4 हजार 803 लाभार्थियों को औषधि ‘‘मलेरिया ऑफ 200‘‘ का वितरण
Burhanpur Health Newsबुरहानपुर/18 जुलाई, 2024/- संचालनालय आयुष विभाग भोपाल मध्यप्रदेश शासन से प्राप्त आदेशानुसार मलेरिया रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। जिले में कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार बारिश के मौसम के दौरान वर्षाजनित रोग मलेरिया की रोकथाम के लिए अभियान अंतर्गत घर-घर जाकर औषधि ‘‘मलेरिया ऑफ 200‘‘ का वितरण किया जा रहा है।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. कविता गढ़वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, यह अभियान दो चरणों में संचालित होगा। प्रथम चरण 18 जुलाई, 25 जुलाई, 1 अगस्त तथा दूसरा चरण 22 अगस्त, 29 अगस्त एवं 5 सितंबर को संचालित रहेगा। इसी श्रृंखला में आज 4 हजार 803 लाभार्थियों को ‘‘मलेरिया ऑफ 200‘‘ दवा का वितरण किया गया। अभियान के सफल आयोजन हेतु डॉ. महेंद्र सिंह सिंगोरिया को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
संक्रामक बीमारियों की होगी ऑनलाईन एंट्री
प्राइवेट चिकित्सकों एवं लैब संचालकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
बुरहानपुर/18 जुलाई, 2024/-कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार गुरुवार को संयुक्त जिला कार्यालय स्थित ई-दक्ष केंद्र मंे लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जिले के निजी अस्पताल के चिकित्सकों, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट एवं संस्था के प्रभारियों को एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) अंतर्गत निजी हॉस्पिटल, लैब या क्लीनिक में आने वाले संक्रामक बीमारियों से ग्रसित मरीजांे की एंड्राइड मोबाईल से ऑनलाईन एंट्री करवाने का प्रशिक्षण दिया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश सिसोदिया ने बताया कि, अभी प्राईवेट हैल्थ सेक्टर से मैन्युअल और सप्ताहिक रिपोर्ट मिल पा रही थी, लेकिन अब दैनिक आधार पर रीयल टाइम, जिओ लोकेशन और मरीज की विस्तार वाली जानकारी सहित ऑनलाईन रिपोर्ट प्राप्त होगी। जिससे महामारी पहचानने एवं नियंत्रण करने मंे आसानी होगी। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 15 निजी संस्थानों के 30 से अधिक प्रतिभागियांे को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि, सभी मौसम आधारित बीमारियां एवं 33 लिस्टेड सभी संक्रामक बीमारियों की रिपोर्ट देना अनिवार्य होगा। रिपोर्ट ना करने पर संबंधित संस्था पर अधिनियम अनुसार गठित टीम द्वारा कार्यवाही की जावेगी। प्रशिक्षण में जिला स्वास्थ्य अधिकारी (महामारी नियंत्रण) डॉ. सुनिल कुमार ने मलेरिया और डेंगू बीमारी के सर्वलेन्स रिपोर्टिंग और रोकथाम की जानकारी दी।
प्रशिक्षण में ऑल इज वेल अस्पताल, एप्पल अस्पताल, मेट्रो अस्पताल, चिरंजीवी अस्पताल, समर्पण अस्पताल, देवशीष अस्पताल, कृष्णा अस्पताल, किरण पैथोलॉजी, जीवन सेवा पैथोलॉजी आदि चिकित्सा संस्थानों के डॉक्टर, फार्मासिस्ट और रिपोर्टिंग पर्सन इत्यादि मौजूद रहे।