Burhanpur Breaking Newsबुरहानपुर (बिजनेस रिपोर्टर) बुरहानपुर बिजनेस न्यूज की खबर का एक बार फिर बडा असर हुआ है रेणुका रोड कृषि उपज मंडी अनाज प्रांगण में कई दिनों से बंद कृषक भोजनालय शुरू हो गया है भोजनालय के शुरू होते ही किसान अब मात्र 5 रूपए में मंडी प्रांगण में ही भरपेट भोजन कर रहे है किसानों ने उनकी आवाज मंडी प्रशासन जिला प्रशासन और शासन तक पहुंचाने के लिए बुरहानपुर बिजनेस न्यूज का धन्यवाद दिया है साथ किसानों ने यह अपेक्षा जताई कि भविष्य में भी बुरहानपुर बिजनेस न्यूज इसी तरह किसानो की समस्या और तकलीफ की आवाज उठाएगा
क्या है मामला
रेणुका रोड स्थित कृषि उपज मंडी अऩाज प्रांगण में शासन व्दारा यहां आने वाले किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए शुध्द पेयजल, नाममात्र के शुल्क पर भरपेट भोजन, छायादार अनाज नीलामी शेड्स, विश्राम गृह आदि जैसी सुविधाए दी गई है लेकिन लंबे समय से यहां कृषक भोजनालय बंद था जिसके कारण यहां आने वाले किसानों को भोजन के लिए मंडी से काफी दूर जाने के लिए मजबूर होना पड रहा था
इस समस्या को लगातार बुरहानपुर बिजनेस न्यूज ने मंडी प्रशासन, जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को बताई इस पर मंडी प्रशासन का तर्क था बार बार टेंडर निकाले जा रहे है लेकिन कोई भी इसमें रूचि नहीं ले रहा है जब यह समस्या तत्कालीन कलेक्टर भव्या मित्तल को बताई गई तो कलेक्टर भव्या मित्तल ने वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए जबतक कृषक भोजनालय के लिए टेंडर नहीं हो जाता तब तक रोजाना मंडी परिसर में दीनदयाल चलित भोजनालय भेजने की व्यवस्था की जिससे मंडी में आने वाले किसानो को अंतरिम राहत मिली आखिरकार मंडी ने टेंडर निकाले और कृषक भोजनालय शुरू हुआ
नीलामी शेड्स में अभी भी है कब्जे
बुरहानपुर बिजनेस न्यूज व्दारा कृषि उपज मंडी के 12 नीलामी शेड्स में लंबे समय से व्यापारियों के अघोषित कब्जे किए हुए अनाज के बोरे की समस्या को भी उठाया जा रहा है इन नीलामी शेड्स में कई अनाज व्यापारियों ने अपने काउंटर लगाकर दफ्तर तक खोल लिए है कई व्यापारी तो इन शेड्स में अपने चार पहिया वाहनों की पार्किंग कर रहे है और तो और इन शेड्स में ट्रेक्टर ट्रॉलिया तक चढा दी जा रही है जबकि ट्रेक्टर ट्रॉली से अनाज लाने के लिए मंडी प्रशासन ने अलग से शेड बनाए है लेकिन मंडी प्रशासन इस समस्या पर संजीदगी से कोई ध्यान नहीं दे रहा है किसानों ने मांग की है कि नीलामी शेड्स को पूरी तरह व्यापारियो के अनाज से भरे बोरो से मुक्त किया जाए