http://Burhanpur Breaking News : नगर निगम को आर्थित आत्मनिर्भर बनाने की सरकार की तैयारी
Burhanpur Newsबुरहानपुर(स्पेशल रिपोर्टर)बुरहानपुर शहर से सटे ग्रामीण इलाकों में भूमाफियाओं ने अवैध कॉलोनी का मकडजाल बिछा दिया है अवैध कॉलोनियों में प्लाट लेकर अपने मकान बनाकर मूलभूत सुविधाओं से वंचित हजारों नागरिक ठगी के शिकार हो रहे है पीडित नागरिक हर सप्ताह कलेक्टर दफ्तर में आयोजित जनसुनवाई में अपनी फरियाद लेकर पहुंच रहे है समाजसेवियों ने जिला प्रशासन से प्रदेश के अन्य जिलो की तरह बुरहानपुर में भी पृथक से कॉलोनी सेल बनाकर ऐसी शिकायतों का फास्ट ट्रेक मोड में निराकरण करने की मांग की है उधर कलेक्टर भव्या मित्तल आने वाले दो महीनों में अवैध कॉलोनियों को लेकर मिल रही शिकायतों को तेज गति से निराकृत करने की बात कह रही है
खबर की वीडियो न्यूज देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
बुरहानपुर में शहरी क्षेत्र से लगे ग्रामीण क्षेत्रो में भूमाफियाओ ने कुकुरमुक्ते की तरह कृषि भूमि पर बिना किसी सक्षम अफसर की अनुमति के कॉलोनिया विकसित कर दी है इऩ अवैध कॉलोनियों में लोगो ने बडी संख्या में अपने अपने मकान बना लिए है लेकिन कॉलोनाईजरो व्दारा मूलभूत सुविधाए देने के वादाखिलाफी के चलते हजारों लोग परेशान है अवैध कॉलोनियों में रहने वालो लोगो को महंगी बिजली मिल रही है साथ ही पीने का पानी, साफ सफाई जैसी समस्याओ से जुझना पड रहा है पीडित नागरिक बडी संख्या में कलेक्टर दफ्तर पहुंचकर अपनी पीडा बयान कर रहे है।
शहर के समाजसेवी ठाकुर प्रियांक सिंह ठाकुर ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मप्र के अन्य जिलों की तरह बुरहानपुर में भी अलग से कॉलोनी सेल गठित किया जाए और इस सेल में इस तरह की शिकायतों का त्वरित निराकरण करने की व्यवस्था की जाए
http://PM Narendra Modi :पीएम नरेंद्र मोदी के फरमान का असर, सांसद ज्ञानेश्वर पाटील के बाद बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनीस इलाज कराने पहुंची जिला अस्पताल
बुरहानपुर की कलेक्टर भव्या मित्तल ने माना अवैध कॉलोनी व अवैध कॉलोनाईजरों के खिलाफ शिकायत सीएम हेल्प लाईन व जनसुनवाई में आ रही है अवैध कॉलोनियों के खिलाफ तेज गति से कार्यवाही की जा रही है जिसका असर आने वाले 2 महीने में अवैध कॉलोनी के खिलाफ शिकायतों का तेज गति से निराकरण होता दिखाई देगा जिला प्रशासन ने कुछ कॉलोनाईजरों पर एफआईआर की है कुछ पर एफआईआर की तैयारी चल रही है कलेक्टर कोर्ट में भी जिन कॉलोनाईजरों ने लोगो के मकान बनने के बाद भी सुविधाए नहीं दी उन्हें नागरिकों के लिए मूलूभूत सुविधाए मुहैया कराने के आदेश दिये जा रहे है और जो कॉलोनाईजर भाग चुके है ऐसी कॉलोनियों में नागरिकों को सोसायटी बनाकर राशी का चंदा करके सुविधाए मुहैया कराने के लिए प्रेरीत किया जा रहा है