– नेपा लिमिटेड को ई कचरा मुक्त बनाने का लिया गया संकल्प
E Waste Managment बुरहानपुर (शारिक अख्तर दुररानी) आज के इस आधुनिक और सूचना प्रौद्योगिकी के युग में ई कचरा E waste एक बडी समस्या बनता जा रहा है ई कचरे के प्रबंधन को लेकर हर संस्थान स्तर पर चिंता की जा रही है बुरहानपुर Burhanpur जिले में स्थित एशिया की सबसे बडी अखबारी कागज का कारखाना रहे Nepa limited नेपा लिमिटेड में भी ई कचरा प्रबंधन पर कार्यशाला Work Shop का आयोजन किया गया
इस कार्यशाला में ई कचरा प्रबंधन पर कार्ययोजना और प्रशिक्षण आयोजित किया गया
केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय की पेपर मिल नेपा लिमिटेड के प्रशासनिक भवन स्थित आईटी विभाग में ई-अपशिष्ट प्रबंधन पर कार्ययोजना और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सहायक प्रबंधक आईटी विजय भामरे ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के तेजी से उन्नयन के कारण ई-कचरा बढ़ रहा है, जिसके लिए बेहतर प्रबंधन और पुनर्चक्रण की आवश्यकता है। कार्यक्रम में उपस्थित स्टाफ को संबोधित करते हुए भामरे ने कहा कि ई-कचरा पर्यावरण के लिए बड़ा खतरा है और इसके उचित निस्तारण के लिए हमें जागरूक रहना होगा। हमारा उद्देश्य नेपा लिमिटेड को ई-कचरा मुक्त बनाना है और इसके लिए हम सभी कर्मचारियों का सहयोग चाहते हैं।
सीएमडी राकेश कुमार चोखानी के मार्गदर्शन में नेपा लिमिटेड में 16 अगस्त से 31 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ई-कचरे के व्यवस्थित निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।नेपा लिमिटेड का प्रत्येक अफसर कर्मचारी स्वच्छता पखवाड़ा के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु और संस्थान को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस दौरान, संस्थान के विभिन्न विभागों और कार्यालयों से अनुपयोगी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और सामान इत्यादि अपशिष्ट आईटी विभाग में संग्रहित किए जा रहे हैं, ताकि अनुपयुक्त ई-कचरे का समुचित निपटान किया जा सके।
इस दौरान, संस्थान के विभिन्न विभागों और कार्यालयों से अनुपयोगी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और सामान इत्यादि अपशिष्ट आईटी विभाग में संग्रहित किए जा रहे हैं, ताकि अनुपयुक्त ई-कचरे का समुचित निपटान किया जा सके।
कार्यक्रम में उप प्रबंधक वित्त सीएन वर्मा, सहायक अधिकारी आईटी आभा महतो, मुकेश चौहान, मोहम्मद इलियास सिद्दीकी, सुषमा गौर, सौम्या श्रोत्रीय, मीना श्रीवास्तव, रीतिका भमोरे, माधुरी धामन्देकर, कनक गुरव उपस्थित थे।
यह जानकारी नेपा लिमिटेड के जनसंपर्क अधिकारी संदीप ठाकुरे ने दी