– कांग्रेस के युवा नेता हर्षित ठाकुर ने कहा राहुल जी ने संविधान पढा होगा तभी तो संविधान की रक्षा की बात कह रहे है उन्हें सलाह की जरूरत नहीं
indorenews,बुरहानपुर (पॉलिटिकल रिपोर्टर) आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर बीजेपी पूरे देश में संविधान हत्या दिवस के रूप में मना रही है इस कार्यक्रम में शामिल होने indore mayor इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव बुरहानपुर पहुंचे पत्रकारो से चर्चा करते हुए इंदौर महापौर ने कहा देश से अंग्रेज तो चले गए लेकिन अंग्रेजी मानसिकता वाले लोग छोड गए उन्होंने कहा आपातकाल मीडिया के इतिहास में भी सबसे काला अध्याय है आपातकाल में शासन की तारिफ लिखो, तारिफ ना लिखो या कुछ भी ना लिखो हर सूरत में तत्कालीन सरकार ने पत्रकारों को जेल में डाल दिया था पुष्य मित्र भार्गव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा आपातकाल congress कांग्रेस की आदत हो गई है
indore महापौर की राहुल गांधी को सलाह
कार्यक्रम के दौरान आयोजित पत्रकार वार्ता में इंदौर महापौर पुष्प मित्र भार्गव ने कांग्रेस नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी rahulgandhi व्दारा देश में घूमघूम कर संविधान की लाल डायरी दिखाकर यह कहा जा रहा है कि संविधान खतरे में है इस पर उन्होने राहुल गांधी को यह सलाह दी कि वह संविधान में लिखी चार लाईन पढे उन्होने कहा ऐसा लगता है राहुल गांधी ने संविधान पढा नहीं अगर पढा है तो उन्होने संविधान को समझा नहीं अगर समझा होता तो यह कभी नहीं कहते के संविधान खतरे में है उन्होंने कहा संविधान तो कांग्रेस की शासन काल में खतरे में था तभी तो इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाया था
राहुल गांधी विदेश से पढे लिखे उन्हें सलाह की जरूरत नहीं
इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव व्दारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संविधान की चार लाईनें पढने की सलाह देने पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष युवा नेता हर्षित ठाकुर ने कहा राहुल गांधी ने विदेश से पढाई की है उन्होने पूरा संविधान पढा होगा तभी तो संविधान की रक्षा की बात कह रहे है राहुल गांधी एक बडे नेता है उन्हें किसी की सलाह की जरूरत नहीं है उन्होने बीजेपी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा आप इतना ही संविधान का सम्मान करते हो तो देश को संविधान के हिसाब से क्यों नहीं चला रहे हो