– यात्रियों और ऑटो रिक्शा चालकों ने जिला प्रशासन से की किराया सूची लगाने व प्री पेड बूथ स्थापित करने की मांग
Burhanpur Breaking Nowबुरहानपुर(बिजनेस रिपोर्टर)मप्र के ऐतिहासिक व पर्यटन महत्व के शहर बुरहानपुर के रेलवे स्टेशन को केंद्र सरकार ने करोडो रूपए खर्च कर मॉ़डल स्टेशन के रूप में विकसित किया है रोजाना सैंकडो की संख्या में यात्री यहां से आते है लेकिन ऑटो रिक्शा चालकों व्दारा यात्रियों से मनमाफिक किराया वसूल कर उन्हें परेशान करते है अब यात्रियों ने देश के अन्य रेलवे स्टेशनों की तरह ही बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर ऑटो रिक्शा की किराया सूची व प्री पेड स्थापित करने की मांग की है जिला प्रशासन ने जल्द बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर प्री पेड बुथ स्थापित करने का आश्वासन दिया
Mp Police News :सीएम मोहन यादव के आदेश के बाद बुरहानपुर पुलिस हुई प्रो एक्टिव
मप्र के ऐतिहासिक पर्यटकीय और धार्मिक पर्यटन के स्थल बुरहानपुर के रेलवे स्टेशन को केंद्र की मोदी सरकार ने करोडो रूपए खर्च कर इसे मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किया है यहां आने वाले यात्री जब अपने गंतव्य स्थल पहुंचने के लिए ऑटो रिक्शा हायर करते है तो ऑटो चालकों व यात्रियों के बीच किराए को लेकर काफी किचकिच होती है शहर के समाजसेवियों व यात्रियों की शिकायत है बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर ऑटो रिक्शा चालकों व्दारा मन माफिक किराया वसूला जाता है लिहाजा शासन प्रशासन ने अन्य रेलवे स्टेशनों की तरह बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर प्री पेड बुथ और ऑटो रिक्शा का जिला प्रशासन व्दारा निर्धारित किराया सूची को दर्शाया जाना चाहिए
बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे में करीब 200 ऑटो रिक्शा संचालित होते है ऑटो रिक्शा संचालकों का कहना है उनके व्दारा काफी कम किराया वसूल कर यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जाता है अगर प्रीपेड बुथ बनता है और जिला प्रशासन व्दारा निर्धारित किराया सूची दर्शाने वाला बोर्ड लगाया जाता है तो इससे ऑटो चालकों को ही फायदा होगा
जब इस मांग को बुरहानपुर बिजनेस न्यूज ने जिला प्रशासन तक पहुंचाई तो कलेक्टर भव्या मित्तल ने इस मांग और सुझाव का स्वागत करते हुए जल्द ही बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए प्री पेड बुथ स्थापित करने का आश्वासन दिया है