई ने दी
क्या कहते है अजय रघुवंशी
बुरहानपुर जिले में विकास पागल हो गया है बुरहानपुर जिले के जनप्रतिनिधियों को शर्म आनी चाहिए गणेश पंडाल के साथी कार्यकर्ता स्वंय के खर्च से सडको के गड्ढे भरने का काम कर रहे है सडको की हालात बद से बदतर 50 प्रतिशत कमीशनखोरी का काम 4 हजार करोड और 1000 हजार करोड के विकास के काम की झूठी बाते चल रही है हम कांग्रेस जनों ने जिला प्रशासन से यह मांग की है कि इन गड्ढो को तुरंत भरकर जनता को राहत दे गड्ढो की भरपाई नहीं की जाती है तो कांग्रेस को मजबूरन त्यौहारों में उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पडेगा कुंभकरणीय नींद में सोए हुए 50 प्रतिशत कमीशन में मदहोश जनप्रतिनिधियों को जगाना होगा
क्या कहते है सार्वजनिक गणेश पंडाल सदस्य – संदीप जाधव
गणेश स्थापना के पहले हम गणेश जी से यह प्रार्थना करते थे कि हमारे जिले व प्रदेश में शांति बनाए रखे अब हम प्रार्थना कर रहे है गणेश जी से कि सरकार और जिला प्रशासन को सदबुध्दि दे ताकि वे आपके आगमन की व्यवस्थाए दुरूस्त करे
उन्होने आरोप लगाया जिला प्रशासन व भाजपा सरकार नोटंकी करते है पहले समस्या पैदा करें उऩ समस्याओं के निराकरण के लिए जनता व पंडाल के कार्यकर्ता उनके पास जाए जनप्रतिनिधी पत्र लिखकर अफसरों को फोन करके अपनी नेतागिरी चमकाए लेकिन अब बुरहानपुर के सभी पंडाल समझ गए है अधिकतर पंडाल अपने खर्चे से सडको में गड्ढे भर रहे है बल्कि जिला प्रशासन व सरकार पर यह धब्बा है पंडाल अपने खर्च से सडको के गड्ढे भर रहे है 20 साल से प्रदेश में बीजपेी की सरकार है पंच से लेकर प्रधानमंत्री तक बीजेपी की सरकार है फिर भी गणेश उत्सव में सडको की गड्ढे की समस्या हल नहीं करवा पा रहे है यह बडे शर्म की बात है