Burhanpur Breaking News :बुरहानपुर। रविवार को ताप्ती नदी में डूबे दो में से एक युवक की लाश मंगलवार शाम को मिली। गोताखोरों ने प्रदीप नायके का शव निकाला। शव को जिला अस्पताल लाया गया। रविवार को सिरसौदा निवासी तीन युवक प्रदीप नायके, अविनाश वानखेड़े और तुषार नायके पाड़े को नहलाने के लिए हथनूर क्षेत्र में ताप्ती नदी पुल के पास पाड़े को नहलाने के लिए गए थे। इस दौरान प्रदीप, अविनाश और तुषार नदी में डूब गए। तैराकों ने तुषार को बचा लिया, लेकिन अविनाश और प्रदीप नहीं मिले। इसके बाद सर्चिंग अभियान चला, लेकिन देर रात तक दो युवक नहीं मिले। मंगलवार की शाम एसडीआरएफ की टीम ने प्रदीप का शव निकाला।
आप नो पार्किंग में वाहन खडे करेंगे परेशान होगे दूसरे चालक
रेलवे में पदस्थ सीनियर सेक्शन इंजीनियर व ट्रेकमेन व्दारा बिना अनुमति 42 टन लोहा बेचने का मामला
– मामले की जांच करने बुरहानपुर पहुंचे आरपीएफ आईजी अजय सादानी
– आरपीएफ आईजी ने कहा मामले में जो भी दोषी होगा उसे बक्शा नहीं जाएगा
बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर पदस्थ सीनियर सेक्शन इंजीनियर और ट्रेकमैन व्दारा बिना टेंडर के 42 टन रेल पटरी का लोहा बेचे जाने का मामला तुल पकडता जा रहा है पूरे मामले की जांच करने मध्य रेल मुंबई के आरपीएफ पुलिस के आईजी अजय सदानी खुद बुरहानपुर पहुंचे और उन्होने मामले की बारिकी से जांच की उन्होने कहा सिस्टम में कहा कमी रह गई उसकी जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसे बक्शा नहीं जाएगा
जानिए नवरात्रि पर्व पर इस हॉस्पीटल ने शुरू की क्या स्कीम
मध्य रेल के भुसावल मंडल के बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर पदस्थ सीनियर सेक्शन इंजीनियर हरेंद्र कुमार और ट्रेकमेन भरत कुमार ने लोहे से बनी पटरियों को रेल गाडियों के सुगम आवागमन के लिए लगाना था उसकी जगह उन्होने अमानत में ख्यानत कर करीब 42 टन लोहे से बनी पटरी को बिना टेंडर के बाले बाले बेच डाला महाराष्ट्र के नागपुर में जब आरोपियों व्दारा बेचा गया लोहा पकडा गया तब आरपीएफ क्राईम ब्रांच भुसावल हरकत में आई और उन्होने बुरहानपुर आरपीएफ की मदद से दोनो आरोपी सीनियर सेक्शन इंजीनियर हरेंद्र कुमार और ट्रेकमैन भरत कुमार को गिरफ्तार किया साथ ही रेलवे का लोहा खऱीदने वाले तीन आरोपियों को भी आरपीएफ ने गिरफ्तार किया और 42 टन लोहा भी बरामद किया
क्या आप कपडे वॉशिंग कराने जा रहे है तो यह जरूर पढे
लेकिन इस तरह की अनियमितता पहली बार होने से मध्य रेल में हडकंप मचा हुआ है लिहाजा पूरे मामले की जांच करने के लिए आरपीएफ के आला अधिकारियों का बुरहानपुर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है
मध्य रेल आरपीएफ के आईजी अजय सादानी ने मीडिया से अनौपचारिक बात करते हुए कहा पूरे मामले में जांच की जार रही है कि सिस्टम में क्या कमी रह गई है मामले में जो भी दोषी होगा उसे बक्शा नहीं जाएगा इस मामले में आरपीएफ की जवाबदेही के सवाल पर उन्होने कहा आरपीएफ ने इस मामले को सक्रीयता से पकडा इसके बाद भी अगर किसी की संलिप्ता होगी तो उसे बक्शा नही जाएगा