burhanpur imp newsबुरहानपुर। बुरहानपुर में मिशन 2023 यानी विधानसभा चुनाव के पहले शुगर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है जिले की एक मात्र सहकारी क्षेत्र की शुगर मिल नवलसिंह सहकारी शक्कर कारखाना के बडी संख्या में अंशधारी किसान आज कलेक्टर दफ्तर पहुंचे इन अंशधारी किसानों ने कलेक्टर भव्या मित्तल के नाम संयुक्त कलेक्टर अशोक कुमार जाधव को ज्ञापन दिया इस ज्ञापन में इस बात का विशेष उल्लेख किया गया कि सभी किसान गन्ना उत्पादक किसान के साथ साथ शुगर मिल के अंशधारी किसान भी है
किसानों ने ज्ञापन में बताया एमपी हाईकोर्ट जबलपुर के आदेश 19 जुलाई 2023 के अनुसार मप्र राज्य सहकारी निर्वाचऩ प्राधिकारी भोपाल की ओर से सहकारी कारखाने का निर्वाचन कार्यक्रम तय किया गया है जिसके तहत 17 अगस्त को नामांकन पत्रों सूची का प्रकाशन नामांकन पत्रों की जांच, 18 अगस्त को नामांकन पत्रों की वापसी, चुनाव लडने वाले उम्मीदवारो की सूची का प्रकाश और चुनाव चिन्हो का आवंटन, 23 अगस्त को संस्था के व्यक्तिगत सदस्यों की बैठक में मतदान और मतगणना की तिथि निर्धारित हुआ था
3 अगस्त को मप्र राज्य सहकारी निर्वाचऩ प्राधिकारी भोपाल ने सहायक आयुक्त सहकारिता प्रभारी उपायुक्त बुरहानपुर अजय बिलोदिया को रिटर्निंग अफसर नियुक्त किया है। किसान मुरलीधर महाजन ने बताया हम कारखाना गए तो बताया गया रिटर्निंग अफसर अजय पाल सिंह बिलोदिया 3-4 दिन से कही बाहर गए हुए है ऐसा तब होे रहा है जब चुनाव की प्रक्रिया शुरू है इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए
इसी कारण से निष्पक्ष मतदान की मांग की जा रही है। इस दौरान किसान आदित्यवीर सिंह, जय प्रकाश पाटीदार, कैलाश भिकाजी पाटिल, देवेश्वर सिंह, विश्वनाथ पाटिल, नरेंद्र कुमार पटेल, नवीन कुमार पाटीदार, मनोज श्रवणदास, महेश फुलचंद पटेल, डॉ. नारायण पाटिल, ताराचंद राजाराम महाजन, मनोहर गिरधर नागर सहित अन्य किसान मौजूद थे।
क्या चाहते है गन्ना उत्पादक व कारखाना के अंशधारी किसान
सभी किसान कारखाने में निष्पक्षता से चुनाव चाहते है किसान मुरलीधर महाजन शाहपुर, नरेंद्र पटेल आदि ने कहा कि किसानों की ओर से निर्वाचन निष्पक्षता से किए जाने की मांग की जा रही है। कारखाना के चुनाव की प्रक्रिया चालू हो गई है। किसान चाहते हैं कि किसानों का नियमों का पालन होते हुए प्रक्रिया पूरी हो
जानिए किस युवा अल्पसंख्यक नेता ने बुरहानपुर से की टिकट की दावेदारी