पहले यह खबर पढने के लिए क्लिक करें
Mr Blue Laundry बुरहानपुर (बिजनेस न्यूज) जिस तरह आधुनिकता के दौर में आज हमारा हर काम करने का तरीका बदला है वैसे ही अब हमारे कपडो की वॉशिंग का तरीका भी पूरी तरह से आधुनिक, हाईटेक और ईको फ्रेंडली हुआ है और शहर में इस काम को करने के लिए अपनी सेवाए देनें के लिए शुरू हुआ है संस्थान मिस्टर ब्लू।
शहर के प्राईम लोकेशन लालबाग स्टेशन रोड होटल श्री माया के सामने सिंधी बस्ती में शुरू हुए संस्थान मिस्टर ब्लू लॉन्ड्री एवं ड्राई क्लिनिंग आपके कपडो की वॉशिंग प्रेस करने का बिल्कुल आधुनिक स्वरूप है
ताजा सियासी हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें
संस्था की संचालक श्रध्दा रोहित वर्मा ने बताया देश की प्रतिष्ठित और तेजी से लोक प्रिय हो रही मिस्टर ब्लु लॉन्ड्री एवं ड्राय क्लिनिंग का बुरहानपुर में यह मप्र पहला आउट लेट शुरू हुआ है उन्होने बताया अबतक आप अपने कपडे घऱ में कास्टिक सोडा डिटर्जंट से धोते चले आ रहे है इन केमिकल के व्दारा कपडो की धुलाई से कपडो की उम्र कम हो जाती है और क्वालिटी पर भी इसका असर होता है अगर कोई अपने कपडो की वॉशिंग बाहर कराता है तो नदी का पानी प्रदूषित होता है समय पर कपडे नहीं मिल पाते लेकिन हमारे संस्थान में हाईजिनिक लॉन्ड्री होने के चलते साफ सुथरे पानी में कपडों की वॉशिंग की जाएगी साथ ही कपडो की वॉशिंग में ईको फ्रेंडली कैमिकल का उपयोग किया जाएगा अमेरीका की अत्याधुनिक वॉशिंग मशीनों के व्दारा कपडो की धुलाई की जाएगी इसके बाद स्ट्रीम प्रेस के जरिए कपडो की प्रेस की जाएंगी
यह खबर भी जरूर पढे यहां क्लिक करें
कंपनी के मौजूद ऑपरेशन हेड मुन्ना कुमार ने बताया हमारे यहां अमेरीका में निर्मित अत्याधुनिक वॉशिंग मशीन और जर्मनी के ईको फ्रेंडली केमिकल के जरिए कपडो की वॉशिंग की जाएगी हमारे ग्राहक अपने कपडो की वॉशिंग कैसे होती है इसका लाईव डेमो भी देख सकते है इस काम को कंपनी व्दारा ट्रेंड स्टाफ व्दारा किया जाएगा मिस्टर ब्लु की फिलहाल भारत में 58 से अधिक आउट लेट्स है मप्र का बुरहानपुर में पहला आउट लेट है और संस्था की लोकप्रियता दिन प्रति दिन बढती जा रही है बुरहानपुर के ग्राहकों के लिए यह सेवा शुरू की गई है ग्राहक स्वंय आउटलेट पर आकर या केवल एक फोन कॉल कर अपने वॉशिंग के कपडे घर पर ही देकर घर पर ही पा सकते है हमारे यहां कपडे, सोफा सेट्स, कारपेट्स, शुज की वॉशिंग और ड्राय क्लिनिंग के लिए नागरिक मोबाईल नंबर 7470699666 और 9555900059 पर एक कॉल करके सेवाए ले सकते है जल्द ही कंपनी का एप्प तैयार हो रहा है जिसके बाद आप एप्प के जरिए भी अपनी सेवाए ले सकते है उन्होने बताया हमारे यहां 48 घंटे से लेकर 72 घंटे में कपडो की वॉशिंग, ड्राय क्लिनिंग की डेडलाईन है
यह है आपके नन्हे मुन्हे बच्चों की के लिए काम की खबर क्लिक करें
शादी विवाह मंगल परिणय के अवसर पर अर्जेंट सेवा
मुन्ना कुमार ने बताया शादी ब्याह या अन्य आयोजनों में कपडो की जल्द से जल्द वॉशिंग प्रेस व ड्राय क्लिनिंग की जरूरत पडती है इसके लिए हमारे व्दारा एक्सप्रेस वॉशिंग व ड्राय क्लिनिंग की सेवाए उपलब्ध रहेगी जिसमें हमारे व्दारा न्यूनतम एक्सट्रा शुल्क पर वॉशिंग और प्रेस 2 घंटे में जबकि ड्राय क्लिनिंग 4 से 6 घंटे में करके दी जाएगी
मिस्टर ब्लू में यह रहेगी सेवाए
संचालक श्रध्दा रोहित वर्मा ने बताया हमारे यहां महिला, पुरूष और बच्चों के कपडे, सोफा सेट, कारपेट्स, कर्टन्स (परदे) और शूज बैग्स की वॉशिंग व ड्राय क्लिनिंग का कार्य किया जाएगा ग्राहक हमारे आउट लेट्स पर आकर या एक फोन कॉल पर फ्री पिक अप एंड ड्राप सेवा के माध्य से हमारी सेवाए ले सकते है