- Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के पूर्व बुरहानपुर पुलिस का अवैध शराब निर्माण को लेकर बडा अभियान
- ◆ *अवैध शराब निर्माता के विरुद्ध थाना शाहपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही। थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बडझिरी में अवैध शराब निर्माण के अड्डे पर दबिश।*
◆ *120 लीटर अवैध हाथभट्टी निर्मित कच्ची महुआ शराब कीमती करीबन 24,000/- (चौबीस हजार रुपए) की जप्त। एक आरोपी गिरफ्तार। 600 लीटर महुआ लहान कीमती 60000 रुपए का किया नष्ट।*
Mp Police Newsबुरहानपुर(ईशल इंडिया न्यूज)आगामी चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र कुमार पाटीदार के निर्देशन में समस्त थाना क्षेत्रों में अवैध शराब निर्माण/परिवहन/क्रय/विक्रय पर लगातार कार्यवाहियां की जा रही है। कार्यवाहियों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में आज थाना शाहपुर को पुनः सफ़लता प्राप्त हुई है। दिनांक 30-03-2024 को थाना शाहपुर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम बड़झिरी हनुमान मंदिर के पास एक व्यक्ति कच्ची महुआ शराब की भट्टी चला रहा है। मुखबिर कि सूचना पर एक्शन लेते हुए थाना प्रभारी शाहपुर अखिलेश मिश्रा द्वारा तत्काल टीम गठित कर कार्यवाही हेतु सउनि दिलीप सिंह, प्रआर प्रवीण चौहान, प्रआर रविन्द्र मालवीय, महिला प्रआर शाहबाई मोर्य को रवाना किया गया। टीम द्वारा ग्राम बड़झिरी में मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई एवं घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा जिसने अपना नाम गोविन्दा पिता भंगी पवार उम्र 42 साल निवासी ग्राम बड़झिरी बताया जिसके कब्जे से 08 प्लास्टिक के डिब्बे प्रत्येक में 15-15 लीटर कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब कुल 120 लीटर कीमती 24000/- रुपए एवं शराब बनाने की सामग्री जप्त की एवं 600 लीटर करीबन महुआ लहान कीमती करीबन 60000/- रुपए का घटना स्थल पर पाया गया जिसे पुलिस टीम द्वारा नष्ट किया गया। आरोपी *गोविन्दा पिता भंगी पवार उम्र 42 साल निवासी ग्राम बड़झिरी* को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना शाहपुर पर अपराध क्रमांक 264/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है।