Loksabha Election 2024 :खंडवा के रण में होंगे ज्ञानेश्वर पाटील v/s नरेंद्र पटेल
Congress Party बुरहानपुर (ईशल इंडिया न्यूज)खंडवा लोकसभा का कांग्रेस के प्रत्याशी का इंतजार हुआ खत्म बड़वाह विधानसभा के सनावद तहसील निवासी नरेंद्र प्यारेलाल पटेल होंगे कांग्रेस के खंडवा लोकसभा प्रत्याशी नरेंद्र पटेल का राजनीतिक जीवन पिछले 40 वर्षों से छात्र संघ के रूप में शुरुआत हुआ था आपने अपने काका को विधायक और संसद के कार्यकाल में कार्य किया आपके काका जी ताराचंद पटेल विधायक और सांसद रहे पूरा परिवार राजनीतिक परिपेक्ष में कांग्रेस से समर्पित सुभाष यादव ग्रुप से था और यह टिकट भी अरुण यादव की अनुशंसा से नरेंद्र पटेल को मिला है हमने नरेंद्र पटेल से जब चर्चा की तो उन्होंने बताया था कि खंडवा और खरगोन जिला मेरे लिए नया नहीं है मेरा राजनीतिक जीवन इन चारों जिलों के अंदर ही रहा है खरगोन खंडवा बुरहानपुर और बड़वानी जिलों में ही मैं राजनीति की है यहां के सभी बड़े नेता मेरे संपर्क में है और मुझे यह जिम्मेदारी दी है तो कांग्रेस महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जाएगी और चुनाव लड़ेगी नरेंद्र पटेल ने आज शनिवार होने के कारण नगर के खेड़ापति हनुमान मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की हनुमान जी को चोला चढ़ाया और आरती कर प्रार्थना की और अपने विजय के लिए कामना की और यही से उन्होंने अपना चुनाव प्रचार शुरू किया
हमारे संवाददाता चर्चा करते हुए नरेंद्र पटेल ने कहा कांग्रेस पार्टी ने खंडवा लोकसभा का प्रत्याशी बनाकर मेरे व मेरे कार्यकर्ताओं व खंडवा के मतदाताओं पर जो विश्वास किया है इसके लिए मैं अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी को धन्यवाद देना चाहता हुं निश्चित ही मैं खंडवा के मतदाताओं से निवेदन करना चाहता हुं कि कांग्रेस पार्टी है उसे एक बार जिताएंगे तो निश्चित ही जितनी विधानसभाए व जितने गांव है उनका विकास निश्चित होगा जब जब खंडवा और खरगोन में कांग्रेस के सांसद रहे है तब तब इस निमाड के विकास के प्रयास किए गए है क्षेत्र के किसान और गरीब भाई बहनो को हमने ऐसी ऐसी योजनाए दी है खंडवा खरगोन और बडवानी जिले में लोगो को आर्थिक रूप से मजबूत करने व लोगो को शिक्षित करने का प्रयास किया बीजेपी जैसी आर्थिक स्थिति से मजबूत और लगातार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बडी संख्या में बीजेपी में शामिल होने के दौरान खंडवा लोकसभा चुनाव कितनी मजबूती से लडा जाएगा इस सवाल के उत्तर में नरेंद्र पटेल ने कहा कार्यकर्ता एक जुटता से चुनाव लडेंगे लोकसभा का चुनाव काफी बडा चुनाव होता है इसमें कार्यकर्ता ही चुनाव लडते है मै तो केवल कार्यकर्ताओं का नुमाईंदा हुं जो कि उन तक पहुंचने का प्रयास कर रहा हुं अभी लोकसभा चुनाव मे लोकसभा क्षेत्र के सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं का मुझे आशीर्वाद प्राप्त है सभी नेताओं ने मुझे आश्वासन दिया है कि हम आपके साथ है 20 लाख मतदाताओं वाले लोकसभा क्षेत्र में खंडवा और बुरहानपुर जिले में आप नया चेहरा है इसे कैसे भुनाएंगे इस सवाल पर नरेंद्र पटेल ने कहा छात्र जीवन से राजनीति में हुँ मेरी पारिवारिक पृष्ठ भूमि राजनैतिक है बुरहानपुर के पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैय्या मेरे परम मित्र रहे है अरूण यादव और राजनारायण सिंह ने ही मेरा नाम प्रस्तावित किया है
देश में आजादी के बाद जो विकास हुआ वह कांग्रेस की देन है कांग्रेस पा्टी ने जो
पांच योजनाए बनाई है उसे हम जनता के बीच लेकर जाएंगे महंगाई किसानों के एमएसपी गरीबों के लिए सस्ती गैस टंकी काला धन इन मुददों को लेकर जनता के बीच पहुंचकर कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील करेंगे