Bar association :बुरहानपुर। जिला अधिवक्ता संघ बुरहानपुर की नई कार्यकारिणी की दो साल के लिए निर्वाचन हेतु शुक्रवार 13 अक्टूबर को मतदान होगा और उसी दिन परिणामों का ऐलान कर दिया जाएगा 14 सदस्यी कार्यकारिणी में से 7 पद पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया है अब 6 पदो के लिए तरीबन 450 मतदाता अधिवक्ता मतदान करेंगे मतदान जिला न्यायालय के अधिवक्ता सभाकक्ष में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक होगा निर्वाचन समिति ने सभी तैयारिया पूरी कर ली है
यह भी है आपके काम की खबर पढने के लिए क्लिक करें
जिला अधिवक्ता संघ के निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता खलील अंसारी उनकी टीम में शामिल अधिवक्ता बीएल प्रजापति, मुख्तार अंसारी और जीतेंद्र वैष्णव ने बताया जिला अधिवक्ता संघ की नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, कोषाध्क्ष, लायब्रेरियन, चार वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पुरूष एक वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य महिला, दो कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पुरूष और एक कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य महिला इस तरह बॉडी का चयन होता है
इसमें से कोषाध्य़क्ष, लायब्रेरियन, चारो वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पुरूष और कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य महिला का निर्वाचन निर्विरोध हो चुका है
अब शुक्रवार को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य महिला 2 कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पुरूष के निर्वाचन के लिए मतदान होगा
एक दिन पूर्व निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता खलील अंसारी की अगुवाई में टीम ने तैयारियों का जायजा लिया मतदान दिवस और मतदान स्थल को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए है
इन का हुआ निर्विरोध निर्वाचन
जिला अधिवक्ता संघ कोषाध्यक्ष पद पर अनिल बिल्लौरे, लायब्रेरियन संदीप शाह, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पुरूष पर जहीर उद्दीन शेख, असलम अंसारी, मंगेश इंगले, रोशन इंगले और कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य महिला के पद पर पायल गुप्ता का निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुआ
यह है चुनाव मैदान में
अध्यक्ष पद के लिए मैदान में दो ही उम्मीदवार है पहला नाम निवृतमान अध्यक्ष यूनूस पटेल और विनय शाह आमने सामने है दोनों ही उम्मीदवारों ने अपने मतदाता अधिवक्ता साथियों से अपने पक्ष में मतदान करने के लिए जनसंपर्क किया है
यह खबर भी जरूर पढे खबर पढने के लिए क्लिक करें
उपाध्यक्ष पद के लिए भी दो उम्मीदवार मैदान में है शब्बीर रावलपिंडीवाला और संजय विजयवर्गीय, सचिव पद के लिए तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में है जीतेंद्र बुग्गीवाला, संतोष देवताले और इदरिस खान इसी प्रकार सहसचिव पद के लिए दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में है पहला हर्षल विस्पुते दूसरे अनूप यादव वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य महिला पद के लिए दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में पहला नाम है रजनी चौहान दूसरा नाम है नसीम शेख इसी प्रकार कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पुरूष दो पद के लिए तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में है जिसमें दिनकर इंगले, सैय्यद इमरान अली और योगेश वैष्णव का नाम शामिल है