leopard roaming:बुरहानपुर। बुरहानपुर के नेपानगर में आए दिन तेंदूआ दिखाई देने का दावा किया जा रहा है दो दिन पहले दिन के समय सडक किनारे तेंदूआ दिखाई दिया जिसको देखकर यहां से गुजर रहे युवकों ने तेंदूए का अपने मोबाईल में वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया इसके बाद शनिवार शाम ऐसा बताया जा रहा है नेपा मिल नर्सरी की दीवार पर तेंदूआ बैठा नजर आया आहट आने पर नेपा मिल के कर्मचारियों ने कार में बैठ कर टॉर्च मारी तो उन्हें दीवार पर तेंदूआ बैठे दिखाई दिया कर्मचारियों ने तेंदूए का वीडियो बनाया और वहां से हट गए और अपने आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी अफसरों ने वन विभाग को भी सूचना दी वन विभाग ने अफसर कर्मचारियों को अलर्ट रहने को कहा है कर्मचारियों व्दारा बनाया गया वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है इसके बाद नेपानगर में नागरिकों में काफी दहशत है नेपानगर के सोशल मीडिया ग्रुपों में लोगो से टहलने हरियाली के पास अंधेरे में ना जाने की अपील की जा रही है इधर वन विभाग तेंदूए को पकड कर सुरक्षित जंगल में छोडने के लिए रणनीति तैयार कर रहा है
यह कोई पहली बार नहीं तेंदूआ दिखा
गौरतलब है नेपानगर स्थित अखबारी कागज कारखाना नेपा लिमिटेड वन क्षेत्र से लगा हुआ है लिहाजा मिल परिसर में वन्यजीवो का आना आम सा है इससे पहले भी नेपा लिमिटेड की रेलवे साइडिंग पर भी तेंदूआ दिखाई दिया था अब देखना यह है कि वन विभाग के एक्सपर्ट इस तेंदूए को पकड कर किस तरह उसे सुरक्षित जंगल क्षेत्र में छोडते है