Dtp printing newsबुरहानपुर। जल्द ही लग्न सरा और मंगल परिणय शादी ब्याह का सीजन शुरू होने वाला है साथ ही नीत नई व्यवसायिक गतिविधियां भी शुरू होने वाली है लोकतंत्र का महापर्व विधानसभा चुनाव 2023 भी अनकरीब होने वाला है इन सब कामों में हमे प्रिटिंग प्रेस और ग्राफिक्स सेंटर की आवश्यकता होती है शनवारा मस्जिद कॉम्पलेक्स पूराना एसबीआई की गली में स्थित है जीनियर प्रिटिंग प्रेस एवं ग्राफिक्स सेंटर जहां पर आप की उक्त तमाम आवश्यकताओं की पूर्ति होगी संचालक शेख इफ्तेखार ने बताया हमारे यहां कम्यूटर व्दारा सभी तरह के शादी के निमंत्रण कार्ड पत्रिका विजिटिंग कार्ड लेटर हैड, हैंड बिल, फ्लैक्स बैनर की डिजाईन की जाती है साथ ही शादी के कार्ड, वीजिटिंग कार्ड्स, बिल बुक लैटर हैड की ऑफसेट और स्क्रीन प्रिटिंग उचित दामों की की जाती है
जानिए यहां मिलेगी किफायती दामों में राईटिंग स्टेशनरी क्लिक कीजिए
साथ ही रोजाना के कार्यालीन उपयोग में लगने वाली रबर स्टैंप भी तैयार की जाती है संस्थान का खुलने का समय सुबह 10 से शाम 6 बजे तक का है
इसके अलावा डीटीपी वर्क भी किया जाता है जिसमें हिंदी अंग्रेजी टाईपिंग शामिल है जल्द ही सेवाओ का विस्तार करते हुए हमारे ऑन लाईन के काम भी किए जाएंगे संचालक इफ्तेखार ने एक बार सेवा का अवसर देने की नागरिकों से अपील की है