Burhanpur News बुरहानपुर (शारिक अख्तर दुररानी) मप्र का बुरहानपुर जिला जो कि पूरे देश में जल जीवन मिशन Jsl jivan Mission के तहत देश का ऐसा पहला जिला बना जहां हर घर में नल से जल पहुंचाया जा रहा है इस उपलब्धि पर केंद्र सरकार ने बुरहानपुर कलेक्टर को पुरस्कृत भी किया है Ias bhavya Mittal कलेक्टर भव्या मित्तल को केंद्र सरकार से पुरस्कार के रूप में 12 लाख रूपए से अधिक राशी प्राप्त हुई थी जिसका उपयोगDm Burhanpur कलेक्टर को अपने विवेक से विकास कार्य में खर्च करने की स्वतंत्रता थी इस पर कलेक्टर भव्या मित्तल ने कलेक्टर कार्यालय परिसर में सरकारी अफसर कर्मचारियो, कलेक्टर दफ्तर में दूर दूर से आने वाले नागरिकों की सुविधा के लिए सर्वसुविधा युक्त कैंटिन शुरू करने का निर्णय लिया यह कैंटिन बनकर तैयार हुई
इस कैंटिन का नाम कलेक्टोरेट कैंटिन दिया गया है जिसका शुभारंभ बुरहानपुर जिला न्यायालय की जिला न्यायाधीश
श्रीमती अशिता श्रीवास्तव के हाथो कराया गया अतिथियों ने यह उम्मीद जताई यह कैंटीन कार्यालय कर्मचारियों, अधिकारियों और आगंतुकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से बनाई गई है। अतिथियों ने कैंटीन भवन की आधुनिक संरचना और सुव्यवस्थित व्यवस्था की सराहना की।
कलेक्टर भव्या मित्तल ने कहा यह कैंटिन सरकारी दफ्तरों के अफसरों कर्मचारियों और यहां आने वाले आम नागरिकों को बेहतर माहौल और गुणवत्तापूर्ण सेवाए प्रदान करेंगी कलेक्टर ने इस उपलब्धितों अपनी टीम को समर्पित किया
बुरहानपुर कलेक्टर कार्यालय परिसर में शुरू हुई कलेक्टोरेट कैफे कैंटिन में आम नागरिकों सरकारी अफसर कर्मचारियों को किफायती दामों में खाद्य सामग्री ना केवल स्वच्छ होगी बल्कि आरामदायक माहौल में परोसी जाएंगी
कलेक्टोरेट कैफे कैंटिन शुरू हो जाने से कलेक्टर दफ्तर के अलावा एक दर्जन से अधिक सरकारी दफ्तरों को भी इसका लाभ मिलेगा
———————-