Gayatri Pariwar News : गायत्री परिवार के स्वास्थ्य आंदोलन के तहत प्राकृतिक रंगों की होली का आयोजन
Holi Celebrationबुरहानपुर(बिजनेस न्यूज)महानगरो की तर्ज पर अब बुरहानपुर जैसे छोटे शहर में भी होली सेलेब्रेशन के आयोजन होना शुरू हो गए है सोमवार को धुलेडी के खास मौके पर शहर के करीब 8 किलोमीटर दूर दर्यापुर स्थित ब्लु वेव्स वॉटर पार्क में मौज मस्ती के लिए विशेष आयोजन रखा गया है जिसका नाम दिया गया है मस्ती की पिचकारी इसमें बुरहानपुर शहरवासियों के लिए अपने परिवार मित्रों के साथ होली की मस्ती करने का आयोजन किया गया है 25 मार्च सोमवार को अमरावती रोड दर्यापुर स्थित ब्लु वेव्स वॉटर पार्क में यह आयोजन किया गया है सुबह 10 बजे से 4 बजे तक आयोजित इस मस्ती की पिचकारी में 500 रूपए प्रवेश शुल्क रखा गया है टीम ऋषि और ब्लु वेव्स एक्वा पार्क व्दारा यह आयोजन नागरिकों की खास मांग पर रखा गया है मिली जानकारी के अनुसार मस्ती की पिचकारी के इस आयोजन में ढोल संगीत, कलाकारों व्दारा डांस परफॉर्मेंस, मॉक टेल फुड झोन, पारिवारिक गेम्स, एडवन्चर्स पार्क, वॉटर पार्क की सुविधा होगी जुनेजा कैटरिंग व्दारा इंदौर फुड झोन का भी आयोजन रहेगा अगर आप भी बुरहानपुर शहर के इस होली स्पेशल आयोजन में शामिल होना चाहते है तो पास के लिए मोबाईल नंबर 8319915796 और 9179734777 पर कॉल कर संपर्क कर सकते है जानकारी के अनुसार इस आयोजन में सीट लिमिटेड है
Rangotsav 2024 : शहर के बीचोबीच श्रीकृष्ण मंगल परिसर में रंग उत्सव 2024 का आयोजन 25 मार्च सोमवार को
नोट – यह जानकारी शहर में लगे होर्डिंग्स के अनुसार आप तक पहुंचाई जा रही है
इसी तरह की बिजनेस कवरेज के लिए संपर्क करें 9425343463