राजनीति से जुडी यह खबर पहले क्लिक कर जरूर पढे
Balaji :बुरहानपुर-शहर के महाजनपेठ स्थित भगवान श्री बालाजी महाराज की ऐतिहासिक रथयात्रा का शुभारंभ रविवार नवरात्र से होगा। आठ दिनों तक यह यात्रा शहरभर में विविध तय रूटों पर निकाली जाएगी।भगवान श्री बालाजी महाराज रथ पर सवार होकर प्रजा के हाल जानेंगे, वहीं भक्त भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद मांगेंगे।
जानिए यह हॉस्पीटल त्यौहारों में किस तरह देता है योजनाएं पढने के लिए क्लिक करें
पुजारी चंद्रकांत बालाजीवाले ने बताया कि शहर में अति प्राचीन बालाजी का मंदिर महाजनापेठ में स्थित है। करीब 400 साल पूर्व से यहां पर श्री बालाजी रथयात्रा मेला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।मान्यता अनुसार रथयात्रा के पूर्व मुख्य वाहन गरुड़ को स्तभ पर विराजमान किया जाएगा।उसके बाद ही रथयात्रा की शुरुवात होती हैं।ओर हाथी वाहन पर सवार होकर श्री जी नगर भ्रमण पर निकलेगे।
बड़े बालाजी मंदिर संस्थान के आशीष भगत ने बताया इस वर्ष रविवार से यात्रा का शुभारंभ होगा। यात्रा के लिए मंदिर में 45 दिनों से चल रहे रंगरोगन,उत्सव की तैयारियों सहित प्राचीन रथों को संवारने का काम पूरा कर लिया गया है ।सुबह 11 बजे बालाजी महाराज के मुख्य वाहन गरुड़ महाराज को मंदिर परिसर स्थित स्तम्भ पर विराजमान किया जायेगा।रथयात्रा रात्रि 8 बजे मंदिर से निकलकर पांडुमल चौराहा,गांधी चौक,फव्वारा चौक, शनि मंदिर होते हुए रात्रि 10 बजे बापस मंदिर पहुँचेगी।