खबर क्या है ?
khandwanewsरील बनाने के एक शौकीन नाबालिग को मालगाडी के ऊपर चढ कर रील बनाना महंगा पड गया रील बनाने के दौरान बालक हाईटेंशन लाईन के संपर्क में आ गया और करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया शादी समारोह में शामिल होने आए बालक की यह हालात देखकर परिजनों के होश फाख्ता हो गए तुरंत इलाज के लिए बालक को अस्पताल लाया गया
कहां का है मामला
यह मामला खंडवा के घासपुरा क्षेत्र का है जहां खरगोन से शादी समारोह में शामिल होने बालक अपने परिवार के साथ खंडवा आया हुआ था बालक शादी समारोह में भोजन बनाने के बाद मालगोदाम पहुंचा जहां मालगाडी खडी थी बालक रील बनाने या सेल्फी लेने मालगाडी के डिब्बे पर चढा इस दौरान हाईटेंशन लाईन के संपर्क में आने से बालक को जोरदार झटका लगा जिससे वह झुलस कर नीचे गिर गया
बालक स्थिति कैसी है
बालक के घायल होने के बाद उसे तुरंत खंडवा जिला अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे इंदौर के एमवाय अस्पताल में रेफर कर दिया



