बुरहानपुर के शनवारा स्थित सब्जी नीलामी मंडी में मंगलवार सुबह चोरी की एक घटना सामने आई। मंडी में सब्जी व्यापारी का नकदी से भरा बैग चुराने की वारदात हुई, जिसमें करीब 60 से 70 हजार रुपये थे। घटना का पूरा वाकया व्यापारी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ, जबकि मंडी के सीसीटीवी में युवक स्पष्ट नजर नहीं आया।
**घटना का विवरण**
हर दिन की तरह सुबह 5:30 बजे शनवारा मंडी में सब्जियों और फलों की नीलामी शुरू हुई। सुबह 7:40 बजे एक सब्जी व्यापारी माल बेचने में व्यस्त था, तभी दो संदिग्ध युवक वहां पहुंचे और उसके आसपास मंडराने लगे।
पहले प्रयास में एक युवक ने व्यापारी का बैग उठाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा। उसने दोबारा मौका देखकर व्यापारी की नजर हटते ही बैग उठाया और उसे अपनी जैकेट में छुपाकर भाग गया। व्यापारी को चोरी का पता काफी देर बाद चला।
**पुलिस में शिकायत**
घटना के बाद व्यापारी ने कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। व्यापारी के अनुसार, बैग में लगभग 60 से 70 हजार रुपये थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।
**मंडी में सुरक्षा पर सवाल**
शनवारा मंडी में रोजाना सैकड़ों व्यापारी और ग्राहक माल खरीदने-बेचने आते हैं। इतनी भीड़भाड़ वाली जगह पर इस तरह की चोरी ने मंडी में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
**व्यापारी वर्ग में आक्रोश**
इस घटना के बाद व्यापारी वर्ग में आक्रोश है। उनका कहना है कि मंडी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जानी चाहिए और पुलिस को चोरों को जल्द गिरफ्तार करना चाहिए।