– जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
– 16 करोड की लागत से बन रहे क्रिटिकल केयर यूनिट का लिया जायजा
– गंदगी, डॉक्टरों को कमी, स्टाफ के व्दारा दोयम दर्जे का व्यवहार, निजी अस्पताल के दलाल के सक्रीय होने की मिली शिकायते
PM Narendra Modiबुरहानपुर-बुरहानपुर में पीएम नरेंद्र मोदी के फरमान का असर दिखाई दे रहा है जिला अस्पताल में इलाज कराने गए सांसद ज्ञानेश्वर पाटील के बाद शुक्रवार को बुरहानपुर की विधायक अर्चना चिटनीस भी अपने हड्डी के दर्द का इलाज कराने जिला अस्पताल अचानक पहुंची इसी बहाने विधायक अर्चना चिटनीस ने जिला अस्पताल की सुविधाओं व निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण किया 16 करोड के 50 बिस्तर वाले क्रीटिकल केयर यूनिट का भी निरीक्षण किया इस दौरान विधायक अर्चना चिटनीस को डॉक्टरों की कमी, अस्पताल में गंदगी, अस्पताल भवन के ऊपर 6 करोड के गुणवत्ताहीन निर्माण और गरीब मरीजों से स्टाफ के दोयम दर्ज का व्यवहार और निजी अस्पताल के दलालों की सक्रीयता की शिकायत मिली समस्या का समाधान करने का विधायक ने आश्वासन दिया
पीएम नरेंद्र मोदी ने जनप्रतिनिधियों को जिला अस्पताल व सरकारी अस्पताल में इलाज कराने के लिए जाने का आग्रह किया है इस फरमान का असर बुरहानपुर में दिखाई दे रहा है कुछ दिन पहले जिला अस्पताल में इलाज कराने खंडवा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटील पहुंचे थे वहीं शुक्रवार को अपनी हडडी के दर्द का इलाज कराने बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनीस जिला अस्पताल पहुंची उन्होने ओपीडी का रियलिटी चेक भी किया साथ ही अस्पताल में सुविधाओं व प्रगति पर चल रहे निर्माण कार्यों को भी बारिकी से देखा अर्चना चिटनीस ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वास्थ्य का क्षेत्र काफी लोकप्रिय है जिसका परिणाम है देश में सबसे बडी हेल्थ इंशोरेंस स्कीम संचालित हो रही है जिसे हम आयुषमान भारत योजना के नाम से जानते है उन्होने बताया मप्र के 16 जिलो को 16 करोड की लागत से बनने वाले क्रीटिकल केयर यूनिट मंजूर हुए जिसमें से बुरहानपुर का नाम भी शामिल है दिसंबर 2024 तक यह यूनिट तैयार हो जाएगी इसके शुरू होने से पहले डॉक्टरों व स्टाफ की नियुक्ती व मशीनरीज की व्यवस्था कराई जाएगी
विधायक अर्चना चिटनीस के निरीक्षण के दौरान अस्पताल में गंदगी, डॉक्टरो व स्टाफ की कमी, स्टाफ के व्दारा जिला अस्पताल में आने वाले गरीब मरीजों से दोयम दर्ज का व्यवहार करना कथित स्टाफ व सक्रीय दलालों व्दारा जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को शहर के निजी अस्पताल में रेफर करने की शिकायत पर अर्चना चिटनीस ने इसे गंभीरता से लेते हुए अस्पताल प्रबंधन को इस दिशा में ठोस कदम उठाते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए
जिला अस्पताल भवन के ऊपर 6 करोड का अतिरिक्त निर्माण कार्य चल रहा है जिसका भी विधायक अर्चना चिटनीस ने निरीक्षण किया निर्माण की गुणवत्ता को लेकर विधायक अर्चना चिटनीस ने सवाल किए इस पर ठेकेदार कंपनी के मौजूद प्रतिनिधी अनिल उपाध्याय ने दावा किया निर्माण पूरी तरह क्वालिटी के साथ किया जा रहा है
उधर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ प्रदीप मोसेस ने विधायक अर्चना चिटनीस के औचक निरीक्षण की जानकारी देते हुए कहा कुछ कमियों को लेकर विधायक अर्चना चिटनीस ने सुझाव दिए है जिस पर जल्द ही अमल किया जाएगा
जिला अस्पताल में गंदगी, मरीजों से दोयम दर्जे का व्यवहार, डॉक्टरो की कमी और जिला अस्पताल से अगर कोई दलाल सक्रीय होकर निजी अस्पताल में मरीज को रेफर करने का काम करता है तो सभी समस्या का समाधान किया जाएगा