Poly Clinicबुरहानपुर । बीते दो साल से गांधी चौक तांगा स्टैंड के पीछे स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी सेवाए दे रहे संस्थान वी केयर पॉलिक्लिन अब अपने नए पते पर शहर की जनता को अपनी सेवाए देंगे संस्था के संचालक शहबाज खान ने बताया गांधी चौक तांगा स्टैंड के पीछे मरीजों को आने में काफी परेशानी होती थी इसी परेशानी को देखते हुए शहर के शनवारा रोड औलिया मंजिल में वी केयर पॉलिक्लिनक शुरू किया जा रहा है उन्होने बताया हमारे यहां 10 बजे से रात 10 बजे तक एक ही छत के नीचे शिशु रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, जनरल सर्जन, फिजियो थैरेपिस्ट अपनी सेवाए देते हुए आने वाले मरीजों की जांच व परामर्श देंगे संस्थान का मूल उद्देशय किफायती फीस में मरीजों को सुलभ स्वास्थ्य सेवाए मुहैया कराना है उन्होने कहा आने वाले दिनों में हमारे पॉलिक्लिनिक में स्त्री रोग विशेषज्ञ, ह्दय रोग बीपी शुगर जैसे मरीजो की सुविधा के लिए एमडी मेडिसीन डॉक्टर भी अपनी सेवाए देंगे
पॉलिक्लिनिक में आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को बेहतर स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया जाता है हमारा मकसद लोगो को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है जिस काम में हम सफल हुए है आने वाले दिनों में संस्था व्दारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित करने की योजना है दरअसल मर्ज को छुपाना यानी मर्ज को बढाना होता है ऐसे ही लोगो को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के मकसद से संस्था व्दारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाने है साथ ही पॉलिक्लिनिक भी इसी का एक हिस्सा है ताकि मरीज आसानी से शहर के बीचोबीच यहां पहुंचकर अपने मर्ज का इलाज और अनुभवी डॉक्टरों से बेहतर परामर्श हासिल कर सके
अपने बच्चों को रेडिमेड गारमेंट्स दिलाने की सोच रहे तो यहां क्लिक करें