Doctor Newsबुरहानपुर (शारिक अख्तर दुररानी)बुरहानपुर के जिला अस्पताल में बुधवार को शाहपुर थाना के आए एक पुलिस आरक्षक जो कि दो लोगो का मेडिकल कराने आया था इसको लेकर ड्यूटी डॉक्टर और पुलिस आरक्षक के बीच विवाद हो गया विवाद इतना बढा कि ड्यूटी डॉक्टर रघुवीर सिंह ने पुलिस आरक्षक दीपक कदम पर दादागिरी करने का आरोप लगा दिया उधर पुलिस आरक्षक ने कहा डॉक्टर से वह शिष्टाचार से बात कर रहे थे लेकिन उलट डॉक्टर उनसे तु तुकारे से बात कर रहे थे बल्कि उनके टीआई को भी बुरा भला कह रहे थे मामले में जिला अस्पताल प्रबंधन ने दखल दिया जिला अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर रघुवीर सिंह ने पुलिस आरक्षक पर दादागीरी करने का आरोप लगाया
जिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ रघुवीर के व्दारा पुलिस आरक्षक से बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है
बुरहानपुर जिला अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ रघुवीर सिंह के व्दारा एमएलसी कराने आए पुलिस आरक्षक से बदसलूकी करना उन्हें महंगा पड गया डॉक्टर के व्दारा पुलिस आरक्षक से बदसलूकी करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था जिसके बाद जिला अस्पताल के सिविल सर्जन प्रदीप मोसेस ने पहले डॉक्टर रघुवीर से 24 घंटे में नोटिस जारी कर जवाब मांगा उसके बाद कलेक्टर के आदेश पर सीएमएचओ ने उन्हें गुलाई गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अटैच कर दिया है
———————————————————————————————————
जिला अस्पताल में पुलिस आरक्षक ड्यूटी डॉक्टर के बीच विवाद के वीडियो के सूपर्स
पुलिस आरक्षक – सर आप एमएलसी नहीं करेंगे मैं कलेक्टर साहब को फोन लगा दूं
ड्यूटी डॉक्टर – बिलकुल लगा दें फोन दादागिरी से नहीं करूंगा
पुलिस आरक्षक – सर मैं दादागिरी नहीं सर सर करके बात कर रहां हुं
ड्यूटी डॉक्टर – दादागिरी से नहीं करूंगा तु सस्पेंड करा दे मैं रेडी हुं कोई फर्क नहीं पडता मुझे नौकरी रखी यह जुते की नोंक पे, उसके लिए नहीं करता मैं शौक के लिए नौकरी करता हुं समझ गया तुझे जो करना है तु कर लें
पुलिस आरक्षक – सर तु तु करके बात कर रहे है आप मुझ से
ड्यूटी डॉक्टर – बोला ना नौकरी मैं शौक के लिए करता हुं मैं पुलिस वाला नहीं हुं जो नौकरी छूट जाए तो कुछ कर नहीं पाऊ इससे दस गुना कमा सकता हुं कही भी बैठ के
पुलिस आरक्षक – सर मैं सरकारी काम से आया हुं सर
ड्यूटी डॉक्टर – नही कर रहा हुं तो दादागिरी दिखा रहा हैं मुझे
पुलिस आरक्षक – क्या दादागिरी सर मैं तो आप को आप सर करके बात कर रहा हुं
ड्यूटी डॉक्टर – ला टीआई से बात करा
पुलिस आरक्षक – किससे
ड्यूटी डॉक्टर – टीआई से बात करा
पुलिस आरक्षक – टीआई सर
ड्यूटी डॉक्टर – करा
पुलिस आरक्षक – टीआई सर बोल दो सर
ड्यूटी डॉक्टर – मैं सेकंड क्लास ऑफिसर तेरा टीआई थर्ड क्लास है … समझ में आ गया
पुलिस आरक्षक – सर मैं आप करके बात कर रहा हुं
ड्यूटी डॉक्टर – तु बोल रहा है टीआई सर मेरे लिए सर नहीं है मै गजेटेड ऑफिसर सेकंड क्लास मेरे लिए सर नहीं है
पुलिस आरक्षक – सर आप भी सिविलियन के लिए बैठे हो मैं भी सिविलियन के लिए
ड्यूटी डॉक्टर – पहले अपने टीआई से पूछ ले एक बार तु यह सिखाएगा कि टीआई को सर करके बोलो एक बार पूछ जा के
पुलिस आरक्षक – सर मैं तो आपकी रिस्पेक्ट कर रहा हुं सर मैने आपको कुछ बोला हो तो बताओ
ड्यूटी डॉक्टर – तु यह धमकी देर हा है कि कलेक्टर को कर दू फोन तो कर दे फोन
पुलिस आरक्षक – मैंने यह कहा कि कलेक्टर साहब को फोन
ड्यूटी डॉक्टर – कर दे फोन सस्पेंड करा दे मैं नहीं करंगा काम तु कर दें जा मैं इसी के लिए बैठा हुं
पुलिस आरक्षक – सर में यूनिफार्म में आपको सर सर कह रहा हुं
ड्यूटी डॉक्टर -मैं तो चाह रहा हुं तु ट्रांस्फर करा दे मेरा मैं इसी के लिए बैठा हुं
पुलिस आरक्षक – ठीक है सर कोई दिक्कत नहीं