Burhanpur Breaking Newsबुरहानपुर के लालबाग रोड स्थित द्वारकापुरी कॉलोनी में सफाई के दौरान 100 फीट गहरे कुएं में एक मजदूर के गिरने की दुखद घटना हुई। शनिवार सुबह झाड़ियों की सफाई करते समय यह हादसा हुआ। झाड़ियों से कुआं ढका होने के कारण मजदूर को वह नजर नहीं आया और अचानक से वह नीचे गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही लालबाग थाना पुलिस और एसडीईआरएफ (राज्य आपदा आपातकालीन रेस्क्यू फोर्स) की टीम तेजी से मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य में जुट गई।
सुबह 11 बजे से रेस्क्यू अभियान जारी है। पुलिस के अनुसार, कुआं काफी गहरा होने के साथ-साथ इसमें काफी गाद भी जमा है, जो बचाव कार्य में चुनौती उत्पन्न कर रहा है। इस अभियान में कुशल विशेषज्ञों की टीम लगी है, जो कि सावधानीपूर्वक मजदूर को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है। घटना के समय वहां चार-पांच मजदूर झाड़ियां साफ कर रहे थे, जिनमें नेपानगर और रीवा से आए श्रमिक भी शामिल थे।
मौके पर पुलिस बल, एसडीईआरएफ की टीम और एम्बुलेंस पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात हैं ताकि किसी भी स्थिति में त्वरित चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा सके। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि टीम ने कुएं में गिरे मजदूर की लोकेशन का पता लगाने का प्रयास किया है और जल्द ही मजदूर को सुरक्षित निकालने की उम्मीद जताई है।