rapeमप्र के रीवा मेंगमले बेच रहा था मुंबई से फरार रेप का आरोपी
खबर क्या है ?
leopard मप्र के दमोह जिले की तेजगढ रेंज की बंशीपुर बीट के जंगल में 24 दिसंबर बुधवार की सुबह व्यस्क तेंदूए का शव मिलने से इलाके में हडकंप मच गया सबसे पहले तेंदूए का शव एक चरवाहे ने देखा उसी ने इसकी सूचना वन विभाग के अफसरों को दी सूचना मिलते ही वन विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और प्रारंभिक जांच शुरू की
विधि विधान किया अंतिम संस्कार
वन विभाग ने तेंदूए के शव का पहले पोस्टमार्टम कराया फिर उसका विभागीय प्रोटोकॉल के मुताबिक तेंदूए के शव का अंतिम संस्कार किया पोस्टमार्टम से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार तेंदूए के शव पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए पोस्टमार्टम में तेंदूए की आंते खाली पाई गई जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि तेंदूए की मौत भूख या कमजोरी या किसी गंभीर बीमारी के कारण हो सकती है वन परिक्षेत्र अधिकारी नीरज पांडे ने बताया हाालंकि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगी




