OLD Collage Studentबुरहानपुर (ईशल इंडिया न्यूज )सेवासदन महाविद्यालय में वर्ष 1980 में वाणिज्य संकाय में प्रवेश प्राप्त छात्र एवं छात्राऐं जो वर्तमान में अमेरिका, पूणे, अमरावती,भोपाल, खंडवा, इंदौर, मुंबई सहित देश विदेश के विभिन्न शहरों में अपने-अपने व्यवसाय नौकरी एवं बच्चों के साथ जीवन यापन कर रहे हैं ।उनमें से 55 साथी बुरहानपुर शहर के एक निजी होटल में मिले तो सभी एक दूसरे को देख कर प्रसन्नचित एवं रोमांचित हुए। अवसर था।महाविद्यालय के 1980 से 1983 समूह के तृतीय परिवार मिलन समारोह कार्यक्रम का। आयोजक सदस्य सुनील गुजराती ने बताया कि सर्वप्रथम कार्यक्रम में पधारे श्रीमती ममता एवं श्रीनारायण तिवारी सहित सभी साथियों का मुख्य द्वार पर तिलक एवं गुलाब का फूल देकर तथा सुगंधित इत्र लगाकर स्वागत किया गया। इसके बाद सभी साथी हॉल में इकट्ठे हुए।सभी के द्वारा श्री गणेश एवं सरस्वती पूजा के पश्चात कार्यक्रम के सफलता हेतु श्रीमती सुजातापटेल, संगीता हंतोड़कर, सुषमा महाजन, द्वारा श्रीगणेश स्तुति व आरती प्रस्तुत की गई। भगवान स्वामीनारायण का भक्ति गीत बालकिशन शाह द्वारा प्रस्तुत किया गया।*
*महाविद्यालय में शिक्षण से लेकर वर्तमान तक जानकारी अनुसार समूह के 15 साथी हमें छोड़कर इस दुनिया से चले गए। उन्हें श्रद्धांजलि दी जाकर कुछ समय के लिए कार्यक्रम विसर्जित किया गया।*
*आधे घंटे बाद श्रीमती अंजली पाटीदार – केलीफोर्निया अमेरिका, मन्नूलाल चौकसे, श्रीमती गोपी एवं प्रकाश ठारवानी, श्रीमती वंदना एवं हरीश महाजन, श्रीमती बीना एवं संजय साहू ,श्रीमती सुलेखा एवं सुरेश दलाल,राजेश शाह, राकेश जैन, श्रीमती सुनीता एवं नारायण सुगंधी, श्रीमती मनीषा एवं विजय साड़ीवाला, राजकुमार शाह सहित उपस्थित सदस्यों ने अपने – अपने स्थान पर खड़े होकर परिचय दिया।*
*परिचय कार्यक्रम के बाद रविन्द्र श्राॅफ,अनिल पाराशर के गीत एवं श्रीमती प्रेमलता तथा नरेन्द्र बनौरिया के नृत्य ने श्रीमती जसबीर कौर, मंजीत बिंद्रा सहित सभी साथियों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।*
*कार्यक्रम में श्रीमती रेणु गुजराती के जन्म दिवस अवसर पर श्रीमती सुनीता एवं प्रमोद हकीम द्वारा लाया गया मिल्क केक सभी को खिलाया गया।*
*अमरावती से पधारे श्रीमती ममता एवं कन्हैयालाल ढालवानी द्वारा राजकपूर, देवानंद, शम्मीकपूर की नकल तथा स्थानीय दिगम्बर महाजन द्वारा हंसी- मजाक की प्रस्तुतियां दी गई।*
*इस तृतीय परिवार मिलन समारोह में गुजराती गरबा का नेतृत्व श्रीमती अल्पना पाटीदार, साधना गंगराड़े,संगीता दलाल,मालतीलाड़, कविता पाटीदार, लक्ष्मी जैस्वाल, विवेक पाटीदार, सुरेन्द्र गंगराड़े,मुकेश पाटीदार, विनोद जैस्वाल,संतोष पाटीदार,अशोक लाड़, राजेश दलाल के साथ पधारे सभी साथियों ने किया।*
*राजेन्द्र पटेल द्वारा मित्रो को समर्पित कविता एवं श्रीमती कल्पना फड़के द्वारा आन लाइन कविता प्रस्तुत की गई। श्रीमती श्रद्धा पटेल ने खेल प्रतियोगिता का पुरस्कार जीता। आज के कार्यक्रम में चिट्ठी के माध्यम से महिला वर्ग से रचना पाराशर एवं पुरुष वर्ग से नारायणराव पाटील भाग्यशाली विजेता रहे।*
*कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में रात्रि भोजन के बाद का दौर 44 वर्ष बाद मिलकर बिछड़ने का था। सभी साथियों ने आगामी चौथे पारिवारिक मिलन कार्यक्रम में शीघ्र मिलने एवं आने का पक्का वादा प्राप्त कर टपकते आंसूओ से एक दूसरे को बिदाई दी।*
*सुनील गुजराती द्वारा रंगोत्सव त्यौंहार होली,धुलेंडी की सभी साथियों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए सभी का कार्यक्रम में उपस्थित होकर सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया*
*यह जानकारी श्री चन्द्रकांत यादव द्वारा प्रदान की गई।*
OLD Collage Student :सेवासदन महाविद्यालय के छात्र – छात्राऐं 44 वर्ष बाद एकत्रित
OLD Collage Student :सेवासदन महाविद्यालय के छात्र – छात्राऐं 44 वर्ष बाद एकत्रित
OLD Collage Studentबुरहानपुर (ईशल इंडिया न्यूज )सेवासदन महाविद्यालय में वर्ष 1980 में वाणिज्य संकाय में प्रवेश प्राप्त छात्र एवं छात्राऐं जो वर्तमान में अमेरिका, पूणे, अमरावती,भोपाल, खंडवा, इंदौर, मुंबई सहित देश विदेश के विभिन्न शहरों में अपने-अपने व्यवसाय नौकरी एवं बच्चों के साथ जीवन यापन कर रहे हैं ।उनमें से 55 साथी बुरहानपुर शहर के एक निजी होटल में मिले तो सभी एक दूसरे को देख कर प्रसन्नचित एवं रोमांचित हुए। अवसर था।महाविद्यालय के 1980 से 1983 समूह के तृतीय परिवार मिलन समारोह कार्यक्रम का। आयोजक सदस्य सुनील गुजराती ने बताया कि सर्वप्रथम कार्यक्रम में पधारे श्रीमती ममता एवं श्रीनारायण तिवारी सहित सभी साथियों का मुख्य द्वार पर तिलक एवं गुलाब का फूल देकर तथा सुगंधित इत्र लगाकर स्वागत किया गया। इसके बाद सभी साथी हॉल में इकट्ठे हुए।सभी के द्वारा श्री गणेश एवं सरस्वती पूजा के पश्चात कार्यक्रम के सफलता हेतु श्रीमती सुजातापटेल, संगीता हंतोड़कर, सुषमा महाजन, द्वारा श्रीगणेश स्तुति व आरती प्रस्तुत की गई। भगवान स्वामीनारायण का भक्ति गीत बालकिशन शाह द्वारा प्रस्तुत किया गया।*
*महाविद्यालय में शिक्षण से लेकर वर्तमान तक जानकारी अनुसार समूह के 15 साथी हमें छोड़कर इस दुनिया से चले गए। उन्हें श्रद्धांजलि दी जाकर कुछ समय के लिए कार्यक्रम विसर्जित किया गया।*
*आधे घंटे बाद श्रीमती अंजली पाटीदार – केलीफोर्निया अमेरिका, मन्नूलाल चौकसे, श्रीमती गोपी एवं प्रकाश ठारवानी, श्रीमती वंदना एवं हरीश महाजन, श्रीमती बीना एवं संजय साहू ,श्रीमती सुलेखा एवं सुरेश दलाल,राजेश शाह, राकेश जैन, श्रीमती सुनीता एवं नारायण सुगंधी, श्रीमती मनीषा एवं विजय साड़ीवाला, राजकुमार शाह सहित उपस्थित सदस्यों ने अपने – अपने स्थान पर खड़े होकर परिचय दिया।*
*परिचय कार्यक्रम के बाद रविन्द्र श्राॅफ,अनिल पाराशर के गीत एवं श्रीमती प्रेमलता तथा नरेन्द्र बनौरिया के नृत्य ने श्रीमती जसबीर कौर, मंजीत बिंद्रा सहित सभी साथियों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।*
*कार्यक्रम में श्रीमती रेणु गुजराती के जन्म दिवस अवसर पर श्रीमती सुनीता एवं प्रमोद हकीम द्वारा लाया गया मिल्क केक सभी को खिलाया गया।*
*अमरावती से पधारे श्रीमती ममता एवं कन्हैयालाल ढालवानी द्वारा राजकपूर, देवानंद, शम्मीकपूर की नकल तथा स्थानीय दिगम्बर महाजन द्वारा हंसी- मजाक की प्रस्तुतियां दी गई।*
*इस तृतीय परिवार मिलन समारोह में गुजराती गरबा का नेतृत्व श्रीमती अल्पना पाटीदार, साधना गंगराड़े,संगीता दलाल,मालतीलाड़, कविता पाटीदार, लक्ष्मी जैस्वाल, विवेक पाटीदार, सुरेन्द्र गंगराड़े,मुकेश पाटीदार, विनोद जैस्वाल,संतोष पाटीदार,अशोक लाड़, राजेश दलाल के साथ पधारे सभी साथियों ने किया।*
*राजेन्द्र पटेल द्वारा मित्रो को समर्पित कविता एवं श्रीमती कल्पना फड़के द्वारा आन लाइन कविता प्रस्तुत की गई। श्रीमती श्रद्धा पटेल ने खेल प्रतियोगिता का पुरस्कार जीता। आज के कार्यक्रम में चिट्ठी के माध्यम से महिला वर्ग से रचना पाराशर एवं पुरुष वर्ग से नारायणराव पाटील भाग्यशाली विजेता रहे।*
*कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में रात्रि भोजन के बाद का दौर 44 वर्ष बाद मिलकर बिछड़ने का था। सभी साथियों ने आगामी चौथे पारिवारिक मिलन कार्यक्रम में शीघ्र मिलने एवं आने का पक्का वादा प्राप्त कर टपकते आंसूओ से एक दूसरे को बिदाई दी।*
*सुनील गुजराती द्वारा रंगोत्सव त्यौंहार होली,धुलेंडी की सभी साथियों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए सभी का कार्यक्रम में उपस्थित होकर सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया*
*यह जानकारी श्री चन्द्रकांत यादव द्वारा प्रदान की गई।*
LEAVE A REPLY
OLD Collage Student :सेवासदन महाविद्यालय के छात्र – छात्राऐं 44 वर्ष बाद एकत्रित
OLD Collage Studentबुरहानपुर (ईशल इंडिया न्यूज )सेवासदन महाविद्यालय में वर्ष 1980 में वाणिज्य संकाय में प्रवेश प्राप्त छात्र एवं छात्राऐं जो वर्तमान में अमेरिका, पूणे, अमरावती,भोपाल, खंडवा, इंदौर, मुंबई सहित देश विदेश के विभिन्न शहरों में अपने-अपने व्यवसाय नौकरी एवं बच्चों के साथ जीवन यापन कर रहे हैं ।उनमें से 55 साथी बुरहानपुर शहर के एक निजी होटल में मिले तो सभी एक दूसरे को देख कर प्रसन्नचित एवं रोमांचित हुए। अवसर था।महाविद्यालय के 1980 से 1983 समूह के तृतीय परिवार मिलन समारोह कार्यक्रम का। आयोजक सदस्य सुनील गुजराती ने बताया कि सर्वप्रथम कार्यक्रम में पधारे श्रीमती ममता एवं श्रीनारायण तिवारी सहित सभी साथियों का मुख्य द्वार पर तिलक एवं गुलाब का फूल देकर तथा सुगंधित इत्र लगाकर स्वागत किया गया। इसके बाद सभी साथी हॉल में इकट्ठे हुए।सभी के द्वारा श्री गणेश एवं सरस्वती पूजा के पश्चात कार्यक्रम के सफलता हेतु श्रीमती सुजातापटेल, संगीता हंतोड़कर, सुषमा महाजन, द्वारा श्रीगणेश स्तुति व आरती प्रस्तुत की गई। भगवान स्वामीनारायण का भक्ति गीत बालकिशन शाह द्वारा प्रस्तुत किया गया।*
*महाविद्यालय में शिक्षण से लेकर वर्तमान तक जानकारी अनुसार समूह के 15 साथी हमें छोड़कर इस दुनिया से चले गए। उन्हें श्रद्धांजलि दी जाकर कुछ समय के लिए कार्यक्रम विसर्जित किया गया।*
*आधे घंटे बाद श्रीमती अंजली पाटीदार – केलीफोर्निया अमेरिका, मन्नूलाल चौकसे, श्रीमती गोपी एवं प्रकाश ठारवानी, श्रीमती वंदना एवं हरीश महाजन, श्रीमती बीना एवं संजय साहू ,श्रीमती सुलेखा एवं सुरेश दलाल,राजेश शाह, राकेश जैन, श्रीमती सुनीता एवं नारायण सुगंधी, श्रीमती मनीषा एवं विजय साड़ीवाला, राजकुमार शाह सहित उपस्थित सदस्यों ने अपने – अपने स्थान पर खड़े होकर परिचय दिया।*
*परिचय कार्यक्रम के बाद रविन्द्र श्राॅफ,अनिल पाराशर के गीत एवं श्रीमती प्रेमलता तथा नरेन्द्र बनौरिया के नृत्य ने श्रीमती जसबीर कौर, मंजीत बिंद्रा सहित सभी साथियों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।*
*कार्यक्रम में श्रीमती रेणु गुजराती के जन्म दिवस अवसर पर श्रीमती सुनीता एवं प्रमोद हकीम द्वारा लाया गया मिल्क केक सभी को खिलाया गया।*
*अमरावती से पधारे श्रीमती ममता एवं कन्हैयालाल ढालवानी द्वारा राजकपूर, देवानंद, शम्मीकपूर की नकल तथा स्थानीय दिगम्बर महाजन द्वारा हंसी- मजाक की प्रस्तुतियां दी गई।*
*इस तृतीय परिवार मिलन समारोह में गुजराती गरबा का नेतृत्व श्रीमती अल्पना पाटीदार, साधना गंगराड़े,संगीता दलाल,मालतीलाड़, कविता पाटीदार, लक्ष्मी जैस्वाल, विवेक पाटीदार, सुरेन्द्र गंगराड़े,मुकेश पाटीदार, विनोद जैस्वाल,संतोष पाटीदार,अशोक लाड़, राजेश दलाल के साथ पधारे सभी साथियों ने किया।*
*राजेन्द्र पटेल द्वारा मित्रो को समर्पित कविता एवं श्रीमती कल्पना फड़के द्वारा आन लाइन कविता प्रस्तुत की गई। श्रीमती श्रद्धा पटेल ने खेल प्रतियोगिता का पुरस्कार जीता। आज के कार्यक्रम में चिट्ठी के माध्यम से महिला वर्ग से रचना पाराशर एवं पुरुष वर्ग से नारायणराव पाटील भाग्यशाली विजेता रहे।*
*कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में रात्रि भोजन के बाद का दौर 44 वर्ष बाद मिलकर बिछड़ने का था। सभी साथियों ने आगामी चौथे पारिवारिक मिलन कार्यक्रम में शीघ्र मिलने एवं आने का पक्का वादा प्राप्त कर टपकते आंसूओ से एक दूसरे को बिदाई दी।*
*सुनील गुजराती द्वारा रंगोत्सव त्यौंहार होली,धुलेंडी की सभी साथियों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए सभी का कार्यक्रम में उपस्थित होकर सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया*
*यह जानकारी श्री चन्द्रकांत यादव द्वारा प्रदान की गई।*
LEAVE A REPLY
OLD Collage Student :सेवासदन महाविद्यालय के छात्र – छात्राऐं 44 वर्ष बाद एकत्रित
OLD Collage Studentबुरहानपुर (ईशल इंडिया न्यूज )सेवासदन महाविद्यालय में वर्ष 1980 में वाणिज्य संकाय में प्रवेश प्राप्त छात्र एवं छात्राऐं जो वर्तमान में अमेरिका, पूणे, अमरावती,भोपाल, खंडवा, इंदौर, मुंबई सहित देश विदेश के विभिन्न शहरों में अपने-अपने व्यवसाय नौकरी एवं बच्चों के साथ जीवन यापन कर रहे हैं ।उनमें से 55 साथी बुरहानपुर शहर के एक निजी होटल में मिले तो सभी एक दूसरे को देख कर प्रसन्नचित एवं रोमांचित हुए। अवसर था।महाविद्यालय के 1980 से 1983 समूह के तृतीय परिवार मिलन समारोह कार्यक्रम का। आयोजक सदस्य सुनील गुजराती ने बताया कि सर्वप्रथम कार्यक्रम में पधारे श्रीमती ममता एवं श्रीनारायण तिवारी सहित सभी साथियों का मुख्य द्वार पर तिलक एवं गुलाब का फूल देकर तथा सुगंधित इत्र लगाकर स्वागत किया गया। इसके बाद सभी साथी हॉल में इकट्ठे हुए।सभी के द्वारा श्री गणेश एवं सरस्वती पूजा के पश्चात कार्यक्रम के सफलता हेतु श्रीमती सुजातापटेल, संगीता हंतोड़कर, सुषमा महाजन, द्वारा श्रीगणेश स्तुति व आरती प्रस्तुत की गई। भगवान स्वामीनारायण का भक्ति गीत बालकिशन शाह द्वारा प्रस्तुत किया गया।*
*महाविद्यालय में शिक्षण से लेकर वर्तमान तक जानकारी अनुसार समूह के 15 साथी हमें छोड़कर इस दुनिया से चले गए। उन्हें श्रद्धांजलि दी जाकर कुछ समय के लिए कार्यक्रम विसर्जित किया गया।*
*आधे घंटे बाद श्रीमती अंजली पाटीदार – केलीफोर्निया अमेरिका, मन्नूलाल चौकसे, श्रीमती गोपी एवं प्रकाश ठारवानी, श्रीमती वंदना एवं हरीश महाजन, श्रीमती बीना एवं संजय साहू ,श्रीमती सुलेखा एवं सुरेश दलाल,राजेश शाह, राकेश जैन, श्रीमती सुनीता एवं नारायण सुगंधी, श्रीमती मनीषा एवं विजय साड़ीवाला, राजकुमार शाह सहित उपस्थित सदस्यों ने अपने – अपने स्थान पर खड़े होकर परिचय दिया।*
*परिचय कार्यक्रम के बाद रविन्द्र श्राॅफ,अनिल पाराशर के गीत एवं श्रीमती प्रेमलता तथा नरेन्द्र बनौरिया के नृत्य ने श्रीमती जसबीर कौर, मंजीत बिंद्रा सहित सभी साथियों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।*
*कार्यक्रम में श्रीमती रेणु गुजराती के जन्म दिवस अवसर पर श्रीमती सुनीता एवं प्रमोद हकीम द्वारा लाया गया मिल्क केक सभी को खिलाया गया।*
*अमरावती से पधारे श्रीमती ममता एवं कन्हैयालाल ढालवानी द्वारा राजकपूर, देवानंद, शम्मीकपूर की नकल तथा स्थानीय दिगम्बर महाजन द्वारा हंसी- मजाक की प्रस्तुतियां दी गई।*
*इस तृतीय परिवार मिलन समारोह में गुजराती गरबा का नेतृत्व श्रीमती अल्पना पाटीदार, साधना गंगराड़े,संगीता दलाल,मालतीलाड़, कविता पाटीदार, लक्ष्मी जैस्वाल, विवेक पाटीदार, सुरेन्द्र गंगराड़े,मुकेश पाटीदार, विनोद जैस्वाल,संतोष पाटीदार,अशोक लाड़, राजेश दलाल के साथ पधारे सभी साथियों ने किया।*
*राजेन्द्र पटेल द्वारा मित्रो को समर्पित कविता एवं श्रीमती कल्पना फड़के द्वारा आन लाइन कविता प्रस्तुत की गई। श्रीमती श्रद्धा पटेल ने खेल प्रतियोगिता का पुरस्कार जीता। आज के कार्यक्रम में चिट्ठी के माध्यम से महिला वर्ग से रचना पाराशर एवं पुरुष वर्ग से नारायणराव पाटील भाग्यशाली विजेता रहे।*
*कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में रात्रि भोजन के बाद का दौर 44 वर्ष बाद मिलकर बिछड़ने का था। सभी साथियों ने आगामी चौथे पारिवारिक मिलन कार्यक्रम में शीघ्र मिलने एवं आने का पक्का वादा प्राप्त कर टपकते आंसूओ से एक दूसरे को बिदाई दी।*
*सुनील गुजराती द्वारा रंगोत्सव त्यौंहार होली,धुलेंडी की सभी साथियों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए सभी का कार्यक्रम में उपस्थित होकर सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया*
*यह जानकारी श्री चन्द्रकांत यादव द्वारा प्रदान की गई।*