– जिला कार्यकारिणी का किया ऐलान
– बुरहानपुर व नेपानगर विधासभा अध्यक्षों के नामों का किया ऐलान
Burhanpur Politics News बुरहानपुर- बुरहानपुर में बहन मायावती Mayawati की बहुजन समाज पार्टी BSP Party धीरे धीरे अपनी सियासी जमीन मजबूत कर रही है हाल ही में एससी एसटी आरक्षण वर्गीकरण के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ बुलाए गए भारत बंद में बुरहानपुर में बहुजन समाज पार्टी ने काफी सक्रीयता दिखाई थी अब पार्टी ने अपनी और सक्रीयता बढाने के लिए अपनी जिला कार्यकारिणी और बुरहानपुर व नेपानगर विधानसभा ईकाइ अध्यक्षों का ऐलान कर दिया है
बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद गाढे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया
बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई बुरहानपुर के मुख्य जिला प्रभारी श्री मुन्नालाल तेजी जी की सहमति से जिला प्रभारी सुनिल नायके जी एवं जिला प्रभारी मनोज पवार जी की अनुशंसा पर बहुजन समाज पार्टी जिला बुरहानपुर कार्यकारीणी एवं बुरहानपुर विधान सभा अध्यक्ष व नेपागनर विधान सभा अध्यक्ष का गठन किया गया है। जिला कार्यकारिणी में 1) जिला उपाध्यक्ष – दिलीप कास्डेकर- ग्राम-रंगई खकनार, 2) जिला महासचिव कैलाश वानखेडे ग्राम-टिटगांव 3) जिला सचिव – प्रमोद वाघ ग्राम इच्छापुर, 4) खजांची आसीफ साहब वार्ड 12 एमार्गिद 5) कार्यकारिणी सदस्य शेख अहमद कुरैशी ग्राम मोहद, 6) कार्यकारिणी सदस्य गणेश गाढे ग्राम-खडकोद, को शामिल किया गया है
बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी श्री मुश्ताक साहब – वार्ड लोहारमण्डी, की दी गई है उन्हें बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र बहुजन समाज पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया है
इसी तरह उन्होने बताया पार्टी की नेपानगर विधानसभा क्षेत्र की कमान प्रविण लोढे ग्राम मोहनगढ को अध्यक्ष नियुक्त कर दी गई है एवं सभी पदाधिकारीयों से अपेक्षा है कि वह बहुजन समाज पार्टी के द्वारा दिये गये दिशा एवं निर्देशो के अनुसार महापुरुषों की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने एवं पार्टी को मजबूत कर अनुशासीत रहते हुवे मिशन मुमेंट को गति प्रधान करेगे ऐसी अपेक्षा ।
,