जानिए नवरात्र पर्व पर इस हॉस्पीटल ने शुरू की कौनसी स्कीम
– मैकनिकों, लोडिंग वाहन चालकों की मनमानी से परेशान होते वाहन चालक
No Parking : बुरहानपुर। इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर मैकनिकों और लोडिंग, सवारी वाहन चालकों की मनमानी चल रही है। रोड किनारे बड़े वाहन लगाकर वाहनों को सुधारा जा रहा है। लोडिंग और सवारी वाहन चालक भी बेखौफ होकर हाईवे किनारे वाहन खड़े कर रहे हैं। इन पर कार्रवाई नहीं होने से मनमानी बढ़ती जा रही है।
शनिवार को बस स्टैंड के बाहर पुराने पेट्रोल पंप के सामने एक लोडिंग वाहन रोड किनारे खड़ा कर दिया गया। ड्राइवर वाहन खड़ा करके चला गया। आधे रोड पर वाहन खड़ा होने के कारण अन्य वाहन चालकों को परेशानी हुई। लगभग दो घंटे तक बार-बार जाम लगता रहा। वाहनों की कतार लगती रही। लोग आक्रोश जता रहे थे, लेकिन कोई भी उनकी सुनने वाला नहीं था। एक साथ बड़े और छोटे वाहन जाम में फंसते रहे।
क्लिक दबाकर पढिए रविवार से शहर के भ्रमण पर निकलेंगे भगवान बालाजी
हर दिन की परेशानी
ये परेशानी हाईवे पर हर दिन की है। बस स्टैंड के बाहर बड़ी संख्या में हाईवे के दोनों किनारों पर वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। पूरे बस स्टैंड क्षेत्र में ये ही स्थिति रहती है। लोडिंग, सवारी वाहन रोड किनारे खड़े रहने से अन्य वाहन चालकों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है। बावजूद इसके वाहन चालक अपनी मनमानी नहीं छोड़ रहे हैं।