Mp Election 2023:बुरहानपुर आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में जीत हासिल करने के लिए Mp Bjp बीजेपी ने प्रदेश के 5 स्थानों से Jan Ashirwad Yatra जन आशीर्वाद यात्राए शुरू की है निमाड की जन आशीर्वाद यात्रा Khandwa खंडवा से निकाली गई थी लेकिन यह यात्रा जब BUrhanpur बुरहानपुर पहुंची तो पूरी तरह से फ्लॉप Flop रही जब यह यात्रा Nepanagar Vidhansabha 179 नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के Khaknar खकनार में पहुंची तो यहां आम जनता नजर नहीं आई और कार्यकर्ता भी कम संख्या में ही यात्रा में पहुंचे वही बुरहानपुर में यह जन आशीर्वाद यात्रा शक्ति प्रदर्शन के बहाने गुटबाजी की भेंट चढ गई
कम संख्या पर बारिश Rainfall का बहाना
जन आशीर्वाद यात्रा में Nepanagar Vidhansabha 179 नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के खकनार में जनता के नहीं पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ता बारिश Rainfall का बहाना बना रहे है उनका कहना है बारिश के चलते जनता कम संख्या में जन आशीर्वाद यात्रा की जनसभा Public Meetingमें शामिल हुई दर्यापुर में जन आशीर्वाद की बडी जनसभा का आयोजन किया गया था लेकिन जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल नेताओं ने खाली कुर्सियों और मुटठीभर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर केंद्र व राज्य की बीजेपी सरकार की योजनाए गिनाई और कांग्रेस सरकारों को जमकर कोसा
Tulsiram Silawatमंत्री तुलसी सिलावट विधायक सुमित्रा कास्डेकरMla Sumitra Kasdekar की जुबान फिसली
दर्यापुर की आयोजित जनसभा में कांग्रेस से बीजेपी में आए जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट की जुबान फिसल Tonque Sleep गई उन्होने बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए Ladli Behna Yojna मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत कहा योजना में बहनों को हर म हीने मिल रहे है 12 हजार 500 रूपए यह है बीजेपी इससे पहले नेपानगर की विधायक सुमित्रा कास्डेकर ने भी अपने भाषण में बहनों से बहनों से पूछा मिल रहे है हर महीने 12 हजार 500 रूपए फिर सॉरी बोलकर कहा 1250 रूपए
गुटबाजी शक्ति प्रदर्शन की भेंट चढी जन आशीर्वाद यात्रा
यह भी पढिए बीजेपी से बुरहानपुर सीट से टिकट के दावेदार
बीजेपी ने पूरे प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 Mp Election 2023 के पहले अपनी योजनाओं को जनता को याद दिलाकर उनसे आने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान रूप आशीर्वाद लेने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा निकाली है लेकिन Burhanpur Vidhansabha 180 बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में जैसे ही यह जन आशीर्वाद यात्रा की इंट्री Entry हुई यह यात्रा गुटबाजी व शक्ति प्रदर्शन में परिवर्तित हो गई मानो ऐसा लग रहा था मंत्री तुलसी सिलावट सरकार की योजनाओं की बखान करने नहीं बल्कि टिकट के पर्यवेक्षक Observer बन कर आए हो शिकारपुरा थाना के पास दिवंगत Nandkumar Singh Chouhan सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के पुत्र Harshvardhan Singh Chouhan हर्षवर्धन सिंह चौहान के समर्थकों ने उनके पक्ष में जमकर नारेबाजी की और नंदु भैय्या नंदु भैय्या के नारे लगाए इस शक्ति प्रदर्शन में काफी देर तक यातायात बाधित रहा
पोस्टर से एक दूसरे नेताओं की तस्वीर गायब
जन आशीर्वाद यात्रा के बुरहानपुर में आने से एक दिन पूर्व शहर में बीजेपी नेताओं के बीच जमकर पोस्टर वार Poster War हुआ पहले पोस्टर प्रतिस्पर्धा हुई जन आशीर्वाद यात्रा मार्ग पर बीजेपी के अलग अलग गुटो के नेता समर्थकों ने अपने अपने नेताओं के स्वागत पोस्टर लगाए समर्थकों ने अपने विरोधी गुट के नेताओं की तस्वीर अपने पोस्टर में नहीं लगाए साथ ही बडे बडे पोस्टर लगाने की भी देर रात तक स्पर्धा चली जो नगर में अब चर्चा का विषय बनी हुई है
कांग्रेस की जनआक्रोश रैली Janakrosh Rally का इंतजार
गौरतलब है बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के जवाब में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जन आक्रोश यात्रा निकालने का एलान किया है अब सबकी निगाहे टिकी हुई है कि क्या कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा भी बीजेपी सरकार की विफलता बताने की बजाए गुटबाजी व शक्ति प्रदर्शन की भेंट न चढ जाए वैसे भी कांग्रेस में जमकर गुटबाजी चल रही है जब से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष Rinku Taak रिंकू टाक बने है तब से पूर्व जिलाध्यक्ष Ajay Singh Raghuwanshi अजय सिंह रघुवंशी के समर्थकों ने रिंकू टांक से किनारा कर लिया है कई महीनों से यह देखने में आ रहा है दोनों गुट अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे है दोनों ही एक दूसरे के कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो रहे है पोस्टरों में भी विरोधी गुट के नेताओं की तस्वीरें नदारद रहती है