cybercellalert बुरहानपुर में पुलिस की सायबर सेल की सक्रीयता से एक पीडित के ठगी के एक लाख रूपए खाते में आए रिटर्न
punjabyuth बुरहानपुर (क्राइम रिपोर्टर) बुरहानपुर की खकनार पुलिस ने पंजाब के अमृतसर निवासी एक युवक को तीन हस्तनिर्मित देशी पिस्टल व एक मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया है पकडे गए आरोपी की पहचान पंजाब के अमृतसर के नंगली मोहल्ला फऱीत नगर निवासी संदीप सिंह उम्र 19 साल के रूप में हुई है
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक तुकईथड़ के झिरमिटी फाटे के पास अवैध हथियार लेकर खड़ा है। इसके बाद थाना प्रभारी अभिषेक जाधव ने टीम के साथ घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।
बैग की तलाशी लेने पर तीन पिस्टल बरामद हुए। आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि आरोपित मुख्य तस्कर के लिए पिस्टल खरीदने आया था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
punjabyuth पंजाब का युवक देशी पिस्टल के साथ बुरहानपुर में गिरफ्तार


punjabyuth पंजाब का युवक देशी पिस्टल के साथ बुरहानपुर में गिरफ्तार
cybercellalert बुरहानपुर में पुलिस की सायबर सेल की सक्रीयता से एक पीडित के ठगी के एक लाख रूपए खाते में आए रिटर्न
punjabyuth बुरहानपुर (क्राइम रिपोर्टर) बुरहानपुर की खकनार पुलिस ने पंजाब के अमृतसर निवासी एक युवक को तीन हस्तनिर्मित देशी पिस्टल व एक मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया है पकडे गए आरोपी की पहचान पंजाब के अमृतसर के नंगली मोहल्ला फऱीत नगर निवासी संदीप सिंह उम्र 19 साल के रूप में हुई है
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक तुकईथड़ के झिरमिटी फाटे के पास अवैध हथियार लेकर खड़ा है। इसके बाद थाना प्रभारी अभिषेक जाधव ने टीम के साथ घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।
बैग की तलाशी लेने पर तीन पिस्टल बरामद हुए। आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि आरोपित मुख्य तस्कर के लिए पिस्टल खरीदने आया था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
LEAVE A REPLY
punjabyuth पंजाब का युवक देशी पिस्टल के साथ बुरहानपुर में गिरफ्तार
cybercellalert बुरहानपुर में पुलिस की सायबर सेल की सक्रीयता से एक पीडित के ठगी के एक लाख रूपए खाते में आए रिटर्न
punjabyuth बुरहानपुर (क्राइम रिपोर्टर) बुरहानपुर की खकनार पुलिस ने पंजाब के अमृतसर निवासी एक युवक को तीन हस्तनिर्मित देशी पिस्टल व एक मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया है पकडे गए आरोपी की पहचान पंजाब के अमृतसर के नंगली मोहल्ला फऱीत नगर निवासी संदीप सिंह उम्र 19 साल के रूप में हुई है
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक तुकईथड़ के झिरमिटी फाटे के पास अवैध हथियार लेकर खड़ा है। इसके बाद थाना प्रभारी अभिषेक जाधव ने टीम के साथ घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।
बैग की तलाशी लेने पर तीन पिस्टल बरामद हुए। आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि आरोपित मुख्य तस्कर के लिए पिस्टल खरीदने आया था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
LEAVE A REPLY
punjabyuth पंजाब का युवक देशी पिस्टल के साथ बुरहानपुर में गिरफ्तार
cybercellalert बुरहानपुर में पुलिस की सायबर सेल की सक्रीयता से एक पीडित के ठगी के एक लाख रूपए खाते में आए रिटर्न
punjabyuth बुरहानपुर (क्राइम रिपोर्टर) बुरहानपुर की खकनार पुलिस ने पंजाब के अमृतसर निवासी एक युवक को तीन हस्तनिर्मित देशी पिस्टल व एक मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया है पकडे गए आरोपी की पहचान पंजाब के अमृतसर के नंगली मोहल्ला फऱीत नगर निवासी संदीप सिंह उम्र 19 साल के रूप में हुई है
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक तुकईथड़ के झिरमिटी फाटे के पास अवैध हथियार लेकर खड़ा है। इसके बाद थाना प्रभारी अभिषेक जाधव ने टीम के साथ घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।
बैग की तलाशी लेने पर तीन पिस्टल बरामद हुए। आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि आरोपित मुख्य तस्कर के लिए पिस्टल खरीदने आया था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।


